हरियाणा

गांव मेंहदीपुर के ग्रामीणों ने एकजुट होकर प्लास्टिक मुक्त गांव का संकल्प लेकर चलाया अभियान

कचरा मुक्त गांव होने तक चलेगा अभियान

मेरा गांव मेरा तीर्थ समिति के सौजन्य से मेहंदीपुर में इकट्ठा किया कचरा

प्रांत विकास विकास प्रमुख कुलदीप जी और बाबा लक्ष्मण दास ने अभियान की शुरुआत की

सोनीपत 10अगस्त गांव मेंहदीपुर में आज “मेरा गांव मेरा तीर्थ” समिति द्वारा ग्रामवासियों की सहायता से  स्वच्छ भारत अभियान की तरफ से रक्षाबंधन के त्यौहार पर गांव को पॉलिथिन मुक्त करने के लिए अभियान शुरू किया।इस दौरान गांव को साफ सुथरा रखने के लिए गांव में कचरे और खासकर प्लास्टिक को इकट्ठा कर कचरे को ट्राली में डालकर कचरा निस्तारण में डाला गया यह कार्य गैर-सरकारी सहायता से गांव की गलियों, नालियों व नालों के कचरे को ट्रैक्टर ट्राली द्वारा बाहर डालने हेतु गांव के मेन चौक पर इकठ्ठे होकर गांव के सबसे बुजुर्ग व्यक्तियों श्रीमान गोपी राम,रामसिंह जी व श्रीमान कुलदीप जी,प्रांत ग्राम विकास प्रमुख ,गांव के अन्य गणमान्य व्यक्तियों व महिलाओं की भागीदारी से तिरंगा झंडा दिखाकर इस कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम में विशेष तौर पर प्रांत विकास ग्राम प्रमुख कुलदीप जी ने बताया की जब तक भारत के गावों का जनभागीदारी से विकास नही होगा।तब तक देश के विकास की कल्पना करना बेमानी होगा।देश के समुचित विकास का रास्ता गावों के समग्र विकास से होकर निकलता है।

वहीं कार्यक्रम में भागीदारी करने वाली ग्रामीण महिलाओं ने कहा की यह कार्य समाज के विकास में मील का पत्थर साबित होगा और उन्होंने इस कार्यक्रम की काफी सराहना की।इस कार्यक्रम में प्राचीन शिव मंदिर के निवेदक बाबा लक्ष्मण दास जी,पंडित ओमप्रकाश जी व मेरा गांव मेरा तीर्थ समिति के अलावा डा रविंद्र सिंह आंतिल, मास्टर संजीव,जी, बिजेंद्र,चौधरी महेंद्र सिंह, चौधरी मेहर सिंह, मनजीत सिंह, धर्मवीर सिंह, भीम सिंह, रमेश, वीरेंद्र, जोगिंद्र, रणबीर,अमरजीत, बिजेंद्र, राजेश , होशियार सिंह, कर्मबीर,पूर्व सरपंच जगदीश, नसीबुदीन, जतिन, पूर्व सरपंच सतबीर, सुरेंद्र, पवन कुमार ओमबीर, चौकीदार अतर सिंह व गांव के सफ़ाई कर्मचारियों ने विकास कार्य में योगदान दिया।

Attachments area

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker