उत्तर प्रदेश

व्हाट्सएप का डाउन हुआ सर्वर, परेशान हुए शहरवासी

कानपुर, 25 अक्टूबर। दीपावली के दूसरे दिन भी लोग जब एक दूसरे को बधाई संदेश भेज रहे थे कि अचानक व्हाट्एस ने काम करना बंद कर दिया। दोपहर करीब 12:30 पर लोगों के व्हाट्एप पर मैसेज आना जाना बंद हो गये। इससे लोग कुछ समझ नहीं पा रहे थे। कोई मोबाइल को रिसार्ट कर रहा था, तो कोई स्विच आफ कर रहा था। किसी ने तो सिम बदला तो किसी ने वाईफाई से कनेक्ट किया, लेकिन सब बेकार रहा। आखिरकार जब मीडिया रिपोर्ट से जानकारी हुई कि व्हाट्सएप का सर्वर डाउन है तब जाकर लोगों को राहत मिली।

कल्याणपुर निवासी अवनीश अग्निहोत्री ने बताया कि दोपहर में व्हाट्सएप के जरिये दोस्तो से चैटिंग कर रहे थे और अचानक 12:30 बजे मैसेज जाने बंद हो गये। एक बार ऐसा लगा कि मोबाइल में गड़बड़ी हो गई तो दूसरा सिम डाला, फिर भी नहीं चला। इससे परेशान होकर कई दोस्तों को फोन तो वहां से इसी तरह की समस्या बताई गई। रावतपुर निवासी विकास सचान ने बताया कि जब व्हाट्सएप काम नहीं करने लगा तो यह सोचा कि जिस कम्पनी का सिम लिए हैं उस कम्पनी में इंटरनेट की समस्या आ गई है। थोड़ी देर बाद भी नहीं चला तो मोबाइल को रिसार्ट किया, तब भी नहीं चला। कुछ देर बाद जब गूगल पर कुछ चीजों को सर्च किया तो देखा कि इंटरनेट तो चल रहा है और व्हाट्सएप क्यों नहीं चल रहा है। इससे कई दोस्तों को फोन मिलाया तब जाकर मीडिया के जरिये जानकारी हो सकी कि व्हाट्सएप का सर्वर डाउन चल रहा है।

सिविल लाइन निवासी राघवेन्द्र प्रताप सिंह ने बताया कि अचानक मैसेज जाना बंद हो गए। पहले इंटरनल समस्या समझकर मोबाइल स्विच ऑफ करके आन किया लेकिन कुछ समझ नहीं आया। कुछ देर बाद मीडिया के जरिये जब जानकारी हुई तब राहत मिल सकी। नौबस्ता के विवेक त्रिपाठी ने बताया कि जब व्हाट्सएप काम नहीं करने लगा तो इंटरनेट समस्या समझकर दूसरे सिम के सर्विस प्रोवाइडर का प्रयोग किया लेकिन फिर भी वाट्सएप चालू नहीं हुआ। इस पर उन्होंने वाईफाई कनेक्ट करके देखा लेकिन अन्य एप्लीकेशन चलती रहीं पर व्हाट्सएप चालू नहीं हुआ। बाद में टीवी चैनल्स और न्यूज पोर्टल देखकर जानकारी हुई कि सर्वर डाउन होने से व्हाट्सएप बंद हुआ है। करीब दो घंटे बाद व्हाट्सएप चालू हो सका और तब जाकर लोगों को मैसेज भेजना शुरु कर पाये। इस दौरान असमंजस की स्थिति बनी रही और परेशानी बढ़ गई थी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker