बिहार

जनता की आवाज भाकपा-माले को बनाने का आह्वान

बेतिया, 21 अगस्त। सिकटा प्रखण्ड के 2 स्कूल दुखीछापर में भाकपा माले का 12वां सिकटा प्रखण्ड सम्मेलन काॅमरेड दिवंगत रामप्रसाद पासवान नगर में सम्पन्न हुआ। सम्मेलन स्थल पर पार्टी के वरिष्ठ कामरेड ने बन्ती साह ने झंडात्तोलन किया, देश के आजादी के आंदोलन के दौरान और भाकपा-माले द्वारा जारी किसान आंदोलन के दौरान शहीद व दिवंगत हुए कामरेडों को याद में एक मिनट का मौन श्रद्धांजलि दिया गया।

मुख्य अतिथि भाकपा माले केन्द्रीय कमिटी सदस्य सह सिकटा विधायक वीरेंद्र प्रसाद गुप्ता ने कहा कि बिलकिस बानों सामूहिक बलात्कार व हत्या काण्ड के दोषियों को आजादी के दिन 15 अगस्त को रिहाई करने के साथ भाजपा का खूनी व लोकतंत्र विरोधी चेहरा और उजागर हुआ है, भाजपा पूरे देश में लोकतंत्र खत्म कर मनु स्मृति का विधान थोपना चाहतीं है, भाजपा एवं आर एस एस द्वारा संचालित राजस्थान में सरस्वती शिशु विधा मंदिर विधालय में घडा़ में से पानी पीने के जुर्म में प्रधान शिक्षक द्वारा पीट पीट कर हत्या कर दी गई है जो देश को झकझोर दिया है। भाकपा-माले केन्द्र की मोदी सरकार के जनविरोधी लोकतंत्र विरोधी कार्यवाही का विरोध करतीं रहीं हैं आगे संघर्ष तेज़ कर2024 में केन्द्र की मोदी सरकार को उखाड़ फेंका जाएगा। देश की जनता महंगाई , बेरोजगारी से तबाह हैं, केन्द्र सरकार द्वारा बिहार में यूरिया कम आवंटन से खेती बारी चौपट हो रहीं है।

उन्होंने कहा कि देश की आजादी की 75वीं वर्षगांठ हम मना रहे हैं। लेकिन देश की सत्ता पर काबिज भाजपा सरकार ने अनेक कुर्बानियों से हासिल लोकतंत्र, संविधान और जीने के बुनियादी अधिकारों पर चौतरफा हमला बोल दिया है। बेतहाशा महंगाई, बेरोजगारी और आर्थिक संकट से आमलोग त्रस्त हैं। देश की बुनियादी संपदा – रेल, बैंक, कल-कारखाने, जल-जंगल-जमीन यानी सबकुछ कॉरपोरेट कंपनियों, खासकर अंबानी-अडाणी के हवाले किया जा रहा है। मुस्लिम विरोधी नफरत और उन्माद को चौतरफा बढ़ा कर सामाजिक ताने-बाने में सांप्रदायिक जहर घोला जा रहा है। मोदी सरकार का मिशन देश में लोकतांत्रिक-संवैधानिक व्यवस्था को खत्म कर एक फासिस्ट हिन्दू कॉरपोरेट राज कायम करना है और इसीलिए जनता के हर अधिकार को कुचलने के लिए बुलडोजर राज और फासिस्ट तानाशाही को मजबूत कर रहीं है। सम्मेलन के अंत में 25 सदस्यीय कमिटी का गठन हुआ और पुनः गणेश महतों अंचल सचिव के रूप में चुनें गयें।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker