दिल्ली

कमला नगर मार्केट का उपमुख्यमंत्री ने किया निरीक्षण

नई दिल्ली, 14 जून । उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने आज कमला नगर मार्केट का निरीक्षण किया। उपमुख्यमंत्री की ये विजिट मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल द्वारा दिल्ली के प्रतिष्ठित बाजारों के पुनर्विकास की घोषणा के बाद हुई है। कमला नगर को मार्केट पुनर्विकास परियोजना के पहले चरण में चुना गया है। बाजार की ‘युवा हैंग आउट जोन’ के रूप में पहचान है जिसे पुनर्विकास के बाद और आगे बढ़ाया जाएगा और बाजार को एक अनूठे ब्रांड के रूप में विकसित किया जाएगा।

इस अवसर पर मनीष सिसोदिया ने कहा, “कमला नगर जल्द ही दिल्ली के गौरव के रूप में जाना जाएगा। हम अपनी पुनर्विकास योजना के तहत व्यापारियों और दुकानदारों दोनों के लिए एक अनूठा अनुभव तैयार करेंगे। उन्होंने कहा कि कमला नगर के सभी व्यापारी पुनर्विकास की पूरी प्रक्रिया में एक महत्वपूर्ण हितधारक के रूप में भूमिका निभाएंगे और पूरी प्रक्रिया के दौरान उनकी सभी जरूरतों और सुझावों का ध्यान रखा जाएगा।” विजिट के दौरान उपमुख्यमंत्री ने बाजार में व्यापारियों के साथ-साथ उपभोक्ताओं की जरूरतों को समझने के लिए उनसे बातचीत की और उनके सुझाव लिए।

इस मौके पर सिसोदिया ने कहा कि कमला नगर मार्केट दिल्ली की पहचान है और केजरीवाल सरकार इस मार्केट का पुनर्विकास कर इसे दिल्ली ही नहीं बल्कि पूरे देश की पहचान बनाएगी और हर दिल्लीवासी अपने इस बाजार पर गर्व कर सकेगा। उन्होंने कहा कि कमला नगर एक ऐतिहासिक मार्केट है लेकिन इसे कई मौकों पर नगर-निगम जैसी एजेंसियों की उपेक्षा का शिकार होना पड़ा है, लेकिन केजरीवाल सरकार ने अब इसके पूरे स्वरुप को बदलने का बीड़ा उठाया है।

उन्होंने बताया कि सभी व्यापारी इस पूरी प्रक्रिया में बढ़-चढ़ कर हिस्सा ले रहे है और अपने शानदार सुझाव दे रहे है। परियोजना के हिस्से के रूप में हम क्या कर सकते हैं, इस बारे में उनके पास बहुत सारे विचार हैं। उनके सभी सुझावों को ध्यान में रख कर बाजार के पुनर्विकास की योजना तैयार की जाएगी।

सिसोदिया ने कहा कि कमला नगर मार्केट से दिल्ली विश्वविद्यालय के हर बच्चे को लगाव है। जो भी डीयू में पढ़ता है, वह अपनी जिंदगी का एक बड़ा हिस्सा इसी बाजार में बिताता है। पूरी दुनिया में रहने वाले डीयू के छात्र कमला नगर की यादों को संजोते हैं। अब दिल्ली सरकार अपने लोगों के इस प्यारे बाजार को नया रूप देगी और इसे ऐसे बाजार के रूप में सामने रखेगी जिस पर दिल्ली को गर्व है।

पुनर्विकास परियोजना का विवरण देते हुए उपमुख्यमंत्री ने कहा कि केजरीवाल सरकार का लक्ष्य बाजार के चारों ओर एक अनूठा अनुभव विकसित करना है। “पुनर्विकास के तहत, हम बाजार को नया रूप देंगे। यहां पूरे ओवरहेड पावर ट्रांसमिशन सिस्टम को अंडरग्राउंड किया जाएगा। मार्केट को थीम देने का काम किया जाएगा।

यहां बुनियादी सुविधाएं विकसित की जाएगी व मार्केट के सौंदर्यीकरण का काम किया जाएगा ताकि यहां आने वाले लोगों के लिए खरीददारी का एक बेहतर और वर्ल्ड क्लास अनुभव सुनिश्चित किया जा सकें। उन्होंने आगे कहा कि मार्केट के पुनर्विकास के साथ-साथ उसकी ब्रांडिंग पर भी ध्यान दिया जाएगा और बाद में मार्केट से बड़ी संख्या में रोजगार के अवसर पैदा होंगे और व्यापार भी बढ़ेगा।

उल्लेखनीय है कि रोजगार बजट के तहत दिल्ली के आइकोनिक बाजारों का पुनर्विकास करने के लिए दिल्ली सरकार द्वारा पांच बाजारों का चयन किया गया है। जिसकी पिछले दिनों मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल द्वारा घोषणा की गई। बाजारों के चयनित होने की इस प्रकिया के बाद अगले फेज में इनके पुनर्विकास से संबंधित डिज़ाइन तैयार किए जाएंगे और इस पूरी प्रक्रिया में व्यापारियों के सुझाव का खास ध्यान रखा जाएगा।

अब इन 5 प्रतिष्ठित बाजारों में से प्रत्येक के लिए छह सप्ताह के अंदर एक डिजाइन प्रतियोगिता शुरू की जाएगी, ताकि भारत, बाहरी देशो व विभिन्न आर्किटेक्चरल या शहरी डिजाइन फर्मों से बेहतर व आउट ऑफ द बॉक्स आइडियाज मिल सकें। 12 सप्ताह के अंदर सबसे बेहतर आर्किटेक्चर टीमों को नियुक्त किया जाएगा, जो इन 5 प्रतिष्ठित बाजारों के पुनर्विकास का काम शुरू करेंगे।

व्यापारियों का क्या कहना है

कमला नगर ट्रेडर्स एसोसिएशन के सेक्रेटरी रजत जैन ने दिल्ली सरकार के इस पहल का स्वागत करते हुए कहा कि ये हमारे लिए बहुत ख़ुशी की बात है कि कमला नगर मार्केट को पुनर्विकास के लिए चुनी गया है। पुनर्विकास के इस कार्य से हमारे बाजार में सुविधाएं बढ़ेंगी और इससे ग्राहकों को संख्या में इजाफा होगा और हमारा व्यापार बढ़ेगा।

विकास आहूजा, वाईस-प्रेसिडेंट कमला नगर ट्रेडर्स एसोसिएशन ने कहा कि सरकार हमारी समस्याओं को समझकर उसके निदान का काम कर रही है और हमें पूरा विश्वास है कि दिल्ली सरकार द्वारा हमारे मार्केट के पुनर्विकास के बाद इसकी रौनक बढ़ जाएगी और बड़ी संख्या में लोग यहां खरीददारी के लिए आया करेंगे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker