राष्ट्रीय

रातों रात बनना था अमीर,गैंग बनाकर करने लगे वारदात,तीन गिरफ्तार

नई दिल्ली, 30 मई । रातों रात अमीर बनने का ख्वाब देखकर घरों में चोरी की वारदात करने वाले एक शातिर गैंग का बाहरी जिले के रनहौला थाना पुलिस ने पर्दाफाश करते हुए तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया है। आरोपितों की पहचान सुनील, विकास और अनुज के रूप में हुई है। पुलिस ने आरोपितों के कब्जे से चोरी के सोने-चांदी के जेवरात और अन्य सामान बरामद कर दर्जनभर वारदातों का खुलासा किया है।

डीसीपी समीर शर्मा ने बताया कि बाहरी जिले में चोरी और सेंधमारी की लगातार हो रही घटनाओं पर रोक लगाने के लिए थानास्तर पर कई ऑपरेशन चलाए जा रहे हैं। जिसमें ‘सरप्राइज चैकिंग’ ,प्राईवेट वाहनों में सादे कपड़ों में गश्त,तिहाड़ जेल से बाहर आए बदमाशों की लिस्ट तैयार कर उनकी लोकेशन को ट्रेस करना आदी हैं।

इसी बीच रनहौला थाने में तैनात हेड कांस्टेबल अरुण कुमार और कांस्टेबल जोगिन्द्र जब इलाके में गश्त पर थे। उनको सूचना मिली कि चोर चोरी का सामान बेचने के लिये इलाके में आएगें। पुलिस टीम ने सुनील नामक युवक को इलाके से पकड़ लिया। जिसके कब्जे से सोने चांदी के गहने जब्त किये।

आरोपित सुनील के कहने पर आरोपित विकास को वाल्मीकि बस्ती से गिरफ्तार किया गया और उसके पास से एक गोल्डन झुमका बरामद किया गया। इसके बाद आरोपित अनुज को भी काफी मशक्कत के बाद गिरफ्तार कर लिया गया और उसके पास से 02 होम थिएटर, 01 सीपीयू और 01 कंप्यूटर एलसीडी बरामद किया गया, जिससे कुल 12 आपराधिक मामले सामने आए।

सभी आरोपित गरीब परिवारों से ताल्लुक रखते हैं। वे रातों-रात अमीर बनना चाहते थे और इसी वजह से उन्होंने रात के समय घरों से चोरी करने की साजिश रची। उन्होंने यह भी खुलासा किया कि वे सभी चोरी के अन्य मामलों में भी शामिल हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker