राष्ट्रीय

कांग्रेस यानि भ्रष्टाचार, स्वार्थ और भाई-भतीजावाद की ‘गारंटी’ : मोदी

सोलन/नई दिल्ली, 05 नवंबर। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने स्वार्थी समूहों के खिलाफ हिमाचल की जनता को आगाह करते हुए कहा कि खुद को ‘कट्टर ईमानदार’ कहने वाले सबसे ज्यादा भ्रष्ट हैं। कांग्रेस को भ्रष्टाचार, स्वार्थ और भाई-भतीजावाद की राजनीति की गारंटी बताते हुए उन्होंने कहा कि हिमाचल में फिर से डबल इंजन वाली सरकार बनेगी।

मोदी ने हिमाचल के सोलन में ‘विजय संकल्प रैली’ को संबोधित करते हुए कहा कि ये लोग खुद को कट्टर ईमानदार कहते हैं, लेकिन सबसे बड़े भ्रष्टाचारी यही होते हैं। ये लोग समाज को तोड़ने के लिए, देश की एकता को तोड़ने के लिए साजिशें रचते हैं। हिमाचल को ऐसे स्वार्थी समूह से खुद को बचाकर रखना है। हिमाचल के लोग ये भी जानता हैं कि कांग्रेस का मतलब है भ्रष्टाचार की गारंटी, कांग्रेस का मतलब है स्वार्थ भरी राजनीति की गारंटी। उन्होंने कहा कि भाजपा का काम भी पक्का है और इरादा भी पक्का है वहीं कांग्रेस में अनिश्चितता है, अनिर्णय है, अराजकता है।

उन्होंने कहा कि हिमाचल को आज सबसे ज्यादा जरुरत राज्य को स्थायित्व देने वाली भाजपा सरकार की है। स्थिर सरकार में विकास भी तेज होता है और जनता के प्रति अपनी जवाबदेही के प्रति भी सरकार गंभीर रहती है। उन्होंने कहा कि 2014 में जब केंद्र में स्थिर सरकार बनी तो भ्रष्टाचार और भ्रष्टाचारियों के खिलाफ निर्णायक लड़ाई शुरू हुई। आतंकवाद और नक्सलवाद पर काबू पाया गया और नार्थ ईस्ट में शांति स्थापित हुई।

कांग्रेस शासन में अनिश्चितता, अनिर्णय और अराजकता का जिक्र करते हुए मोदी ने कहा कि कांग्रेस के बरसों के शासन में हमारे यहां ऐसे अनेक स्वार्थ तत्व और समूह पैदा हो गए हैं जो भारत को स्थिर नहीं देखना चाहते, भारत में स्थिर सरकार नहीं देखना चाहते। देश के छोटे राज्य हमेशा इन स्वार्थी समूहों के निशाने पर रहे हैं। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड, गोवा और मणिपुर जैसे अनेक छोटे राज्यों ने अब स्थिर सरकार की ओर अपना मुंह मोड़ लिया है। उत्तर प्रदेश में भी यही परंपरा हो गई थी, लेकिन वहां के लोगों ने रिवाज बदल दिया, वहां भी योगी आदित्यनाथ की दोबारा सरकार ला दी।

प्रधानमंत्री ने सोलन के साथ अपने जुड़ाव का उल्लेख करते हुए कहा, “मैं देश में रहूं या विदेश में, हिमाचल के साथ मेरा लगाव बना रहता है। हिमाचल के लोगों का जो स्नेह है, मैं इस ऋण को कभी चुका नहीं सकता। लेकिन हिमाचल का विकास कर, हिमाचल के लोगों का जीवन आसान बनाकर, मैं अपना दायित्व निभाने के लिए हर पल तैयार हूं।”

उन्होंने कहा कि पीएम किसान सम्मान निधि के माध्यम से हिमाचल प्रदेश के किसानों के बैंक खातों में 2000 करोड़ रुपये ट्रांसफर किए गए हैं। इसका लाभ 9 लाख किसानों को पहुंचा है। यानी उनके जीवन में बहुत बड़े बदलाव की ताकत आई है। उन्होंने कहा कि आज यूरिया की एक बोरी हम 2000 रूपये में विदेश से लाते हैं। लेकिन यह बोरी हम किसानों को 270 रुपये से भी कम दाम में दी जाती है। कुछ लोग 100 रुपये की छूट देते हैं तो 1000 रुपये का विज्ञापन छपवा देते हैं। ऐसे लोगों से भी हिमाचल के लोगों को सतर्क रहना है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker