हरियाणा

जिला ड्रग्स कन्ट्रोल टीम ने बड़ी औद्योगिक क्षेत्र में की छापेमारी, अवकाश के कारण जांच रही अधुरी

– सूचना थी कि बिना प्वाईजिंग लाईसैंस के चल रही है कंपनी, एसडीआई व डीआई की टीम पहुंची मौके पर


गन्नौर
। जिला ड्रग्स कन्ट्रोल विभाग की टीम ने बड़ी औद्योगिक क्षेत्र के फेस 1 में 364 नम्बर कंपनी में छापेमारी की। जांच के दौरान वरिष्ठ ड्रग्स अधिकारी राकेश दहिया व ड्रग्स अधिकारी संदीप हुड्डा ने कार्रवाई की। कार्रवाई के दौरान कंपनी में रविवार को अवकाश होने के कारण जांच अधुरी रही।

जांच के दौरान कंपनी के कर्मचारी ड्रग्स लाईसैंस तो उपल्बध करवा सके लेकिन उसे अलग अन्य कागजात अवकाश होने के कारण कपंनी के कर्मचारी प्रस्तुत नही कर पाए। कंपनी में दोबारा से ड्रग्स विभाग की टीम जांच करेगी। वरिष्ठ ड्रग्स अधिकारी राकेश दहिया ने बताया कि विभाग को सूचना मिली थी कि कंपनी बिना कागजात के चल रही है तो टीम ने पहुंचकर जांच की। इस दौरान कंपनी के कर्मचारी ड्रग्स का लाईसैंस तो दिखा दिया लेकिन प्वाईजन लाईसैंस नही दिखा पाए।

क्योंकि कंपनी में उसे संबधित कर्मचारी मौजूद नही था। जिस कारण जांच अधुरी रहने के कारण दोबारा से कंपनी में जांच की जाएगी। अगर पूरे कागजात नही मिले तो नियम अनुसार कार्रवाई की जाएगी। उधर इस बारे में जब कंपनी के प्रबंधक से बात करनी चाही तो उनसे सर्म्पक नही हो सका। 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker