हरियाणा

सिरसा: हर घर तिरंगा अभियान से देशवासियों में जगी देश प्रेम की भावना : सुनीता दुग्गल

राष्ट्रीय ध्वज फहराकर भव्य मार्च पास्ट की सलामी ली

सिरसा,15 अगस्त। सांसद सुनीता दुग्गल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर देशभर में 13 से 15 अगस्त तक हर घर तिरंगा अभियान चलाया गया, जिससे हर देशवासी की भागीदारी से राष्टीय व देश प्रेम का नया संदेश दिया गया। हरियाणा में करीब 60 लाख घरों पर देश की आन, बान शान का प्रतीक राष्ट्रीय ध्वज पूरे मान-सम्मान व मर्यादा के साथ फहराया गया। वे सोमवार को ऐलनाबाद स्थित अनाजमंडी में जिला स्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह में बतौर मुख्याथिति बोल रही थी। इससे मौके पर उन्होंने राष्टीय ध्वज तिरंगा फहराया और भव्य मार्च पास्ट की सलामी ली।

उन्होंने देश की स्वतंत्रता के लिए प्राणों की आहुति देने वाले शहीदों को भावभीनी श्रद्धांजलि दी और कहा कि जिन वीर जवानों ने आजादी के बाद भी देश की एकता व अखण्डता के लिए अपने प्राण न्योछावर किए हैं, ऐसे वीरों को देश सलाम करता है। हमें लंबे संघर्ष के बाद वर्ष 1947 में आजादी मिली। शहीदों की याद मेें देश-प्रदेश में अनेक कार्य किए जा रहे हैं। शहीद राव तुलाराम, जिन्होंने जिला महेंद्रगढ़ के नसीबपुर में अंगे्रजी सेना का डटकर मुकाबला किया था, की याद में वहां एक स्मारक बनाया जाएगा। इसी तरह, गांव रोहणात में शहीदों की याद को ताजा रखने के साथ-साथ इसे आदर्श गांव बनाने के उद्देश्य से रोहणात फ्रीडम ट्रस्ट की स्थापना की गई है।

उन्होंने कहा कि सुशासन से सेवा के संकल्प के साथ जनसेवा का दायित्व संभालने वाली वर्तमान सरकार सबकी तरक्की और उत्थान के लिए काम कर रही है। सरकार ने ई-गवर्नेंस के जरिए व्यवस्था परिवर्तन कर सरकारी सेवाओं और योजनाओं का लाभ पंक्ति में खड़े अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने की जो मुहिम शुरू की थी, वह अब परिवार पहचान-पत्र तक पहुंच चुकी है। इसके तहत सभी योजनाओं और सेवाओं का लाभ अब पात्र व्यक्ति को घर बैठे ही मिलने लगा है। युवाओं की शिक्षा, कौशल व बेरोजगारी का डेटा भी पोर्टल पर डाला गया है। पीले राशन कार्ड बनाने का काम भी परिवार पहचान पत्र के माध्यम से किया जा रहा है। शुरुआत में जिला सिरसा व कुरुक्षेत्र में यह योजना पायलट आधार पर शुरू की गई है। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक अर्पित जैन, जिला नगर आयुक्त डा. किरण सिंह, एसडीएम डा. वेद प्रकाश बेनीवाल, सीटीएम अजय सिंह, भाजपा नेता गोन्बिद कांडा, पूर्व चेयरमैन जगदीश चोपड़ा, अमीरचंद मेहता, प्रदीप रातुसरिया व अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker