हरियाणा

12 हरियाणा बटालियन एनसीसी सोनीपत द्वारा मोतीलाल खेलकूद स्कूल राई में किया जा रहा है वार्षिक प्रशिक्षण कैंप-149 का आयोजन

सोनीपत, 11 जून । 12 हरियाणा बटालियन एनसीसी सोनीपत द्वारा मोतीलाल खेलकूद स्कूल राई में 08 जून 2022 से 17 जून 2022 तक वार्षिक प्रशिक्षण कैंप-149 का आयोजन किया जा रहा है। शनिवार को कैंप के चौथे दिन एनसीसी कैडेट्स को वार्षिक प्रशिक्षण कैंप-149 में एनसीसी कैडेट्स को फील्ड क्राफ्ट बैटल क्राफ्ट की ट्रेनिंग सुचारू रूप से चलाई गई, जिसमें भारतीय सेना के सबसे छोटी इकाई सेक्शन फॉर्मेशन तथा पैदल सेना की बटालियन की बनावट तथा उसके द्वारा इस्तेमाल किए जाने वाले हथियारों की एनसीसी कैडेट्स को विस्तार से जानकारी दी गई। 

बटालियन के विभिन्न हथियार वेपन ट्रेनिंग के दौरान  0.22 राइफल, 7.62 एमएम एसएलआर राइफल, 7.62  एलएमजी तथा 5.56 एमएम इंसास राईफल  के बारे में विस्तार से प्रशिक्षित किया गया। सभी एनसीसी कैडेट्स को मैप रीडिंग के विषय को विस्तार से सिखाया गया। वार्षिक प्रशिक्षण कैंप में एनसीसी कैडेट्स को 0.22 एम एम राइफल से फायरिंग प्रैक्टिस करवाई गई और निशानेबाजी प्रतियोगिता की तैयारी करवाई गई जिसमें हिंदू गर्ल्स कॉलेज सोनीपत, एसडी कॉलेज पानीपत, भगत फूल सिंह महिला विश्वविद्यालय खानपुर के एनसीसी कैडेट्स ने फायरिंग रेंज पर 0.22 एम एम राइफल से फायरिंग प्रैक्टिस की गई। कैंप में रस्साकसी की प्रतियोगिता आयोजित करवाई गई जिसमें सीनियर डिवीजन वर्ग में हिंदू कॉलेज सोनीपत ने राजकीय बहुतकनीकी सोनीपत को पराजित किया, वहीं डीसीआरयूएसटी मुरथल ने एसडी कॉलेज पानीपत को पराजित किया। जबकि सीनियर विंग वर्ग में हिंदू गल्र्स कॉलेज सोनीपत ने भगत फूल सिंह महिला विश्वविद्यालय खानपुर को पराजित किया, आईबी कॉलेज पानीपत ने एसडी कॉलेज पानीपत को पराजित किया, जीवीएम गल्र्स कॉलेज सोनीपत ने हिंदू कॉलेज सोनीपत की लड़कियों को पराजित किया। 

आज कैंप के चौथे दिन सीनियर विंग की खो खो की प्रतियोगिता आरंभ की गई, जिसमें एसआरएम यूनिवर्सिटी ने हिंदू गर्ल्स कॉलेज को हराया, वहीं दूसरे मैच में बीपीएस महिला विश्वविद्यालय खानपुर को एसडी कॉलेज पानीपत ने हराया, आज के तीसरे मैच में ताऊ देवी लाल महिला महाविद्यालय मुरथल को आर्य कॉलेज पानीपत की लड़कियों ने हराया, चौथे मैच में मोतीलाल नेहरू खेलकूद विद्यालय ने दीनबंधु छोटू राम साइंस और तकनीकी विश्वविद्यालय मुरथल की लड़कियों को भारी अंतर से हराया। सीनियर डिवीजन की फुटबॉल प्रतियोगिता में हिंदू कॉलेज सोनीपत में राजकीय बहुतकनीकी सोनीपत को शून्य के मुकाबले चार गोल से पराजित किया। दूसरे मैच में मोतीलाल नेहरू खेलकूद विद्यालय राई ने एसआरएम यूनिवर्सिटी को एक के मुकाबले तीन गोल से पराजित किया। तीसरे मैच में एसडी कॉलेज पानीपत ने दीनबंधु छोटू राम साइंस और तकनीकी विश्वविद्यालय मुरथल को दो के मुकाबले तीन गोल से पराजित किया। व्यक्तित्व के सर्वांगीण विकास को निखारने के लिए एनसीसी कैडेट्स को पब्लिक स्पीकिंग का अनुभव देने के लिए अभ्यास करवाया गया। 

इस मौके पर कैंप कमांडेंट कर्नल अनिल यादव ने  एनसीसी कैडेट्स को अपनी पर्सनैलिटी को तथा इंटर पर्सनल कम्युनिकेशन स्किल को निखारने के लिए मार्गदर्शन किया । इस अवसर पर डिप्टी कैंप कमांडेंट लेफ्टिनेंट कर्नल अनुज मान ने एनसीसी कैडेट्स को पर्सनैलिटी डेवलपमेंट की उपयोगिता को बताया।  इस वर्ष वार्षिक प्रशिक्षण शिविर में सोनीपत और पानीपत  के 568 एनसीसी कैडेट्स भाग ले रहे हैं। कैम्प आडजूटेंट संजय  श्योराण नेबताया कि इस प्रशिक्षण शिविर में सभी एनसीसी कैडेट्स को इस तरह की दिनचर्या और प्रशिक्षण से गुजारा जाता है कि वह देश के एक अच्छे नागरिक बने तथा देश सेवा के लिए सेना में भी अपनी सेवाएं दे सकें। इस अवसर पर कैप्टन प्रवेश सांगवान, ट्रैनिंग अफसर लेफ्टीनेंट विशाल दहिया, लेफ्टिनेंट राजेश, लेफ्टिनेंट बलिंदर गुलिया, लेफ्टिनेंट प्रियंका लेफ्टिनेंट नीतू, लेफ्टिनेंट बलजिंदर सिंह, सूबेदार मेजर सुरेश सांगवान  सिंह  आदि मौजूद थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker