हरियाणा

निष्पक्ष, भयमुक्त, व ईमानदारी से चुनाव संपन्न कराना प्रशासन का दायित्व-उपायुक्त सिवाच

– पोलिंग पार्टी ईवीएम व चुनाव सामग्री सहित पोलिंग बूथ पर हुईं रवाना

– संबंधित रिटर्निंग अधिकारियों ने चुनाव सामग्री वितरण प्रक्रिया का लिया जायजा

सोनीपत, 11 नवंबर।   जिला निर्वाचन अधिकारी (पं०) एवं उपायुक्त ललित सिवाच नेे कहा कि जिला में शनिवार, 12 नवंबर को होने वाले पंच व सरपंच सदस्यों के चुनाव को पारदर्शी व शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए प्रशासन पूरी तरह सजग एवं सतर्क है, जिसके लिए प्रशासनिक स्तर पर सभी तैयारियां व प्रबंध पूरे कर लिए गए हैं। उन्होंने कहा कि भयमुक्त वातावरण में सुरक्षित ढंग से निष्पक्ष व ईमानदारी के साथ चुनाव प्रक्रिया संपन्न कराना प्रशासन का दायित्व है जिसे टीम वर्क के साथ पूरा किया जाएगा। 

जिला निर्वाचन अधिकारी (पं०) ने कहा कि गोहाना ब्लॉक की पोलिंग पार्टियों को राजकीय कॉलेज बड़ौता, मुण्डलाना खण्ड की पोलिंग पार्टियों को चौधरी देवीलाल स्टेडियम गोहाना, कथूरा खण्ड की पोलिंग पार्टियों को गीता विद्या मंदिर स्कूल, सोनीपत खण्ड की पोलिंग पार्टियों को शंभू दयाल सीनियर सैकेण्डरी स्कूल ककरोई चौंक सोनीपत, खरखौदा खण्ड की पोलिंग पार्टियों को कन्या महाविद्यालय खरखौदा में, गन्नौर खण्ड की पोलिंग पार्टियों को बाल भवन अंतर्राष्टï्रीय स्कूल गन्नौर, मुरथल खण्ड की पोलिंग पार्टियों को खण्ड विकास एवं पंचायत अधिकारी कार्यालय मुरथल तथा राई खण्ड की पोलिंग पार्टियों को गांव असावरपुर स्थित सामुदायिक भवन में मतदान संबंधी सामग्री वितरीत कर पुलिस सुरक्षा के साथ मतदान केन्द्रों के लिए रवाना किया गया। उन्होने बताया कि सभी पोलिंग पार्टियां 12 नवंबर को मतदान के उपरांत उसी स्थान पर ईवीएम व चुनाव सामग्री जमा करेंगी जहां से प्राप्त की हैं।

पुलिस अधीक्षक हिमांशु गर्ग ने ककरोई चौंक स्थित शंभू दयाल स्कूल में पोलिंग पार्टियों व पुलिस प्रशासन की फाइनल रिहर्सल को संबोधित करते हुए कहा कि पोलिंग पार्टी पूरी ईमानदारी, निष्पक्षता व पारदर्शिता से अपनी ड्यूटी का निर्वहन करें और पंचायत चुनाव को सफलतापूर्वक संपन्न कराएं। जिले में पंच व सरपंच सदस्यों के लिए मतदान 12 नवंबर को सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक मतदान होगा।

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि अति मतदान केंद्रों पर पुलिस प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद है। भयमुक्त व सुरक्षित मतदान प्रक्रिया को संपन्न कराने में पुलिस बल की पर्याप्त व्यवस्था की गई है और किसी भी असामाजिक व शरारती तत्व को माहौल खराब करने नहीं दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि जिला के आठ खंडों में पर्याप्त पुलिस बल की व्यवस्था की गई है जिसके तहत गलत काम की मंशा करने वालों पर पूरा शिकंजा कसते हुए पुख्ता प्रबंध किए गए हैं। 

शांति और सौहार्द बनाए रखें मतदाता

जिला निर्वाचन अधिकारी (पं०) ललित सिवाच ने मतदाताओं से मतदान के दौरान शांति और सौहार्द बनाए रखने की अपील की है। उन्होंने कहा है कि जिला परिषद व पंचायत समिति के चुनाव में सभी अपनी जिम्मेदारी समझते हुए मतदान करें और प्रजातंत्र को मजबूत बनाने में भागीदार बनें। किसी प्रत्याशी के हार या जीत के बाद भी गांव में वैसा ही आपसी प्यार-प्रेम व भाईचारा बना रहे और आपस में कोई मन-मुटाव पैदा न हो। उन्होंने कहा कि निष्पक्ष व शांतिपूर्ण मतदान के लिए मतदान केंद्रों पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है।

बिना आई कार्ड के पोलिंग एजेंट नहीं बैठ सकते मतदान केंद्र पर 

जिला निर्वाचन अधिकारी (पं०) ललित सिवाच ने कहा कि मतदान के दौरान मतदान केंद्र पर पोलिंग एजेंट के पहचान पत्र बनाने के निर्देश सभी को दिए गए हैं। बिना पहचान पत्र के कोई भी पोलिंग एजेंट मतदान केंद्र में नहीं बैठ सकता। उन्होंने कहा कि पोलिंग एजेंट के आई कार्ड पर फोटो संबंधित की होनी बेहतद जरूरी है और यदि कोई पोलिंग एजेंट नियमों की अनदेखी करता है तो उसे मतदान केंद्र से बाहर भेजना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि यह भी ड्यूटी मजिस्ट्रेट, सुपरवाइजर व पोलिंग पार्टी ध्यान दे कि पोलिंग एजेंट किसी भी रूप से मतदाता का सहयोगी न बन पाए। केवल परिवार के सदस्य को ही जरूरतमंद मतदाता के लिए सहयोगी के रूप में प्रवेश दिया जाए। उन्होंने स्पष्टï किया कि हरियाणा निर्वाचन आयोग के नियमों की अनदेखी किसी भी रूप से बर्दाश्त नहीं की जाएगी। 

मतदान केंद्र परिसर में बेवजह लोगों को न होने दें खड़ा 

जिला निर्वाचन अधिकारी (पं०) ललित सिवाच  ने कहा कि मतदान केंद्र पर केवल मतदाताओं को ही प्रवेश करने की अनुमति है। किसी भी रूप से मतदान करने उपरांत लोगों को बेवजह मतदान केंद्र परिसर में खड़ा न रहने दिया जाए। भयमुक्त वातावरण को बनाए रखते हुए मतदान केंद्र परिसर में निर्बाध रूप से मतदान प्रक्रिया को जारी रखा जाए। उन्होंने कहा कि मतदान प्रक्रिया को पूरी पारदर्शिता के साथ बेहद सुरक्षित माहौल के बीच संपन्न कराना ही प्रशासन की प्राथमिकता है, ऐसे में सभी अधिकारी व कर्मचारी पूरी टीम भावना के साथ कार्य करते हुए शनिवार को मतदान कराने के साथ-साथ मतगणना प्रक्रिया को पूरा करने में अपनी भागीदारी निभाएं। 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker