हरियाणा

हिसार : सोनाली के परिवार का आरोप, गोवा पुलिस नहीं दे रही साथ

पीए पर उठा रहे उंगली, केस दर्ज की मांग, अभी नहीं हो पाया पोस्टमार्टम

केस दर्ज होने तक पोस्टमार्टम के लिए हस्ताक्षर करने से इनकार

सोनाली की बेटी पूछ रही मां का हालचाल, अभी मौत की खबर से बेखबर

हिसार, 24 अगस्त। भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य एवं टिकटॉक स्टार सोनाली फोगाट की मौत मामले में नित नये-नये खुलासे हो रहे हैं। हालांकि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने व जांच तक कुछ भी कह पाना संभव नहीं है लेकिन सोनाली के पीए सुधीर सांगवान लगातार उनके परिवार के निशाने पर है।

हालांकि दो दिन से सोनाली फोगाट की मौत हार्ट अटैक से होना बताया जा रहा है लेकिन परिवार यह मानने को तैयार नहीं है। परिवार का कहना है कि सोनाली की हत्या की गई है। सोनाली फोगाट के भतीजे मोहिंदर फोगाट ने आरोप लगाया है कि सोनाली की मौत के बाद उनके चेहरे पर सूजन थी और एक तरफ स्ट्रेच माक्र्स थे। वह ड्रग्स नहीं लेती थी लेकिन अगर ऐसा कहा जा रहा है तो जरूर किसी ने खाने में मिलाकर दिया होगा तभी वह कह रही थी कि खाने में गड़बड़ लगती है। वह बिल्कुल स्वस्थ थी, अपनी फिटनेस का खास ध्यान रखती थी, ऐसे में हार्ट अटैक कैसे हो सकता है।

मोहिंदर ने बताया कि सोनाली के पीए सुधीर सांगवान ने ही परिवार को उसकी मौत की सूचना दी थी। उसके बाद सोनाली का और अपना मोबाइल स्विच ऑफ किया। इसलिए सोनाली के जीजा अमन पूनिया और अन्य परिवारिक सदस्यों ने पीए सुधीर और सुखदेव के खिलाफ गोवा पुलिस को शिकायत दी है ताकि उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज की जा सके परंतु गोवा पुलिस का कहना है कि पहले पोस्टमार्टम होगा, फिर दोनों को नामजद किया जाएगा। हालांकि गोवा पुलिस ने सुधीर को हिरासत में ले लिया है लेकिन अप्राकृतिक तरीके से मौत की एफआईआर दर्ज की है।

सोनाली के जीजा और बाकी पारिवारिक सदस्यों ने पोस्टमार्टम के लिए फाइल पर हस्ताक्षर करने से इनकार कर दिया। अमन पूनिया ने बताया कि हम तब तक हस्ताक्षर नहीं करेंगे, जब तक एफआईआर दर्ज नहीं करेंगे। अमन का कहना है कि हम मंगलवार शाम से गोवा में है लेकिन पुलिस सहयोग नहीं कर रही। जीजा ने कहा कि कुछ न्यूज चैनलों पर उसका पोस्टमार्टम होने की खबरें चलाई जा रही हैं, जो अफवाह हैं। हमारा एक आदमी अस्पताल में मौजूद है। कोई पोस्टमार्टम नहीं किया गया और जब तक एफआईआर दर्ज नहीं होगी, पोस्टमार्टम भी नहीं होगा।

उधर, गोवा पुलिस का कहना है कि सोनाली फोगाट सोमवार रात अंजुना में कर्लिज रेस्टोरेंट में थी। इसी दौरान डांस करते हुए उन्हें बेचैनी की शिकायत हुई। उन्हें गोवा के सेंट एंथनी अस्पताल में लाया गया, यहां उनका निधन हो गया। हालांकि पुलिस का यह भी कहना है कि इस मामले में कोई गड़बड़ी नजर नहीं आ रही है। दिल का दौरा पडऩे से निधन हुआ है। हालांकि गोवा पुलिस रेस्तरां के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है।

सोनाली के जेठ का कहना है कि हमें न्याय चाहिए। सुधीर का नार्को टेस्ट होना चाहिए। पुलिस हमारा साथ नहीं दे रही। पुलिस आरोपियों के साथ मिली हुई है। सोनाली ने सारी उम्र भाजपा के लिए काम किया। भाजपा के लिए घर छोड़ दिया। बच्चों से भी दूर रही। पार्टी के लिए काम किया। टिकट और पद की कोई लालसा नहीं थी। वह मॉडल थी, इसलिए खाना भी सोच समझकर खाती थी। सेहत का ध्यान रखती थी। कभी दवा की एक गोली नहीं खाई। रात को बहन के पास फोन आया था कि कुछ खाने में दिया गया जिस कारण चक्कर आ रहे हैं।

परिजनों का कहना है कि सोनाली फोगाट का पोस्टमार्टम दो डॉक्टरों का एक बोर्ड करेगा। परिजनों ने कहा कि कुलदीप बिश्नोई ने भी कहा है कि वे उनके साथ हैं। हम सीएम से मिलकर इसकी जांच करवाने की मांग भी करेंगे।

सोनाली फोगाट की बेटी यशोधरा घर पर रिश्तेदारों को देखकर मां के बारे में पूछ रही है। परिजनों ने उसे हार्ट अटैक होने के कारण सर्जरी करवाने की बात कही है। उसे अभी तक सोनाली फोगाट के निधन की जानकारी नहीं दी। सोनाली की बेटी यशोधरा को मंगलवार शाम को हिसार स्कूल से उसके फार्म हाऊस पर ले जाया गया। इस मामले में राष्ट्रीय महिला आयोग ने भी दो सदस्यीय समिति गठित की है। आयोग की राष्ट्रीय अध्यक्ष रेखा शर्मा ने गोवा डीजीपी को पत्र लिखकर पोस्टमार्टम रिपोर्ट और मामले की कारवाई की जानकारी मांगी है।

सोनाली की बहन रुकेश ने बताया कि हमें पीए सुधीर पर शक है। उसके खिलाफ मामला दर्ज होना चाहिए। सुधीर का आदमी फार्म हाउस से लैपऑप और सीसीटीवी कैमरों का रिकॉर्ड लेकर गया। सुधीर का आदमी बिना पूछे रिकॉर्ड लेकर गया। एक मिनट भी सुधीर दीदी को अकेला नहीं छोड़ता था। कभी उसे कहते थे कि बाहर बैठ जाओ, फिर भी वह बाहर नहीं बैठता था। उसे तनख्वाह पर रखा हुआ था। सुधीर ने हमारे साथ सबका झगड़ा करवा दिया। उसने परिवार के हर आदमी को सोनाली से दूर किया। सोनाली की बहन रुकेश और रेमन फोगाट ने सोनाली की मौत के पीछे कोई साजिश होने की आशंका जाहिर की है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker