राष्ट्रीय

अरुणाचल में दुर्घटनाग्रस्त सेना के रूद्र हेलीकॉप्टर का मलबा बरामद, 03 शव मिले

नई दिल्ली, 21 अक्टूबर । अरुणाचल प्रदेश के अपर सियांग जिले में शुक्रवार को सुबह क्रैश हुए भारतीय सेना के हेलीकॉप्टर रूद्र का मलबा बरामद कर लिया गया है। इस हेलीकॉप्टर में दो पायलटों के अलावा तीन अन्य लोग भी सवार थे। दुर्घटनास्थल पर 03 शव दिखे हैं, जिसमें से दो शव बरामद किये गए हैं जबकि तीसरे शव को सेना की रेस्क्यू टीम निकालने में जुटी है। दुर्घटनास्थल काफी दुर्गम इलाके में है। यह इलाका किसी भी सड़क से नहीं जुड़ा हुआ है, इसलिए रेस्क्यू के काम में मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है।

अरुणाचल प्रदेश के ऊपरी सियांग जिले में आज दुर्घटनाग्रस्त हुए भारतीय सेना के हेलीकॉप्टर रूद्र ने लिकाबली से उड़ान भरी थी। यह सेना के टूटिंग हेडक्वार्टर से 25 किमी. दूर सिंगिंग गांव के पास क्रैश हो गया है। इसमें 2 पायलट समेत 5 लोग सवार थे, जिन्हें खोजने के लिए सेना के दो एएलएच और वायु सेना के एक एमआई-17 हेलीकॉप्टर के साथ रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया। इस हादसे में तीन लोगों की मौत होने की जानकारी मिल रही है। दो शव बरामद किये गए हैं जबकि तीसरे शव को सेना की रेस्क्यू टीम निकालने में जुटी है। दुर्घटनास्थल का एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें पहाड़ी के पास से धुआं उठता देखा जा रहा है।

आर्मी एविएशन ने चीता और चेतक हेलीकॉप्टरों के पुराने बेड़े को हटाने की तैयारी भले ही तेज कर दी है लेकिन यह हेलीकॉप्टर अपनी अंतिम विदाई तक लगातार क्रैश हो रहे हैं। यह भी संयोग है कि पांच साल में पांच चीता हेलीकॉप्टर क्रैश हो चुके हैं, जिनमें पांच जवानों की जान जा चुकी है। इसी माह एक पखवाड़े में सेना का दूसरा हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हुआ है। चीता और चेतक के अलावा पिछले पांच साल में कुल मिलाकर 17 सैन्य हेलीकॉप्टर क्रैश हो चुके हैं, जिनमें 36 सैन्य कर्मियों की जान जा चुकी है।

पिछले साल 17 दिसंबर को लोकसभा में पूछे गए एक सवाल के जवाब में राज्य रक्षा मंत्री अजय भट्ट ने 2017 से 2021 तक के हादसों की जानकारी दी थी। सरकार के मुताबिक पिछले पांच साल में कुल 17 सैन्य हेलीकॉप्टर क्रैश हो चुके हैं, जिनमें 36 सैन्य कर्मियों की जान गई है। इसी माह अक्टूबर में हुए दो दुर्घटनाओं को मिलाकर यह संख्या 19 हो गई है। मौजूदा समय में सेना के पास 190 चीता और लगभग 134 चेतक हेलीकॉप्टर हैं, जिनमें 70% से अधिक 30 वर्ष से ज्यादा पुराने हैं। भारतीय सशस्त्र बलों के मुख्य हवाई बेड़े में शामिल चेतक हेलीकॉप्टर ने राष्ट्र की शानदार सेवा के 60 साल पूरे कर लिये हैं। इन हेलीकॉप्टरों का तकनीकी जीवन 2023 से खत्म होना शुरू हो जाएगा।

पांच साल में क्रैश हुए 19 सैन्य हेलीकॉप्टर, 36 सैन्य कर्मियों की जान गई

1. 21 अक्टूबर, 2022: अरुणाचल प्रदेश के सियांग जिले में सेना का हेलीकॉप्टर रुद्र क्रैश, तीन लोगों की मौत

2. 05 अक्टूबर, 2022: अरुणाचल प्रदेश के तवांग इलाके के पास सेना का चीता हेलीकॉप्टर क्रैश, एक पायलट शहीद

3. 21 अक्टूबर, 2022: अरुणाचल प्रदेश के लोअर सियांग जिले के सिंगिंग गांव में रुद्र हेलीकॉप्टर क्रैश

4. 05 अक्टूबर, 2022: अरुणाचल प्रदेश के तवांग में चीता हेलीकॉप्टर क्रैश, एक पायलट शहीद

5. 08 दिसंबर, 2021: वायुसेना का एमआई-17 V5 हेलीकॉप्टर चेन्नई के पास क्रैश, सीडीएस विपिन रावत समेत 14 लोगों की मौत

6. 18 नवंबर, 2021: वायुसेना का एमआई-17 हेलीकॉप्टर क्रैश, एक जवान जख्मी

7. 21 सितंबर, 2021: थल सेना का चीता हेलीकॉप्टर क्रैश, दो जवान शहीद

8. 03 अगस्त, 2021: थल सेना का एडवांस्ड लाइट रुद्र हेलीकॉप्टर क्रैश, दो जवान शहीद

9. 25 जनवरी, 2021: थल सेना का एएलएच-डब्ल्यू एसआई क्रैश, 1 जवान शहीद, दूसरा घायल

10. 09 मई, 2020: सेना का एएलएच हेलीकॉप्टर क्रैश, 5 जवान जख्मी

11. 24 अक्टूबर, 2019: सेना का एएलएच हेलीकॉप्टर क्रैश, 9 जवान घायल

12. 27 सितंबर, 2019: सेना का चीता हेलीकॉप्टर क्रैश, 2 जवान शहीद

13. 10 अप्रैल, 2019: नौसेना का चेतक हेलीकॉप्टर क्रैश, कोई शहीद या जख्मी नहीं हुआ

14. 23 मई, 2018: वायु सेना का चीता हेलीकॉप्टर क्रैश, दो जवान जख्मी

15. 03 अप्रैल, 2018: इंडियन एयरफोर्स का एमआई-17 वी 5 हेलीकॉप्टर क्रैश, न कोई शहीद, न कोई जख्मी

16. 06 अक्टूबर, 2017: वायु सेना का एमआई-17 वी 5 क्रैश, 7 जवान शहीद

17. 05 सितंबर, 2017: भारतीय सेना का एएलएच क्रैश, दो जवान घायल

18. 04 जुलाई, 2017: इंडियन एयरफोर्स का एएलएच क्रैश, 3 जवान शहीद

19. 15 मार्च, 2017: इंडियन एयरफोर्स का चीता हेलीकॉप्टर क्रैश, न कोई शहीद, न कोई जख्मी

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker