उत्तर प्रदेश

गौशालाओं की व्यवस्थाएं बेहतर रखें खण्ड विकास अधिकारी – जिलाधिकारी

फतेहपुर, 26 सितंबर। जिले में सोमवार को जिलाधिकारी श्रुति की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट स्थित महात्मा गांधी सभागार में गौशालाओं में मूलभूत सुविधाओं के सम्बंध में एक आवश्यक बैठक की। जिलाधिकारी ने विकास खण्ड अधिकारियों को शासन की मंशानुरूप गौशालाओं में सभी व्यवस्थाओं को दुरुस्त रखने के निर्देश दिये।

उन्होंने खंड विकास अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि गौशालाओं की निरंतर निगरानी करते रहें और पानी, भूसा, दाना, हरा चारा आदि की व्यवस्थाओं की उपलब्धता एडवांस में रखी जाए। गौशाला को जल भराव एवं कीचड़ से मुक्त रखने के लिए खड़ंजा लगवाने एवं गौवंशों को वर्षा, धूप एवं ठंड से बचाने हेतु अतिरिक्त शेड निर्माण के निर्देश खण्ड विकास अधिकारियों को दिये। तहसील व ब्लॉक स्तर पर टास्क फोर्स की बैठक निरंतर करें। उन्होंने कहा कि दूसरे पशुओं को नुकसान पहुंचाने वाले पशुओं को अलग रखा जाए।

उन्होंने कहा कि हर माह गौशालाओं को पेमेंट की कार्यवाही सुनिश्चित की जाए, इस कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही क्षम्य नहीं होगी। लम्पी स्किन बीमारी को दृष्टिगत रखते हुए टीकाकरण कराया जाए। जिस भी गौवंश में लम्पी स्किन बीमारी के लक्षण दिखे तो उस गौवंश को अलग कर आइसोलेटेड किया जाय ताकि दूसरे पशु में बीमारी न फैले। लम्पी स्किन बीमारी से बचाव व लक्षण आदि को पम्पलेट, पोस्टर के माध्यम से पशुपालकों को जागरूक करने के निर्देश मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी को दिए।

उन्होंने कहा कि गौशालाओं में कार्य कराने हेतु तत्काल आईडी जनरेट करा लें और कार्य प्रारंभ कराये। प्रत्येक गौशाला में कम से कम चार शेड बनाये जाए। लम्पी स्किन बीमारी व अन्य कोई बीमारी को प्रभारी पशु चिकित्सा अधिकारी छुपाए नहीं बल्कि नजर रखते हुए अवगत भी कराये और पशुओं का निरंतर स्वास्थ्य परीक्षण किया जाय। तहसील व जिला स्तर पर कंट्रोल रूम की स्थापना की जाए और उसका व्यापक प्रचार प्रसार भी जाए। उन्होंने कहा कि जिन पशुपालकों के पशुओं का टीकाकरण हो गया है, उनके घरों में सही का निशान लगाये। उन्होंने सभी अधिकारियों को सख्त हिदायत दी कि छोटी-छोटी चीजों को नजरअंदाज न करें।

इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी सूरज पटेल, अपर निदेशक ग्रेड-1 पशुपालन निदेशालय तरुण तिवारी, जिला विकास अधिकारी व परियोजना निदेशक डीआरडी एमपी चौबे, मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी हरिशंकर वर्मा, समस्त खंड विकास अधिकारी, समस्त प्रभारी पशु चिकित्सा अधिकारी सहित संबंधित उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker