हरियाणा

छात्रावासों में अनुसूचित जाति के छात्रों को मिलेगा आरक्षण: मनोहर लाल

गोहाना(संजीव कौशिक), 07 अक्तूबर। मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने शुक्रवार को महर्षि वाल्मीकि की जयंती के अवसर पर गोहाना के चौधरी देवी लाल स्टेडियम में आयोजित राज्य स्तरीय कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने घोषणा करते हुए कहा कि प्रदेश के जिन स्कूलों, कॉलेजों में छात्रावास हैं, उनमें अनुसूचित जाति या अन्य वंचित वर्ग के बच्चों के लिए आरक्षण होगा। उन्होंने कहा कि सरकार जीरो ड्रॉपआउट पॉलिसी लाएगी, जिससे कोई भी बच्चा स्कूल से वंचित नहीं होगा। वहीं मुख्यमंत्री ने दो नए बनने वाले छात्रावासों का नामकरण महर्षि वाल्मीकि के नाम पर किए जाने की घोषणा की। मुख्यमंत्री ने त्रिकाल समरसता भवन के लिए भी 25 लाख रुपए जारी करने के निर्देश उपायुक्त को दिए। मुख्यमंत्री ने कहा कि चुनाव के चलते प्रदेश के कुछ हिस्सों में आचार संहिता लागू है, इसलिए जो घोषणाएं की गई हैं वे आचार संहिता से बाहर वाले क्षेत्र के लिए हैं।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने अपने संबोधन में कहा कि आज आवश्यकता है कि संत महापुरुषों के विचारों का प्रचार समाज में किया जाए। समाज को भी महापुरुषों की शिक्षा का अनुसरण करना चाहिए। उन्होंने कहा कि संतों की शिक्षाएं संपूर्ण समाज के लिए होती है ना कि किसी विशेष वर्ग के लिए। महर्षि वाल्मीकि जी वेदों के ज्ञाता थे। रामायण के माध्यम से दी गई उनकी शिक्षाएं आज भी प्रासंगिक है। मुख्यमंत्री ने कहा कि महापुरुषों का विचार है कि समाज में समानता, समता और समरसता आनी चाहिए। प्रदेश सरकार ने भी इस दिशा में काम किया है। जो व्यक्ति या समाज पीछे रह गया है उसे आगे बढ़ाने के लिए सरकार प्रयास कर रही है। अंत्योदय उत्थान योजना के जरिये अंतिम व्यक्ति तक लाभ दिया जा रहा है। प्रदेश में अब योजनाओं का लाभ लेने के लिए सरकारी कार्यालयों के चक्कर नहीं काटने पड़ते, ज्यादातर योजनाओं का लाभ लोगों को घर द्वार पर मिल रहा है।
मुख्यमंत्री ने इस अवसर उपायुक्त को निर्देश दिए कि कार्यक्रम में आए जिन परिवारों को अभी तक गैस कनेक्शन नहीं मिले हैं, उनके लिए तत्काल इसकी व्यवस्था की जाए। मुख्यमंत्री ने दोहराया कि प्रदेश में नौकरियों में ठेकेदारी प्रथा को पूर्णत समाप्त करेंगे। इसके लिए सरकार ने कौशल रोजगार निगम बनाया है। बजाए ठेकेदारों के अब रोजगार निगम के माध्यम से नौकरी दी जाएगी। उन्होंने कहा कि समाज के लोग समितियां बनाकर सफाई व्यवस्था के ठेके लेंगे तो उन्हें प्राथमिकता दी जाएगी और 50 फीसदी ठेके उन्हें दिए जाएंगे। मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि गोहाना के सेक्टर 7 में अगर कोई जमीन वाल्मीकि समाज के नाम से थी तो उसे समाज को वापस दिया जाए।
इससे पहले मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने महर्षि वाल्मीकि मंदिर में समरसता भवन का लोकार्पण किया। इस अवसर सांसद रमेश चंद्र कौशिक, राज्य सभा सांसद रामचंद्र जांगड़ा, पूर्व मंत्री एवं मुख्यमंत्री के राजनैतिक सचिव कृष्ण कुमार बेदी, विधायक राई विधायक मोहनलाल बड़ौली, गन्नौर विधायक निर्मल चौधरी, बवानीखेड़ा के विधायक विशंभर सिंह वाल्मीकि, होडल विधायक जगदीश नायर, भाजपा जिलाध्यक्ष तीर्थ राणा, एससी सैल के जिलाध्यक्ष जसबीर दोदवा, गोहाना नगर परिषद की चेयरपर्सन रजनी विरमानी, राम अवतार वाल्मीकि, स्वच्छ भारत मिशन हरियाणा वाईस चेयरमैन सुभाष चन्द्र, रविन्द्र दिलावर, आजाद नेहरा, योगेश्वर दत्त, देवेन्द्र कौशिक, भगवान वाल्मीकि त्रिकालदर्शी सोसायटी के प्रधान दीपक, विश्व हिन्दू परिषद के प्रातीय सचिव पवन, मंडी प्रधान रामधारी, ईश्वर, फूल सिंह खेड़ी, अमरनाथ, राजेश पानीपत, ऋषिपाल बेदी, उपायुक्त ललित सिवाच, पुलिस अधीक्षक हिमांशु गर्ग, अतिरिक्त उपायुक्त अंकिता चौधरी तथा एसडीएम आशीष कुमार सहित कई गणमान्य मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker