राष्ट्रीय

 उप्रः भाजपा ने मिशन 2024 के लक्ष्य को शत-प्रतिशत हासिल करने का लिया संकल्प

लखनऊ, 22 जनवरी। भारतीय जनता पार्टी ने लखनऊ के इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में संपन्न प्रदेश कार्यसमिति की बैठक में मिशन 2024 के लक्ष्य को शत-प्रतिशत हासिल करने का संकल्प लिया है। पार्टी पदाधिकारियों ने लोकसभा चुनाव में 80 सीटों पर कमल खिलाने के साथ ही उससे पहले विधान परिषद व नगर निकाय चुनाव में पार्टी की जीत दिलाने की हुंकार भरी। प्रदेश नेतृत्व ने इस लक्ष्य की पूर्ति के लिए पूरी प्रतिबद्धता के साथ सबको मिलकर काम करने की नसीहत दी। इसके अलावा लोकसभा प्रवास पर भी योजना बनाई गयी।

भूपेन्द्र सिंह चैधरी ने प्रदेश कार्यसमिति की अध्यक्षता करते हुए कहा कि भाजपा सेवा ही संकल्प के मंत्र को सिद्ध करते हुए लोकसभा चुनाव में उत्तर प्रदेश की सभी 80 सीटों पर जीत दर्ज करेगी।

उन्होंने कहा कि हमें मिशन-2024 के लक्ष्य की पूर्ति करते हुए प्रचण्ड बहुमत के साथ केन्द्र में एक बार फिर से नरेन्द्र भाई मोदी को प्रधानमंत्री बनाने की प्रतिबद्धता पूर्ण करना है। यह लक्ष्य हम सब मिलकर पूरा करेंगे। आने वाले सभी चुनावों में भाजपा कार्यकर्ताओं के परिश्रम और जानता जनार्दन के आशीर्वाद से निश्चित रूप से विजयश्री अर्जित करेगी।

प्रदेश अध्यक्ष ने जहां आजमगढ़, रामपुर लोकसभा व गोला, रामपुर विधानसभा उपचुनाव में भाजपा को जीत दिलाने के लिए कार्यकर्ताओं का आभार प्रकट किया, वहीं खतौली और मैनपुरी के चुनाव में असफलता पर यह संदेश भी दिया कि हमको अभी ‘‘और ज्यादा परिश्रम करने की जरूरत है।

विरासत का सम्मान कर रही सरकार

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री ने कहा कि विरासत का सम्मान करते हुए और परम्पराओं को अंगीकार करते हुए हम आगे बढ़ रहे हैं। भाजपा ही एकमात्र पार्टी है, जिसके लिए पहले देश, फिर दल हित है। मेरा हित सबसे पीछे की भावना है। विकसित भारत का निर्माण और सबको साथ लेकर चलना यह नारा नहीं, वास्तविकता है। अपने संस्थापकों व नेतृत्व के भावनाओं के अनुरूप अपने मूल्यों व आदर्शों से विचलित हुए बिना पंच प्रणों को लेकर कार्य प्रारंभ किया। उसकी तस्वीर आज सामने है।

संकल्प पत्र को आधार मानकर गांव-गांव में विकास की नई धारा बह रही है। सरकार जनता के द्वार कार्यक्रम के तहत मंत्री समूहों के प्रवास के माध्यम से जन समस्याओं के निराकरण और उसके समाधान की प्रतिबद्धता को कायम करने में प्रयत्नशील रही है।

बूथ स्तर तक संगठन को मजबूत करेगी भाजपा

प्रदेशभर के केन्द्र व प्रदेश सरकार के मंत्रियों व पदाधिकारियों की उपस्थिति में दिन भर प्रदेश कार्यसमिति की बैठक चली। बैठक में राजनीतिक प्रस्ताव भी पास हुआ। वहीं मोटे अनाज, विषमुक्त खेती और जी-20 को लेकर कार्यक्रम करने पर विचार मंथन हुआ। प्रदेश महामंत्री संगठन ने बूथ व सेक्टर कमेटियों की मजबूती पर पदाधिकारियों का ध्यान आकर्षित कराया।

विपक्षी दल हो गए अप्रासांगिक

भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता हरिश्चन्द्र श्रीवास्तव ने हिन्दुस्थान समाचार से कहा कि भाजपा सरकार गांव गरीब किसानों व नौजवानों के लिए काम कर रही है। यही कारण है कि आज विपक्षी दल अप्रासांगिक हो गये हैं। भाजपा सरकार सबका साथ-सबका विकास के मूल मंत्र को ध्यान में रखकर बिना भेदभाव के हर वर्ग के लिए काम कर रही है। हरिश्चन्द्र श्रीवास्तव ने कहा कि प्रदेश अध्यक्ष के नेतृत्व में पार्टी मिशन 2024 के लक्ष्य को प्राप्त करेगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker