हरियाणा

फतेहाबाद: पारदर्शिता व जीरो टोलरेंस नीति के साथ करवाए जा रहे हैं विकास : देवेंद्र बबली

फतेहाबाद, 8 जनवरी। प्रदेश के विकास एवं पंचायत मंत्री देवेंद्र सिंह बबली ने कहा कि गांवों में स्वच्छ पेयजल उपलब्ध करवाने के लिए विशेष रूप से काम किए जा रहे हैं। हर घर शुद्ध जल पहुंचे, इसके लिए पानी की सप्लाई को सुदृढ़ किया जा रहा है व नए जलघरों का निर्माण भी जरूरत के अनुसार करवाया जा रहा है। कैबिनेट मंत्री ने रविवार को टोहाना विधानसभा के अनेक गांवों का दौरा कर 23 जनवरी को गांव बिढ़ाई खेड़ा में नेता जी सुभाष चंद्र बोस की जयंती पर आयोजित होने वाला मधुर मिलन समारोह के लिए निमंत्रण दिया व ग्रामीण जनसभाओं को संबोधित किया।

कैबिनेट मंत्री ने रविवार को गांव हंसावाला, गाजूवाला, पारता, पिरथला, बोस्ती, बुवान, दशमेश नगर, चंदडकलां, चंदडख़ुर्द, फतेहपुरी व टोहाना में भाटिया नगर धर्मशाला का दौरा कर मधुर मिलन समारोह का निमंत्रण दिया। उन्होंने कहा कि सभी हल्का वासी नेता जी सुभाष चंद्र बोस की जयंती के अवसर पर गांव बिढ़ाई खेड़ा में आयोजित होने वाले समारोह में नव वर्ष को धूम धाम से मनाएंगे व हल्के की एकजुटता आपसी भाई चारे का संदेश देंगे। उन्होंने कहा कि मधुर मिलन समारोह के दौरान सभी क्षेत्र वासी मिलकर मुख्यमंत्री मनोहर लाल व उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला का स्वागत करेंगे। उन्होंने कहा कि हलके के विकास कार्यों को गति मिलेगी। प्रदेश के मुख्यमंत्री व उपमुख्यमंत्री विधान सभा के अनेक तैयार हो चुके प्रोजेक्ट का उद्घाटन करेंगे।

विकास एवं पंचायत मंत्री ने कहा कि जल जीवन मिशन के तहत हर घर जल और हर घर नल पहुंचाने की जो मुहिम चलाई हुई है, उसी मुहिम के तहत क्षेत्र के प्रत्येक घर को जोडऩे के लिए नए जल घर बनाए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि ग्राम वासियों कमेटी बनाकर सुनिश्चित करें कि सड़क बनने से पहले सभी सड़कों में पीने के पानी की पाइप लाइन सहित सभी कार्य योजनाबद्ध तरीके से करवाये जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि गांव हंसावाला में ग्रे वाटर मैनेजमेंट के तहत जोहड़ का कार्य जल्द शुरू करवा दिया जाएगा। गांव पिरथला में फतेहपुरी के रास्ते पर आरसीसी पुलिया का निर्माण, जिम का निर्माण, चौपाल, नाला का निर्माण, स्कूल में शेड का निर्माण, ग्राम पंचायत में कमरों का निर्माण सहित बहुत से विकास कार्य पूरे करवा दिए गए हैं। कैबिनेट मंत्री ने ग्राम वासियों द्वारा रखी गई जन समस्याएं सुनी और उनके निवारण के लिए मौके पर ही मौजूद अधिकारियों को निर्देश दिए। जनसंपर्क अभियान के दौरान बीडीपीओ नरेंद्र सिंह व विभिन्न विभागों के अधिकारियों के अलावा विनोद बबली, मनोज बबली सहित अनेक गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker