हरियाणा

हिसार: नेशनल बॉक्सिंग चैंपियनशिप में खिलाड़ियों ने जमकर बहाया पसीना

हिसार, 01 जनवरी। हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय के गिरी सेंटर में छठी एलीट मैंस नेशनल बॉक्सिंग चैंपियनशिप में खिलाड़ियों ने रविवार को दूसरे दिन भी जमकर पसीना बहाया। शहर में 18 वर्ष बाद हो रही नेशनल चैंपियनशिप में खिलाड़ियों का दमखम देखने को शहरवासी भी काफी संख्या में पहुंचकर उसका हौंसला बढ़ा रहे हैं। इससे पहले वर्ष 2004 में यह प्रतियोगिता हिसार में हुई थी।

हरियाणा बॉक्सिंग संघ के महासचिव रविन्द्र पानू ने बताया कि रविवार सुबह से लंच तक हुए मुकाबलों में प्रतियोगिता में आई विभिन्न टीमों के खिलाड़ियों ने अपने पंच का जोर दिखाया। पहले मुकाबले में हरियाणा के आशीष ने चंडीगढ़ के जसविन्द्र सिंह को हराकर अगले राउंड में प्रवेश किया। इसी तरह इसी तरह सर्विसिज के बरूण सिंह शागोलेशम ने पांडिचेरी के विनोद कुमार को हराकर अगले राउंड में जगह बनाई। मुकाबलों के चलते छत्तीसगढ़ के दक्ष चौहान ने महाराष्ट्र के शिवाजी गादम को, गुजरात के सुभाष राठौड़ ने मध्यप्रदेश के रूचिर श्रीवेश को, पांडिचेरी के उदयप्रकाश ने सिक्किम के कृष्ण क्लीश राय को, पंजाब के अमरजीत शर्मा ने रेलवे के अजय पेंडोर को हराकर अगले राउंड में जगह बनाई। इसी तरह अरूणाचल प्रदेश के विश्वेश्वर रावनेपेदा ने तेलंगाना के चंदू छापला को, बंगाल के शिवम सिंह ने हिमाचल प्रदेश के हार्तिक को, सर्विसिज के हुसैन उद्दीन मोहम्मद ने असम के बुलेन बुरागाहीन को, मिजोरम के लालावामावमा ने अरूणाचल के अमीर ताजो को तथा मणिपुर के लेशराम एडिशन ने गुजरात के आशिफ अली सैयद को हराकर अगले राउंड में प्रवेश किया।

महासचिव रविन्द्र पानू एवं निदेशक प्रशासन ओमवीर हुड्डा ने बताया कि विभिन्न राज्यों से आई टीमों के रहने, जलपान व खाने-पीने की उचित व्यवस्था की गई है। हरियाणा बॉक्सिंग संघ के अध्यक्ष मेजर सत्यपाल सिंधु के निर्देशन में खिलाड़ियों की हर जरूरत का ध्यान रखा जा रहा है ताकि उन्हें कोई परेशानी न हो। इस अवसर पर हरियाणा बॉक्सिंग संघ के प्रदेश महासचिव रविन्द्र पानू, कोषाध्यक्ष कैप्टन प्रवीर गहलावत, निदेशक प्रशासन ओमबीर हुड्डा, प्रवक्ता एवं प्रेरक एडवोकेट राजनारायण पंघाल, यूथ बॉक्सिंग संघ के हिसार जिला अध्यक्ष भगत सिंह व उप प्रधान एडवोकेट मनोष कुश भी उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker