हरियाणा

गुरुग्राम: किसानों के लिए जमीन सोना है, इसे कौडिय़ों के भाव न खरीदे सरकार: दीपेन्द्र हुड्डा

-मानेसर में जमीन बचाओ किसान बचाओ संघर्ष समिति के धरने पर पहुंचे सांसद

गुरुग्राम, 21 अगस्त। सांसद दीपेन्द्र हुड्डा रविवार को मानेसर के गांव कासन, खोह, कुकडौला, सहरावन की 1810 एकड़ जमीन का औने-पौने भाव में अधिग्रहण करने के खिलाफ जमीन बचाओ किसान बचाओ संघर्ष समिति के बेमियादी धरने पर पहुंचे। किसानों की मांगों का पूर्ण समर्थन किया।

सांसद दीपेन्द्र हुड्डा ने कहा कि किसानों के लिए जमीन सोना है, सरकार इसे कौडिय़ों के भाव न खरीदे। हर किसान जमीन को अपनी मां मानता है और जमीन पर मेहनत करके अनाज पैदा करके देश का पेट भरता है। अगर सरकार किसान को बाजार भाव देगी तो वो आराम से कहीं भी दूसरी जमीन खरीद कर अपने परिवार का पेट भरने का इंतजाम कर लेगा। लेकिन सरकार, किसान की जमीन को बाजार भाव की बजाय कौडिय़ों के भाव खरीदेगी तो फिर किसान कहां जाएगा। उन्होंने मांग की कि सरकार अपनी जिद और अहंकार छोड़े। जन-भावनाओं का संज्ञान लेते हुए प्रभावित लोगों से बात कर जायज मांगों का समाधान करे।

उन्होंने यह भी कहा कि बीजेपी सरकार नये भूमि अधिग्रहण कानून की बजाय पुराने कानून से जमीन अधिग्रहण करने की कोशिश कर रही है, जो किसानों के साथ विश्वासघात है। उस समय हुड्डा सरकार ने भूमि अधिग्रहण के लिए जो नीति बनाई थी, उस नीति की देश भर में प्रशंसा हुई थी। यूपीए सरकार द्वारा लागू नये भूमि अधिग्रहण कानून के तहत जमीन अधिग्रहण के लिये 70 प्रतिशत किसानों की सहमति जरूरी है।

दीपेन्द्र हुड्डा ने कहा कि सरकार किसानों के अकेला समझने की भूल न करे। देश का किसान एकजुट है और सरकार के किसी भी अन्याय के खिलाफ लडऩे की ताकत रखता है। इसका सबूत हाल ही में रद्द हुए तीन कृषि कानून हैं। किसानों ने एक साल से ज्यादा समय तक शांतिपूर्ण संघर्ष कर सरकार को झुकने पर मजबूर कर दिया। उन्होंने हरियाणा की बीजेपी-जेजेपी सरकार को चेताया कि वो हठधमिज़्ता और अहंकार छोड़कर बातचीत और सहमति के माध्यम से समाधान निकाले। इस दौरान प्रमुख रूप से विधायक कुलदीप वत्स, विधायक चिरंजीव राव, सुधीर चौधरी, राव वीरेंद्र, सुनीता वर्मा, मनीष खटाना, सतबीर गुर्जर समेत बड़ी संख्या में स्थानीय कांग्रेस के वरिष्ठ नेता व कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker