बिहार

डीएम के द्वारा नवनियुक्त 21 निम्न वर्गीय लिपिकों को औपबंधिक नियुक्ति पत्र किया गया प्रदान।

किशनगंज,07अक्टूबर। बिहार कर्मचारी चयन आयोग, पटना द्वारा आयोजित प्रथम इंटर स्तरीय संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा-2014 में निम्न वर्गीय लिपिक (समाहरणालय संवर्ग) के पद पर अनुशंसित 21 अभ्यर्थियों को डीएम श्रीकांत शास्त्री ने औपबंधिक नियुक्ति पत्र प्रदान किया गया। बिहार कर्मचारी चयन आयोग,पटना द्वारा अनुशंसित 23 सफल अभ्यर्थियों की सूची प्राप्त हुई थी, जिनमें से 21 अभ्यर्थी काउंसलिंग में उपस्थित एवं सफल हुए थे। इन्हें वेतनमान 5200-20200, ग्रेड पे-1900 (सप्तम वेतनमान में लेवल 2) में औपबंधिक रूप से नियुक्ति पत्र प्रदान की गई। सामान्य प्रशासन विभाग, बिहार, पटना से प्राप्त निर्देशों का अनुपालन करते हुए अनुशंसित अभ्यर्थियों के सभी मूल प्रमाण पत्र यथा शैक्षणिक एवं अन्य प्रमाण पत्रों, बिहार कर्मचारी चयन आयोग द्वारा निर्गत प्रवेश पत्र इत्यादि के जांचोपरांत संतुष्ट होने के पश्चात डीएम द्वारा औपबंधिक नियुक्ति पत्र निर्गत किया गया।

अभ्यर्थियों के औपबंधिक योगदान के 3 महीने के अंदर इनके प्रमाण पत्रों का सत्यापन कराकर ही नियुक्ति पत्र की सम्पुष्टि निर्गत की जानी है। किसी भी अभ्यर्थी का प्रमाण पत्र गलत पाए जाने पर उनकी नियुक्ति रद्द कर दी जाएगी एवं नियमानुसार आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जाएगी। औपबंधिक नियुक्ति पत्र का आदेश जारी होने के 15 दिनों के अंदर अभ्यर्थियों को अपना योगदान जिला स्थापना उप समाहर्ता के समक्ष करते समय वांछित मूल कागजातों की मूलप्रति एवं इनकी स्वअभिप्रमाणित छाया प्रति समर्पित करना अनिवार्य होगा। इन कागजातों में पहचान पत्र, शैक्षणिक प्रमाण पत्र, आवासीय प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र, सिविल सर्जन, द्वारा निर्गत स्वास्थ्य प्रमाण पत्र, विवाह में दहेज नहीं लेने देने से संबंधित शपथ पत्र, चरित्र प्रमाण पत्र, पूर्व में नियोजित/पदस्थापित कार्यालय से अनापत्ति प्रमाण पत्र इत्यादि शामिल हैं। निर्धारित अवधि तक योगदान नहीं करने पर इनका दावा समाप्त समझा जाएगा।

इस अवसर पर डीएम ने नवनियुक्त निम्न वर्गीय लिपिकों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि आपकी जिले के विभिन्न कार्यालयों में विकास संबंधित संचिकाओं के बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका है। युवा निम्न वर्गीय लिपिक के रहने से आम जनता को सहूलियत होनी चाहिए एवं उनकी समस्याओं का समाधान होना चाहिए। विभिन्न संचिकाओं का उपस्थापन समय पर होना चाहिए एवं सभी नियम स्पष्ट रूप से ज्ञात होने चाहिए।सदा सीखने की प्रवृति के साथ कार्य करें। नवनियुक्त निम्नवर्गीय लिपिक लंबी प्रक्रिया के बाद चयनित होकर आए हैं। सरकारी सेवक के रूप में इन्हें अपने दायित्वों का निर्वहन समान रूप से करना होगा, भले ही वह अलग अलग पृष्ठभूमि से आए हैं। डीएम ने उन्हें पूरी सत्यनिष्ठा के साथ काम करने का निर्देश दिया। नवनियुक्त निम्न वर्गीय लिपिकों को प्रारंभिक प्रशिक्षण भी दिया जाना है, ताकि कार्यों के विषय में जानकारी प्राप्त हो सके। डीएम ने कहा कि निम्न वर्गीय लिपिक का पद स्थानांतरणीय होता है, इसलिए नौकरी का महत्व समझते हुए मन लगाकर काम करें। सभी प्रशाखा का कार्य सीखना होगा।

इस अवसर पर सभी नवनियुक्त लिपिको को स्थापना उप समाहर्त्ता ने संबोधित करते हुए संचिकाओ के निष्पादन के संबंध में जानकारी दी। सभी नवनियुक्त निम्न वर्गीय लिपिक को शुभकामनाएं देते हुए जिला जन संपर्क पदाधिकारी, रंजीत कुमार ने शत प्रतिशत ऊर्जा के साथ कार्य संपादित करने और नियमानुकूल कार्य करने के बारे में बताया तथा जिला प्रशासन के अंग बनने पर जनहित में सकारात्मक दृष्टिकोण के साथ कार्य सीखते रहने की बात कही। अपर समाहर्त्ता, अनुज कुमार ने शुभकामनाएं प्रेषित करते हुए कहा कि ईमानदारी और अनुशासन के साथ कार्य करें। जिला प्रशासन के छवि को शानदार बनाने में महत्ती भूमिका अदा करें।

उन्होंने लिपिक संवर्ग की भूमिका को विस्तार से बताया। नियुक्ति पत्र पाकर सभी अभ्यर्थी काफी प्रसन्न दिखे। इस अवसर पर अपर समाहर्त्ता, अनुज कुमार, स्थापना उप समाहर्त्ता मंजूर आलम, वरीय उप समाहर्त्ता, रंजीत कुमार सहित स्थापना शाखा के कर्मी एवं नवनियुक्त निम्न वर्गीय लिपिक उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker