हरियाणा

जजपा कार्यकर्ताओं के प्रयासों से हर दिन हजारों लोग कर रहे है पार्टी की सदस्यता ग्रहण-जिलाध्यक्ष पदम दहिया

-13 अप्रैल तक चलने वाले सदस्यता अभियान से पार्टी संगठन को मिलेगी मजबूती
-पार्टी के प्रधान महासचिव दिग्विजय चौटाला ने रोहणा गांव के युवाओं को दी दो जिम की सौगात
-रोहणा गांव के युवाओं ने किया दिग्विजय चौटाला का धन्यवाद


-सदस्यता अभियान के तहत जिलाध्यक्ष ने खरखौदा स्थित भरत वाटिका में ली कार्यकर्ताओं की बैठक
खरखौदा(सोनीपत)

             जननायक जनता पार्टी(जजपा) के जिलाध्यक्ष एवं पूर्व विधायक पदम दहिया ने कहा कि सदस्यता अभियान के तहत पार्टी कार्यकर्ता दिन-रात जो मेहनत कर रहे है उसका ही परिणाम है कि हर दिन हजारों लोग पार्टी की सदस्यता ग्रहण कर रहे हैं। सदस्यता अभियान को लेकर जिलाध्यक्ष ने खरखौदा स्थित भरत वाटिका में खरखौदा हलका के कार्यकर्ताओं की बैठक को संबोधित कर रहे थे।
जिलाध्यक्ष ने कहा कि 13 अप्रैल तक चलने वाले इस सदस्यता अभियान के तहत जिला के 30 हजार लोगों को पार्टी से जोडऩे का टारगेट पार्टी द्वारा दिया गया है जिससे समय से पहले ही पूरा कर लिया जाएगा। उन्होंने कहा कि लोगों के प्यार और कार्यकर्ताओं की मेहनत के दम पर ही इतने कम समय में पार्टी संगठन ने प्रदेश सरकार में अपनी हिस्सेदारी बनाई है। 13 अप्रैल तक चलने वाले इस सदस्यता अभियान से पार्टी संगठन को और अधिक मजबूती मिलेगी।
श्री दहिया ने कहा कि सभी कार्यकर्ता अभियान को सफल बनाने के लिए घर-घर जाकर लोगों को पार्टी की जनकल्याणकारी नीतियों के प्रति जागरूक कर रहें है। खरखौदा क्षेत्र को लेकर जिलाध्यक्ष ने कहा कि खरखौदा आईएमटी में मारूति अपना प्लांट लगाने जा रही है जिससे यह क्षेत्र औद्योगिक हब के रूप में विकसित होगा और उप-मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला के प्रयास से हरियाणा के युवाओं का स्थानीय प्राईवेट नौकरियों में मिले 75 प्रतिशत आरक्षण के तहत यहां के अनेक युवाओं को रोजगार मिलेगा ।
श्री दहिया ने कहा कि 12 मार्च को पार्टी के प्रधान महासचिव दिग्विजय चौटाला ने रोहणा गांव में दो जिम खोलने की सौगात दी थी। जिसके तहत रोहणा में जो जिम खोली गई हैं। जिसके लिए रोहणा गांव के युवाओं ने दिग्विजय चौटाला व जिलाध्यक्ष पदम दहिया का धन्यवाद किया। जिलाध्यक्ष ने कहा कि गांव में जिम के खुलने से यहां के युवाओं को अब शारीरिक मेहनत करने के लिए कहीं बाहर जाने की जरूरत नहीं पडग़ी वो सुविधा उनको गांव में ही मुहैया करवा दी गई हैं।
इस दौरान प्रदेश सरकार में चेयरमैन पवन खरखौदा, प्रदेश कार्यकारणी सदस्य रोहताश दहिया, खरखौदा हलका अध्यक्ष देवेन्द्र दहिया, जिला महिला अध्यक्ष अंजुबाला खटक, व्यापार सेल के जिलाध्यक्ष रमेश गुप्ता, मीना गहलावत, वकील गजे सिंह, बलराज तोमर, युवा हलका अध्यक्ष इंद्रजीत रिढाऊ, दिलबाग रोहणा, टेकराम फरमाणा, परमजीत गोपालपुर, देवेन्द्र गोपालपुर, सरपंच लिलू ककरोई, बिल्लू सिसाना तथा रमेश दहिया सहित अनेक कार्यकर्ता मौजूद रहे। 
4 Attachments

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker