उत्तर प्रदेश

नई पीढ़ी को सुनानी होंगी आजादी के संघर्ष की सही गाथा : डॉ. अशोक गदिया
अनाम योद्धाओं की कहानियां-डॉ. गदिया

गाजियाबाद, 10 अक्टूबर। मेवाड़ ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस के चेयरमैन डॉ. अशोक कुमार गदिया ने कहा कि स्वतंत्रता संग्राम का इतिहास जिस तरह इस देश में तोड़ा-मरोड़ा, झुठलाया और भुलाया गया, ऐसा दुिनया में कहीं भी नहीं हुआ। भारत में अपने प्राणों की बाज़ी लगाने वाले, देश-देवता के चरणों पर अपना जीवन-सर्वस्व होम कर देने वाले क्रान्तिकारी देशभक्तों को यहाँ ठुकराया गया। तिरस्कृत एवं उपेक्षित रखा गया। नई पीढ़ी को आजादी के संघर्ष की सही गाथा बतानी होगी।

प्रभाष परम्परा न्यास एवं मेवाड़ ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस की ओर से ‘आज़ादी के योद्धा’ विषय पर सोमवार को वर्चुअल विचार संगोष्ठी का आयोजन किया गया। मुख्य वक्ता डॉ. अशोक गदिया ने कहा कि स्वतंत्रता आंदोलन के शहीदों के कुछ स्वप्न भी थे।

उन सपनों को पूरा करना क्रान्तिकारियों और शहीदों के प्रति देश की सच्ची श्रद्धांजलि होगी। देश की युवा पीढ़ी को हमने कैसे तैयार करना है। डरपोक, भीरू, कायर, खुदगर्ज, घोर मतलबी, चापलूस, उद्दण्ड, नशाखोर, कामचोर, अवसरवादी या देशभक्त, संस्कारी, ईमानदार, आत्मनिर्भर, स्वाभिमानी, मेहनती, कार्यकुशलता युक्त, आत्मविश्वासी। यदि हमें ऐसा नवयुवक चाहिए तो हमें उनको पढ़ाना होगा। हमारी संस्कृति, हमारी सभ्यता, हमारे धर्मग्रन्थ, हमारे महापुरुष, हमारे स्वतंत्रता सेनानी और उनको कण्ठस्थ करनी होगी। उनके अदम्य साहस एवं बलिदानों की कहानियाँ, जिससे उनके मन में यह भाव स्वाभाविक रूप से पैदा हो। उन्हें एहसास हो कि हमारी रगों में उन महापुरुषों एवं स्वतंत्रता सेनानियों का रक्त बह रहा है, हम उनकी संतान हैं। यह भाव आते ही उनके मन में ज़िम्मेदारी, देशभक्ति एवं सामाजिक विषयाें पर संवेदनशीलता का भाव स्वतः ही आने लगेगा, ऐसा मेरा पूर्ण विश्वास है।

उन्होंने कहा कि आज की शिक्षण संस्थाओं को इस पर काम करना होगा। आज के युवाओं को भयमुक्त कैसे बनाया जाए जो कि वक्त आने पर अपने देश या समाज के लिये हथियार उठाने से भी नहीं डरें। यदि देश पर बलिदान होने की आवश्यकता हो तो उसके लिए भी बिना कुछ सोचे तत्पर हों, वह सजग बनें, समझदार बनें। असामाजिक एवं गंदी राजनैतिक षड्यन्त्रों के शिकार न बनें। इस अवसर पर वरिष्ठ पत्रकार पद्मश्री राम बहादुर राय, अच्युतानंद मिश्र, मेवाड़ ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस की निदेशिका डॉ. अलका अग्रवाल, वरिष्ठ पत्रकार मनोज मिश्र आदि उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker