हरियाणा

पलवल जिले में बिजली की खपत पिछले साल की तुलना में 24 प्रतिशत बढ़ी: दीपक मंगला

होडल के राजकीय महाविद्यालय में आज होगा इस समारोह का आयोजन

पलवल, 25 जुलाई। आजादी के 75वें अमृत महोत्सव के अंतर्गत विद्युत मंत्रालय द्वारा दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम के सहयोग से सोमवार को पलवल के डा. भीमराव अंबेडकर राजकीय महाविद्यालय के सभागार में उज्ज्वल भारत-उज्ज्वल भविष्य पावर2047 उत्सव का आयोजन किया गया। इस महोत्सव के अंतर्गत 25 जुलाई से 31 जुलाई 2022 तक देश के हर जिला में बिजली महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है।

कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि विधायक दीपक मंगला ने रिबन व दीप प्रज्जवलित करके किया। समारोह में विद्युत विभाग द्वारा एलईडी स्क्रीन लगाकर प्रोजेक्टर के माध्यम से विभाग की योजनाओं व गतिविधियों पर आधारित विभिन्न लघु फिल्म दिखाई गई और उत्सव की थीम उज्जवल भारत-उज्जवल भविष्य पर आधारित स्कूल व कॉलेज के विद्यार्थियों द्वारा नुक्कड नाटक का भी आयोजन किया गया।

विधायक दीपक मंगला ने कहा कि केंद्र सरकार व प्रदेश सरकार द्वारा बिजली के क्षेत्र में सराहनीय कार्य किए जा रहे है। जिसका लाभ आमजन को पहुंच रहा है। उन्होंने कहा कि पलवल जिले में बिजली की खपत पिछले साल की तुलना में 24 प्रतिशत तक बढ़ी है। उपभोक्ताओं की मांग को ध्यान में रखते हुए जिले में बिजली की आपूर्ति की जा रही है। जिसमें बिजली विभाग व बिजली उत्पादन कंपनी अहम भूमिका निभा रही है।

उपायुक्त कृष्ण कुमार ने कहा कि बिजली विभाग द्वारा बिजली के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य किया गया है। उपायुक्त ने कहा कि बिजली के क्षेत्र में पलवल जिले में भी बेहत्तरीन कार्य किया गया है, जिसमें जिले का हर एक घर तक बिजली पहुंचाने का कार्य किया गया है। काफी समय से जिन घरों को बिजली का कनैक्शन नहीं मिला था।

इस अवसर पर विधायक प्रवीण डागर, भाजपा जिलाध्यक्ष चरण सिंह तेवतिया, उपायुक्त कृष्ण कुमार, एसडीएम वैशाली सिंह, जिला परिषद की मुख्य कार्यकारी अधिकारी मनीषा शर्मा,दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम के अधीक्षण अभियंता जोगेंद्र हुड्डा, जिला शिक्षा अधिकारी अशोक बघेल, डा. बी.आर. अंबेडकर महाविद्यालय के प्राचार्य बाबूलाल शर्मा, भी मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker