राष्ट्रीय

चार स्वयंसेवी संस्थाओं को दिया जाएगा ’26वां महावीर पुरस्कार’

नई दिल्ली , 19 जनवरी। भगवान महावीर फाउंडेशन (बीएमएफ) इस वर्ष चार समाजसेवी संस्थानों को ’26वां महावीर पुरस्कार’ देने जा रही है। यह पुरस्कार कमजोर और वंचितजन को निस्वार्थ सेवा प्रदान करने वाले व्यक्तियों और संस्थानों को दिया जाता है।

फाउंडेशन ने गुरुवार को एक बयान जारी कर कहा कि 26वें महावीर पुरस्कार विजेताओं की घोषणा कर दी गई है। फाउंडेशन चार क्षेत्र जैसे- अहिंसा और शाकाहार, शिक्षा, चिकित्सा और समुदाय और समाज सेवा में महावीर पुरस्कार प्रदान करता है। इस वर्ष ध्यान फाउंडेशन, नई दिल्ली (अहिंसा और शाकाहार), फ्रेंड्स ऑफ ट्राइबल सोसाइटी, पश्चिम बंगाल (शिक्षा), जन स्वास्थ्य सहयोग , छत्तीसगढ़ (चिकित्सा और समाज सेवा) और नोंगस्टोइन सोशल सर्विस सोसाइटी, मेघालय (सामुदायिक और सामाजिक सेवा) के लिए पुरस्कृत किया जाएगा।

चयन समिति के सदस्य भारत के पूर्व मुख्य चुनाव आयुक्त टीएस कृष्णमूर्ति ने चयन प्रक्रिया का विवरण देते हुए कहा कि पुरस्कार विजेता कठिनाई भरी परिस्थितियों और इलाकों में उत्कृष्ट निःस्वार्थ सेवा कर रहे हैं ।

ट्रस्टी एस विनोद कुमार ने बताया कि स्थापना के बाद से वंचितों के कल्याण के लिए निःस्वार्थ सेवा के उत्कृष्ट 84 पुरस्कार विजेताओं को सम्मानित किया गया है। उन्होंने यह भी कहा कि इस वर्ष 04 और पुरस्कार विजेताओं का चयन किया गया है। कुल 23 राज्यों और एक केंद्र शासित प्रदेश के शामिल होने से पुरस्कार विजेताओं की संख्या 88 हो गई है। उन्होंने चयन समिति को उनके समर्थन और मार्गदर्शन के लिए धन्यवाद दिया।

संस्थापक ट्रस्टी एन. सुगलचंद जैन ने कहा कि 26वें महावीर पुरस्कार के प्रत्येक पुरस्कार विजेता को नकद राशि के रूप में 10 लाख रुपये की धनराशि, एक स्मृति चिन्ह और प्रशस्ति पत्र दिया जाएगा। इस वर्ष शॉर्टलिस्टिंग कमेटी द्वारा कुल 324 नामांकनों पर विचार किया गया। पुरस्कार विजेताओं के चयन का निर्णय भारत के पूर्व मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति एमएन वेंकटचलैया की अध्यक्षता वाली एक प्रतिष्ठित चयन समिति द्वारा लिया गया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker