हरियाणा

खट्टर सरकार में बदहाल कानून व्यवस्था से आमजन चिंतित : राजेंद्र जून

विधायक राजेंद्र जून बोले, खट्टर सरकार में जब जनप्रतिनिधि ही सुरक्षित नहीं तो आमजन की कैसे होगी सुरक्षा ?

– विधायक राजेंद्र जून ने सुनी जन समस्याएं, अधिकारियों को दिए समाधान के निर्देश

सिद्धार्थ राव, बहादुरगढ़। खट्टर सरकार में कानून व्यवस्था बदहाल है। अपराधी तत्व बेखोफ होकर जनप्रतिनिधियों को फोन कर रंगदारी की मांग कर रहे हैं। जिससे प्रदेश की जनता के मन मे भय का माहौल कायम हो रहा है। यह बात कांग्रेस विधायक राजेंद्र सिंह जून ने बृहस्पतिवार को सेक्टर 2 स्थित कार्यालय पर जन समस्याएं सुनने के उपरांत मौजूद पत्रकारों से बातचीत करते हुए कही। बृहस्पतिवार को न्यू सब्जी मंडी फुटकर  विक्रेता वेलफेयर सोसायटी ने विधायक राजेंद्र सिंह जून से मुलाकात कर ज्ञापन सौंपकर सब्जी मंडी में फुटकर विक्रेता पंजीकरण से संबंधित समस्याओं का समाधान करने की मांग की।  विधायक राजेंद्र सिंह जून ने समस्या सुनने के बाद तुरंत एसडीएम भूपेंद्र सिंह को फोन करके सब्जी मंडी में फुटकर विक्रेता वेलफेयर सोसाइटी से जुड़े सब्जी विक्रेताओं की समस्या का समाधान करने की बात कही। गांव इस्सरहेड़ी की हिन्द नगर कॉलोनी से  पहुंचे लोगों ने बिजली की समस्या का समाधान करने तथा कॉलोनी तक सड़क बनवाने की मांग की। विधायक ने संबंधित अधिकारियों को फोन करके हिंद नगर कॉलोनी की दोनों समस्याओं का समाधान करने के निर्देश दिए। इसके अलावा हलके के ग्रामीण व शहरी क्षेत्र से पहुंचे लोगों ने मूलभूत सुविधाओं से संबंधित कई समस्या विधायक के समक्ष रखी । विधायक ने सभी समस्याओं को ध्यानपूर्वक सुना और तुरंत अधिकारियों को समस्याओं का निवारण करने के निर्देश दिए। 

—- जनप्रतिनिधि भी सुरक्षित नहीं तो आमजन की सुरक्षा कैसे करेगी सरकार—

इस अवसर पर विधायक राजेंद्र सिंह जून मौजूद पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि हरियाणा प्रदेश में कानून व्यवस्था का दिवाला निकला हुआ है। अपराधियों के मन में सरकार व पुलिस के प्रति जरा भी भय नहीं है। जिसके चलते अपराधिक तत्व आमजन से लेकर विधायकों तक को फोन करके रंगदारी की मांग कर रहे हैं। इससे साफ पता चलता है कि हरियाणा में किस तरह की कानून व्यवस्था चल रही है। विधायक राजेंद्र जून ने हैरानी जताते हुए कहा कि जब जनप्रतिनिधि ही हरियाणा में सुरक्षित नहीं है तो खट्टर सरकार प्रदेश की आम जनता की अपराधियों से कैसे सुरक्षा करेगी ?। विधायक राजेंद्र जून ने कहा कि अपराधी तत्वों पर सरकार व पुलिस को सख्त से सख्त कार्यवाही करनी ही चाहिए ताकि प्रदेश की जनता के मन में जो भय उत्पन्न हुआ है वह समाप्त हो सके और अपराधियों के हौसले पस्त हो सके। विधायक ने खट्टर सरकार को नसीहत देते हुए कहा कि प्रदेश में अमन चैन कायम रखना व बेहतर कानून व्यवस्था बनाए रखना प्रदेश सरकार की जिम्मेदारी है और प्रदेश की गठबंधन सरकार अपनी इस जिम्मेदारी को निभाने में पूर्ण रुप से नाकाम साबित हो रही है जोकि बहुत ही चिंता का विषय है। विधायक ने कहा कि सरकार अपराधियों के साथ सख्ती से पेश आए जिससे प्रदेश में लोगों के मन में भय व असुरक्षा की भावना न रहे। कांग्रेस नेता विक्रम जून ने कार्यालय में मौजूद कांग्रेस कार्यकर्ताओं से मुलाकात कर उनका हालचाल जाना और उन्हें पार्टी के प्रचार प्रसार को प्रेरित किया। इस अवसर पर पूर्व चेयरमैन आजाद राठी ,कांग्रेस नेता विक्रम जून, दर्शन सैनी, सीटू बराही, पार्षद बलराम मिंटू पहलवान, पार्षद रजनीश मोनू, पार्षद कुलदीप राठी, संजय पहलवान,अमरदीप भूरा, राजेंद्र बराही, दयाचंद रंगा, सुरेश राठी,धर्मबीर भगत, चिंटू जांगड़ा, रवींद्र एनएसयूआई, मनीष परनाला सहित कई कांग्रेस कार्यकर्ता कार्यालय में मौजूद रहे।

– शहर के विकास में योगदान दे चेयरपर्सन व पार्षद

विधायक राजेंद्र सिंह जून ने नगर परिषद की चेयरपर्सन सरोज रमेश राठी व 31 पार्षदों को शपथ लेने पर बेहतर कार्यकाल की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि शहर की जनता ने चेयरपर्सन व पार्षदों को जिस आशा और उम्मीद के साथ  चुनकर नगर परिषद में भेजा है ,उस जनादेश का सम्मान करते हुए चेयरपर्सन व सभी 31 पार्षद अपने वार्ड में व  शहर के विकास में अपना अहम योगदान दे। राजेंद्र जून ने कहा कि शहर के विकास में नगर परिषद की छोटी सरकार का बहुत महत्वपूर्ण रोल होता है इसलिए चेयरपर्सन दलगत राजनीति से परे रहकर सभी पार्षदों के सहयोग से शहर के 31 वार्डों में समान विकास करवाने का कार्य करके अपनी जिम्मेदारी को पूरी ईमानदारी व निष्ठा से निभाने का काम करें ताकि शहर की जनता को नगर परिषद के माध्यम से ज्यादा से ज्यादा मूलभूत सुविधाएं मिल सके।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker