बिहार

किशनगंज विधायक ने नवनिर्वाचित नगर परिषद अध्यक्ष, उपाध्यक्ष एंव सभी पार्षदों का किया स्वागत

किशनगंज,18जनवरी चूड़ीपट्टी स्तिथ होटल सिलवर स्टार में किशनगंज विधायक इज़हारूल हुसैन के द्वारा नगर परिषद अध्यक्ष अधिवक्ता इन्द्रदेव पासवान, उपाध्यक्ष श्रीमती निकहत कलीम, वार्ड पार्षद मो० कलीमुद्दीन, अनिल सिंह, जमशेद आलम, देवेन यादव, मनीष जालान, फिरोज़ आलम, अरविंद कुमार, मो० नसीम, रूमकी सरकार, अजमेरी खातून, शहनाज़ बेगम मो० शमसूल, प्रदीप कुमार, अंज़ार आलम, नौशेर नजीरी और मो० शफी वगैरह का अभिनन्दन समारोह का आयोजन किया गया।

इस अवसर पर जिला परिषद अध्यक्षा नूदरत जबीं, कांग्रेस जिलाध्यक्ष पिंटू कुमार चौधरी, कांग्रेस नेता, नसीम अख्तर, कांग्रेस के किशनगंज जिला उपाध्यक्ष ईमाम अली चिंटू, यूवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष आज़ाद साहिल, कांग्रेस किशनगंज महिला जिलाध्यक्ष शाहजहां बेगम, प्रखंड अध्यक्ष सइदा बेगम, महिला नेता इला देवी, सांसद प्रतिनिधि प्रवेज़ आलम, राजद नेता उस्मान गनी, नन्हे मुश्ताक जदयू नेता प्रोफेसर बुलंद अख्तर हाशमी, समाज सेवी अल्हाज जाहिदूरर्हमान, प्रो० शफी अहमद, अल्हाज अली रेज़ा सिद्दिकी वगैरह उपस्थित हुए।

अभिनन्दन समारोह में अपने भाषण में किशनगंज नगर परिषद अध्यक्ष एडवोकेट इन्द्रदेव पासवान ने कहा कि कानून सम्मत होल्डिंग टैक्स का रिव्यू किया जायेगा, किशनगंज का सौन्दर्यीकरण निश्चित तौर पर किया जायेगा, किशनगंज को क्लीन व ग्रीन किशनगंज बनाया जायेगा। इन्द्रदेव पासवान ने यहाँ उपस्थित किशनगंज विधायक इज़हारूल हुसैन से अनुरोध किया कि किशनगंज नगर परिषद को विधायक फंड से एक एम्बुलेंस दिया जाये।

उन्होंने किशनगंज सासंद प्रतिनिधि से अनुरोध किया कि किशनगंज नगर परिषद को सांसद फंड से एक वाहन मुहैय्या कराया जाए। सभी नवनिर्वाचित जनप्रतिनिधियों को किशनगंज विधायक इज़हारूल हुसैन ने शाल ओढ़ाकर एंव बूके देकर सम्मानित किया। आज के इस कार्यक्रम का मंच संचालन शमशेर अहमद उर्फ दारा ने किया। जबकि कार्यक्रम की अध्यक्षता विधायक इज़हारूल हुसैन ने की। उक्त जनप्रतिनिधियों के अलावा अली रेज़ा सिद्दिकी व दिगर पत्रकारों एंव गण्यमान्य लोगों को भी शाल और कलम देकर सम्मानित किया गया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker