उत्तर प्रदेश

पेशेवर कब्जाधारियों के विरुद्ध एफआईआर दर्ज करते हुए गैंगस्टर की होगी कार्यवाही

– सबसे अधिक शिकायतों वाले गांवों की हुई समीक्षा, अधिकारियों को भेजा मौके पर

झांसी, 03 सितम्बर। तहसील सदर के सभागार में संपूर्ण समाधान दिवस की अध्यक्षता करते हुए जिलाधिकारी रविंद्र कुमार ने उपस्थित समस्त अधिकारियों से कहा कि संपूर्ण समाधान दिवस में प्राप्त शिकायतों का निस्तारण समयसीमा में और गुणवत्ता परक किया जाए। गलत आख्या लगाकर निस्तारित की गई शिकायत पर सख्त की कार्यवाही जायेगी। योजनाओं का लाभ पात्र व्यक्ति को ही मिले, पात्रता की सूची में अपात्र किसी भी दशा में शामिल न हो।

जिलाधिकारी ने कहा कि मुख्यमंत्री हेल्पलाइन व आईजीआरएस पोर्टल पर प्राप्त शिकायतों का गुणवत्तापूर्ण व समय अंतर्गत निस्तारण किया जाए। उन्होंने आईजीआरएस पोर्टल पर टॉप 5 विभागों की शिकायतें प्राप्त होने और लंबित शिकायतों की समीक्षा करते हुए विभागों के अधिकारियों से कहा कि अपने विभाग की जिन क्षेत्रों से अधिक शिकायतें प्राप्त हो रही हैं, उन क्षेत्रों में स्वयं भ्रमण कर जांच करें कि किन कारणों से शिकायतें बार-बार प्राप्त हो रही है। अधिक शिकायत प्राप्त होने वाले क्षेत्र में भ्रमण व स्थलीय निरीक्षण कर निरीक्षण आख्या प्रभारी अधिकारी आईजीआरएस के कार्यालय में उपलब्ध कराये।

उन्होंने कहा कि संबंधित लंबित शिकायतों का त्वरित निस्तारण करते हुए आख्या प्रस्तुत करें, यदि अधिकारी द्वारा गलत रिपोर्ट दी जाती है तो सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने ऐसे 05 विभाग जिनकी लगातार रिपीटिड शिकायतें प्राप्त हो रही हैं उन सभी को निर्देशित किया कि शिकायत की पुनरावृति को रोकने के लिए स्वयं मौके पर जाकर शिकायत का परीक्षण करें। सम्पूर्ण समाधान दिवस पर अधिक संख्या में भूमि सम्बन्धित अवैध कब्जों की शिकायतों पर उन्होंने कहा कि सभी राजस्व कर्मी एवं लेखपाल और एसएचओ यदि चाहे तो कोई भी भूमि पर अवैध कब्जा नहीं कर सकेगा। आप मूल कार्यो में रुचि लें और अपने क्षेत्र में जाये तथा सेक्टर आदि की स्वयं नाप करें ताकि भूमि विवाद उत्पन्न ही ना हो।

उन्होंने समस्त लेखपालों को निर्देश दिए कि गलत ढंग से भूमि पर कब्जा करने वालों के विरुद्ध एफ आई आर दर्ज करते हुए मुकदमा दर्ज करने की कार्यवाही करें। उन्होंने कहा कि भूमि विवाद न निपटने की स्थिति में लेखपाल 107/16 की कार्यवाही करें या धारा 145 पर भी कार्यवाही कर सकते हैं। ग्राम कोटा निवासी अनेकों ग्रामीणों ने शिकायत की पत्र देते हुए बताया कि मौजा आरो की आराजी संख्या 130 रकवा- 6.010 हेक्टेयर पहाड़ के रूप में दर्ज है। उक्त आराजी पर बादाम, जगदीश, जसवंत पुत्रगण मुलायम, मंगल पुत्र इमरत, सुरेश व रामबाबू पुत्रगण शिवदयाल, पंकज पुत्र स्व.राजेश समस्त निवासी ग्राम कोट थाना सीपरी बाजार हैं, जो भूमि पर अवैध अनाधिकृत कब्जा किए हुए हैं तथा आराजी संख्या- 78/2 रकवा- 0.478 है पर मुकेश पुत्र रजनीश शरण, निहाल-उत्तम पुत्र देवी सिंह, साहिल पुत्र हाफिज ताकत के बल पर कब्जा किए हैं तथा आराजी संख्या-129/2 जो बंजर के खाते में दर्ज है पर बादाम पुत्र मुलायम तथा आराजी संख्या-130/0.153 हेक्टेयर पर अतर सिंह पुत्र मनीराम निवासी ग्राम कोर्ट थाना सीपरी बाजार द्वारा ताकत और पैसे के बल पर कब्जा किए हुए हैं, शिकायत करने पर धमकी देते हैं।

जिलाधिकारी ने शिकायत को गंभीरता से लिया और तत्काल बीडीओ और तहसीलदार सदर मौके पर जाकर सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए। इसके अतिरिक्त उन्होंने खंड विकास अधिकारी को पहाड़ के चारों तरफ मनरेगा से गड्ढा खुदाई का कार्य कराते हुए उक्त भूमि को सुरक्षित रखने के भी निर्देश दिए।

संपूर्ण समाधान दिवस तहसील सदर में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शिवहरी मीणा, विधायक गरौठा जवाहर लाल राजपूत, डीआईजी जोगेंद्र कुमार, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. सुधाकर पांडेय, एसडीएम सान्या छाबड़ा, पुलिस अधीक्षक ग्रामीण नैपाल सिंह, डीडीओ सुनील कुमार, डीपीआरओ जी आर गौतम , सहित समस्त विभागों के जिलास्तरीय अधिकारी अधिकारी उपस्थित रहें।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker