राष्ट्रीय

शिव सैनिकों के साथ श्रीरामलला का दर्शन करेंगे आदित्य ठाकरे

– तैयारियों के लिए अयोध्या में कैम्प कर रहे सांसद संजय राउत

अयोध्या,14 जून श्री राम लला के दरबार में दर्शन के लिए महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के पुत्र आदित्य ठाकरे 15 जून को शिवसैनिकों के साथ अयोध्या में रहेंगे। अयोध्या दौरे को लेकर सांसद संजय राउत राम नगरी में कैम्प कर रहे हैं। उनके आगमन की तैयारियां चल रही हैं। शिवसेना सांसद संजय राउत ने पंचशील होटल में पत्रकार वार्ता में बताया कि आदित्य ठाकरे 15 जून को अयोध्या पहुंचेंगे।

रामलला दरबार व हनुमानगढ़ी में दर्शन-पूजन के बाद शाम को सरयू आरती करेंगे।

संजय राउत ने सरयू तट का निरीक्षण करने के बाद बताया कि महाराष्ट्र के कैबिनेट मंत्री आदित्य ठाकरे का सुबह 11 बजे लखनऊ हवाई अड्डे पर आगमन होगा। दोपहर 1.30 बजे अयोध्या पहुंचेंगे।

3.30 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस करने के बाद नगर कोतवाली के रामनगर स्थित इस्कान मन्दिर में दर्शन करने जाएंगे। शाम 5:30 बजे रामलला व बजरंगबली का दर्शन करेंगे।

शाम को नया घाट स्थित सरयू आरती में शामिल होने के बाद लखनऊ रवाना हो जाएंगे।सूत्रों से मिली जानकारी केअनुसार महाराष्ट्र से ट्रेन से आ रहे 1200 शिवसैनिक भी रामलला का दर्शन पूजन करेंगे। सभी के रुकने के व्यवस्था के लिए होटल धर्मशाला बुक कर दिये गए हैं।

आदित्य ठाकरे के अयोध्या दौरे का विरोध करेंगे राजू दास

हनुमानगढ़ी के पुजारी राजू दास ने कहा है कि वह आदित्य ठाकरे के अयोध्या दौरे का विरोध करेंगे। उन्होंने कहा कि घड़ियाली आंसू बहाने से कोई फायदा नहीं है। हिंदू सजग और सतर्क हो चुका है। शिवसेना के मंत्री आदित्य ठाकरे का अयोध्या दौरा पूर्णरूप से राजनीतिक है।

दास ने कहा संपूर्ण अयोध्या पोस्टर और होर्डिंग से पट गई है। अयोध्या आने वाले का स्वागत है लेकिन डुग्गी पीटकर भोंपू बजाकर पोस्टर लगाकर सही नहीं है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker