हरियाणा

नप चेयरपर्सन सरोज रमेश राठी व पार्षद अशोक शर्मा ने वार्ड नंबर 10 व 11 के छोटूराम नगर में चलाया सफाई अभियान

सिद्धार्थ राव, बहादुरगढ़।

 शहर को साफ व स्वच्छ रखने के उद्देश्य से बहादुरगढ़ नगर परिषद द्वारा आज शहर के छोटूराम नगर वार्ड नंबर 10 व 11 में सफाई अभियान चलाया गया। इसके तहत नगर परिषद के 200 सफाई कर्मचारी, नगर परिषद अधिकारियों,नप चेयरपर्सन सरोज रमेश राठी व स्थानीय पार्षद अशोक शर्मा एवं नगर परिषद अध्यक्ष के साथ छोटूराम नगर पहुंचे और सफाई अभियान की शुरुआत की। पार्षद अशोक शर्मा ने स्वयं सफाई अभियान में अपना योगदान दिया और खुद कूड़ा उठाने का काम किया और सफाई कर्मचारियों के साथ सफाई कराई। सफाई अभियान के दौरान नप चेयरपर्सन सरोज रमेश राठी, पार्षद प्रतिनिधि हरिमोहन धाकरे, भाजपा पार्षद राजेश मकड़ोली पार्षद प्रवीन कुमार उर्फ सोनू, सत्यप्रकाश छिकारा छोटूराम नगर में पहुंचे नगर परिषद के अधिकारियों व स्थानीय पार्षद अशोक शर्मा ने अनाउंसमेंट के जरिए लोगों से अपील करते हुए कहा कि कूड़ा केवल नगर परिषद की कूड़ा उठाने वाली गाड़ी में डालें इधर-उधर खाली प्लॉटों में व सड़कों पर कूड़ा ना डालें। साथ ही वार्ड में मुनादी भी की गई की लोग इस सफाई अभियान में नगर परिषद का सहयोग करें। जो लोग खाली प्लाट में कूड़ा डालते हैं उन लोगों पर नगर परिषद के अधिकारियों द्वारा भविष्य में 5000 रुपये चालान काटा जाएगा और जिसका खाली प्लाट है करो अपने प्लाट की चारदीवारी नहीं करता तो उसके खिलाफ उसको भी नोटिस भेजकर उसका भी चालान काटा जाएगा। ताकि शहर को साफ सुथरा रखा जा सके। नप चेयरपर्सन सरोज रमेश राठी ने कहा कि कूड़ा उठान को लेकर भी नगर परिषद की तरफ से कुछ ढिलाई बरती जा रही थी । परंतु अब सफाई अभियान को तेज कर दिया गया हैं और समय समय पर सफाई अभियान चलाकर लोगों को जागरूक किया जाएगा तथा सफाई व्यवस्था को दुरुस्त कर दिया जाएगा।वही नगर परिषद के कार्यकारी अधिकारी जरनैल सिंह ने कहा कि लोगों को यह समझना होगा कि स्वयं में बदलाव लाकर ही इस सफाई अभियान में सहयोग किया जा सकता है। कुड़े को इधर उधर ना फेंककर नगर परिषद द्वारा चलाई जा रही सफाई गाड़ी में डाला जाए। इसके लिए लोगों को अपने बर्ताव में सुधार लाने की आवश्यकता है। इस दौरान वार्ड में लोगों की समस्याएं भी सुनी लोगों ने कहा कि कूड़ा उठाने वाली गाड़ी आती है परंतु वह बहुत तेजी से आगे चली जाती है जिससे हमारा कूड़ा घर की घर में रह जाता है और फिर बदबू हो आती है। समय पर कूड़ा उठाने वाली गाड़ी आए तो इस तरह की समस्या नहीं होगी और वार्ड में साफ सफाई रहेंगी। पार्षद अशोक शर्मा, पार्षद प्रतिनिधि हरिमोहन धाकरे ने मुनादी करते हुए लोगों से अपील की कि वह स्वच्छता अभियान को गंभीरता से लेकर इसमें सहयोग करें ताकि गंदगी से लगने वाले ढेरों के कारण होने वाली बीमारियों से बचा जा सके। मच्छर मक्खी पैदा ना हो जिससे डेंगू जैसी बीमारी न फैल सके। नगर परिषद द्वारा चलाए जा रहे इस स्वच्छता अभियान के तहत दूसरे वार्डो में जाकर भी नगर परिषद द्वारा यह अभियान चलाया जाएगा। वहीं इस दौरान नगर परिषद के कार्यकारी अधिकारी जरनैल सिंह ,सीएस आई दलबीर हुड्डा ,बलबीर हुड्डा नप चेयरपर्सन सरोज रमेश राठी,पार्षद राजेश मकड़ोली, पार्षद सत्य प्रकाश छिकारा, पार्षद प्रवीन कुमार उर्फ सोनू,पार्षद प्रतिनिधि हरिमोहन धाकरे, विकास पांडे, मनमोहित गुप्ता सहित अन्य नप कर्मचारी मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker