हरियाणा

अभिभावकों से मिले प्रोत्साहन व खिलाड़ियों की कड़ी मेहनत की बदौलत हरियाणा बना खेलों का हब : राज सिंह

सोनीपत, 30 दिसंबर । द्रोणाचार्य अवार्डी कुश्ती के अंतरराष्ट्रीय कोच राज सिंह छिक्कारा ने कहा कि अभिभावकों से मिले प्रोत्साहन व खिलाड़ियों की कड़ी मेहनत की बदौलत हरियाणा खेलों का हब बन गया है । प्रदेश के खिलाड़ी लगातार ओलंपिक व अन्य अंतरराष्ट्रीय खेल स्पर्धाओं में पदक जीत कर भारत का नाम रोशन कर रहे हैं। वे शुक्रवार को ज्ञान गंगा ग्लोबल स्कूल (जी-3) के वार्षिक खेल उत्सव ‘इनफिनिटी’ के शुभारंभ अवसर पर विद्यार्थियों को संबोधित कर रहे थे । इससे पहले उन्होंने स्कूल के चेयरमैन सुधीर जैन, सीइओ संजय जैन, प्राचार्या गीता चोपड़ा व जी-2 स्कूल की प्राचार्या रिचा चावला के साथ दीप प्रज्ज्वलित कर वार्षिक खेल उत्सव ‘इनफिनिटी’ का शुभारंभ किया । वार्षिक खेल उत्सव में स्कूल की प्यूमा हाउस ने ओवरआल खिताब जीता, जबकि जैगुआर हाउस को उपविजेता की ट्रॉफी मिली ।
इस मौके पर द्रोणाचार्य अवार्डी राज सिंह छिक्कारा ने कहा कि खेल हरियाणा की संस्कृति में ही रचे-बसे हैं, इसलिए यहां के खिलाड़ियों ने ‘देसां म्हं देस हरियाणा-जित दूध दही का खाणा’ की कहावत को ‌चरितार्थ किया है। ओलम्पिक व कॉमनवैल्थ गेम्स में हरियाणा व खासकर सोनीपत जिले के खिलाड़ियों ने अपना जलवा दिखाया है ।इस मौके पर उन्होंने वार्षिक खेल उत्सव में शिरकत कर रहे विद्यार्थियों की हौसलाफजाई भी की । उन्होंने कहा कि खेलों से खिलाड़ियों में टीम भावना व प्रतिस्पर्धा का विकास होता है, जो उन्हें जीवन में आगे बढ़ाता है ।उद्घाटन समारोह में  छात्र-छात्राओं भव्य मार्च पास्ट किया । खिलाड़ियों को खेल भावना से खेलने की शपथ दिलाई गई । समारोह में छात्र-छात्राओं ने गणेश वंदना के साथ ही रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति देकर समां बांध दिया । स्कूल के ताइक्वांडो खिलाड़ियों ने भी हैरतअंगेज प्रदर्शन कर अपनी प्रतिभा का परिचय दिया । इस अवसर पर स्कूली बच्चों ने विभिन्न खेल स्पर्धाओं में हिस्सा लेकर अपनी प्रतिभा का परिचय दिया । इस मौके पर अध्यापिका नमिता, सीमा, मोनिका, रितु मलिक, सुरेंद्र कुमार, प्रिया, नीरजा, सोनाली, नवीन, रजनी, दीपिका, संदीप हुडा आदि ने आयोजन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

द्रोणाचार्य अवार्डी कोच का किया गया अभिनंदन :  
ज्ञान गंगा ग्लोबल स्कूल प्रबंधन की तरफ से वार्षिक खेल उत्सव ‘इनफिनिटी’ के दौरान द्रोणाचार्य अवार्डी राज सिंह छिक्कारा का विशेष रूप से स्वागत व अभिनंदन किया गया।  स्कूल के चेयरमैन सुधीर जैन व सीइओ संजय जैन ने उन्हें  बुके, शाल व स्मृति चिन्ह भेंट कर उनका स्वागत व अभिनंदन किया। विदित रहे कि पिछले महीने  राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने नेशनल स्पोर्ट्स अवॉर्ड -2022 के दौरान कुश्ती कोच राज सिंह छिक्कारा को द्रोणाचार्य अवार्ड प्रदान किया था। कुश्ती कोच राज सिंह छिक्कारा के शिष्य रहे ओलंपिक मेडलिस्ट योगेश्वर दत्त, एशियन गेम्स मेडलिस्ट मौसम खत्री, परवेश, युद्धवीर, कुलबीर, रविंद्र भूरा, डालमिया, प्रदीप रायुपर, युद्धवीर, सुनील कुमासपुर, सतपाल, सोनू आदि ने कुश्ती में देश का नाम चमकाया है। इस अवसर पर सर्जन डॉ.संतोष कुमार, सुरेश शर्मा,जिला पार्षद संजय बड़वासनिया, कविता शर्मा,  माहरा के सरपंच पवन, ठरू के सरपंच नीरज, उल्देपुर  सरपंच संदीप, मंडोरा के सरपंच अनिल, ब्लॉक समिति मेंबर कृष्ण व राजेश राठी का भी शाल व स्मृति चिन्ह भेंट कर अभिनंदन किया गया ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker