राष्ट्रीय

जालोर की घटना से आहत दलित कांग्रेस विधायक ने दिया इस्तीफा, अपनी ही सरकार को घेरा

जयपुर, 15 अगस्त। राजस्थान के जालोर में टीचर की पिटाई से दलित बच्चे की मौत के बाद बारां-अटरू के कांग्रेस विधायक पानाचंद मेघवाल ने इस्तीफा दे दिया है। मेघवाल ने अपना इस्तीफा मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को भेजा है। उन्होंने टीचर की पिटाई से दलित छात्र की मौत से आहत होने को इस्तीफे की वजह बताई है।

मेघवाल ने इस्तीफा देने के बाद कहा कि मैंने मुख्यमंत्री जी से पीड़ित परिवार को 50 लाख रुपये की आर्थिक मदद और उसके परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी देने की मांग की थी। 24 घंटे बीत जाने के बाद भी कोई जवाब नहीं आया। इसके बाद मैंने उन्हें अपना इस्तीफा भेज दिया। पानाचंद मेघवाल दो बार के विधायक हैं। वे दोनों बार कांग्रेस के टिकट पर बारां-अटरू से चुनाव जीते हैं।

मेघवाल ने इस्तीफे में लिखा कि भारत अपनी आजादी के 75 वर्ष पूरे कर रहा है। देश आजादी का अमृत महोत्सव मना रहा है, लेकिन आजादी के 75 साल बाद भी प्रदेश में दलित और वंचित वर्ग पर लगातार हो रहे अत्याचारों से मेरा मन काफी आहत है। मेरा समाज आज जिस प्रकार की यातनाएं झेल रहा है, उसका दर्द शब्दों में बयां नहीं किया जा सकता। मेघवाल ने लिखा कि प्रदेश में दलित और वंचितों को मटकी से पानी पीने के नाम पर तो कही घोड़ी पर चढ़ने और मूंछ रखने पर घोर यातनाएं देकर मौत के घाट उतारा जा रहा है। जांच के नाम पर फाइलों को इधर से उधर घुमाकर न्यायिक प्रक्रिया को अटकाया जा रहा है। पिछले कुछ सालों से दलितों पर अत्याचार की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं।

उन्होंने लिखा कि ऐसा प्रतीत हो रहा कि बाबा साहेब डॉ. भीमराव आंबेडकर ने संविधान में दलितों और वंचितों के लिए जिस समानता के अधिकार का प्रावधान किया था, उसकी रक्षा करने वाला कोई नहीं है। दलितों पर अत्याचार के ज्यादातर मामलों में एफआर (फाइनल रिपोर्ट) लगा दी जाती है। कई बार ऐसे मामलों को मैंने विधानसभा में उठाया, उसके बावजूद पुलिस प्रशासन हरकत में नहीं आया। जब हम हमारे समाज के अधिकारों की रक्षा करने और उन्हें न्याय दिलवाने में नाकाम होने लगे तो हमें पद पर रहने का कोई अधिकार नहीं है। मेरी अंतरआत्मा की आवाज पर विधायक पद से इस्तीफा देता हूं। विधायक पद से मेरा इस्तीफा स्वीकार करें ताकि मैं बिना पद के ही समाज के वंचित और शोषित वर्ग की सेवा कर सकूं।

सोमवार को सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री टीकाराम जूली, श्रम मंत्री सुखराम विश्नोई, जन अभाव अभियोग निराकरण समिति के अध्यक्ष पुखराज पाराशर और अनुसूचित जाति आयोग के अध्यक्ष खिलाड़ीलाल बैरवा पीड़ित परिवार से मिलने सुराणा गांव पहुंचे। खिलाड़ी लाल बैरवा ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि देश में इन दिनों दलितों पर रेप केस, झगड़े और अत्याचार की घटनाएं बढ़ी हैं। इसको लेकर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को विशेष सत्र बुलाना चाहिए। बैरवा ने मुआवजे की घोषणा पर भी सवाल उठाए। उन्होंने कहा कि टीचर की पिटाई से स्टूडेंट की मौत हो गई। पांच लाख रुपये दे दिए। यह कौन सा रेट निकाल लिया। एक स्टूडेंट की मौत पर 5 लाख रुपये और दूसरी जगह एक मौत हुई तो बिना मांगे 50 लाख रुपये सरकार ने दे दिए। यह क्या बात हुई। इस केस में भी कन्हैयालाल हत्याकांड की तरह 50 लाख रुपये और परिवार के 2 सदस्यों को नौकरी देनी चाहिए।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker