हरियाणा

स्कूल खेल प्रतियोगिता में गन्नौर के सीएमआर एकेडमी व शिवालिक स्कूल के खिलाड़ी जिला स्तरीय टीम का प्रतिनिधित्व करेंगे

गन्नौर । पानीपत में होने वाली स्कूल खेल राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में गन्नौर की सीएमआर एकेडमी के चयनित खिलाड़ी भाग लेंगे । एकेडमी के कोच इंदर पहल ने बताया कि गन्नौर के शिवालिक पब्लिक स्कूल व उनकी एकेडमी के खिलाड़ी सोनीपत जिले की टीम का नेतृत्व करेंगे । टीम में कप्तान अजय पंघाल व उप कप्तान अंकुश गहलावत के अलावा टीम में शुभम पहल, धीरज पहल ,नितिन व अंकित टीम के कोच जोगिंदर के नेतृत्व में बेहतर प्रदर्शन के लिए रवाना होंगे ।  एकेडमी की प्रधान सुदेश पहल महासचिव राज सिंह कोषाध्यक्ष मोहित वह कमेटी के सदस्य मास्टर नफे सिंह बंगाल आनंद पहल बाला पहल सुनील  दलेल व गांव की सरपंच प्रतिनिधि रविंदर पहल ने खिलाड़ियों को बधाई देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की । 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker