हरियाणा

अतिरिक्त मुख्य सचिव ने कन्या गुरुकुल में कुश्ती हॉल व यज्ञशाला का किया लोकार्पण

-गुरुकुल में अत्याधुनिक एवं तकनीकी शिक्षा प्रणाली को दिया जाये बढ़ावा: एसीएस अमित झा

-छात्राओं की शिक्षा-खेल-संस्कारों पर खास ध्यान देते हए गुणवत्ता करें विकसित

-सोनीपत शिक्षा व खेलों का हब, हर स्तर पर कमा रहे नाम: उपायुक्त ललित सिवाच

खरखौदा (सोनीपत), 29 जून।  ग्रामीण विकास विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव (एसीएस) अमित झा व उपायुक्त ललित सिवाच ने कन्या गुरुकुल खरखौदा में नव निर्मित कुश्ती हॉल और यज्ञशाला को लोकार्पित करते हुए बधाई दी। उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास और संस्कारों के समावेश के लिए हर संभव कदम उठाना चाहिए।अतिरिक्त मुख्य सचिव अमित झा व उपायुक्त ललित सिवाच ने कुश्ती हॉल का उद्घाटन करते हुए कहा कि इसमें खिलाड़ी छात्राओं को अत्याधुनिक सुविधाएं उपलब्ध करवाई जायें। उन्होंने यज्ञशाला को लोकार्पित करते हुए हवनकुंड में आहुतियां भी डालते हुए नियमित रूप से प्रतिदिन हवन करने का संदेश दिया।लोकार्पण समारोह में उपस्थित छात्राओं व जनसमूह को बतौर मुख्य अतिथि संबोधित करते हुए एसीएस अमित झा ने कहा कि शिक्षा-खेल और संस्कारों पर विशेष ध्यान दिया जाए। इसमें गुणवत्ता को निरंतर रूप से बढ़ावा दें। शिक्षा में गुणवत्ता से कोई समझौता नहीं करना चाहिए। गुरुकुल के विद्यार्थियों को नामी शिक्षण संस्थानों के छात्रों से मुकाबला करने के योग्य बनायें। इसके लिए गुरूकुल में अत्याधुनिक एवं तकनीकी शिक्षा को बढ़ावा दिया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि नौकरी सिर्फ सरकारी नहीं है। निजी क्षेत्र व कंपनियों में भी बेहतरीन नौकरियां हैं, जिनकी ओर युवाओं को कदम बढ़ाने चाहिए। गुरुकुल के विद्यार्थियों को भी इसके लिए तैयार करेंं। गुरुकुल आधुनिक शिक्षण संस्थानों के रूप में विकसित होने चाहिए, जिसमें संस्कारों का विशेष महत्व हो।अतिरिक्त मुख्य सचिव ने विद्यार्थियों को प्रोत्साहित किया कि वे दुनिया में आगे बढें़, जहां असीमित क्षेत्र हैं। खुद को किसी भी प्रकार की बंदिशों में न रखें। शिक्षा में दम होना चाहिए, जिसके लिए गुणवत्ता जरूरी है। शिक्षा के स्तर को बढ़ाया जाये और खुद की अन्य संस्थानों के साथ तुलना करेंं। उन्होंने बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ अभियान को मिल रही सफलता के लिए भी बधाई दी। साथ ही उन्होंने कहा कि इस दिशा में बेटियों के स्वास्थ्य की ओर विशेष ध्यान देने की जरूरत है। उन्होंने बताया कि जांच के दौरान 50 से 60 प्रतिशत लड़कियां-महिलाएं एनिमियाग्रस्त मिलती हैं। इसलिए नियमित रूप से बेटियों के लिए हैल्थ चैक अप कैंप लगाये जाने चाहिए, जिसमें एनिमिया के निराकरण की दवायें भी दी जाएं।समारोह की अध्यक्षता कर रहे उपायुक्त ललित सिवाच ने कहा कि सोनीपत शिक्षा और खेलों का हब है जिसमें सभी संस्थानों का सहयोग है। यहां के छात्र यूपीएससी में लगातार सफलता अर्जित कर रहे हैं। बेटियां भी इनमें प्रमुख रूप से शामिल है। खेलों में भी हमारे खिलाड़ी ओलंपिक सहित हर बड़ी अंतर्राष्टï्रीय खेल प्रतियोगिताओं में नाम कमा रहे हैं। उन्होंने कहा कि कन्या गुरुकुल भी एक अग्रणी संस्थान है, जिसे जिला प्रशासन की ओर से हर संभव सहयोग दिया जाएगा ताकि बेटियों को आगे बढऩे के बेहतरीन अवसर प्राप्त हों।इस मौके पर एचसीएस अधिकारी मनीषा शर्मा, एसडीएम शिखा आंतिल, बीडीपीओ दीपिका शर्मा, आचार्य यशपाल, कन्या गुरूकुल की प्राचार्या सीमा, दहिया खाप के प्रधान सुरेन्द्र बानिया, योगेन्द्र शास्त्री, बलबीर शास्त्री, मास्टर वेद प्रकाश आदि गणमान्य व्यक्ति व अधिकारीगण मौजूद थे। इस अवसर पर आचार्य यशपाल ने सभी अतिथियों को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित करते हुए आभार व्यक्त किया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker