हरियाणा

माउंट एवरेस्ट पर नेपाल से चढ़ाई पर भी सहायता राशि दिलवाने के लिए करवायेंगे संशोधन : उप-मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला

-उप-मुख्यमंत्री ने पर्वतारोही नीतीश दहिया को माउंट एवरेस्ट सहित विश्व की ऊंची चोटियों को फतह करने पर दी बधाई
-गांव की लड़कियों को खेलों में आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहन देते हुए हॉल में जिम व मैट के लिए 11 लाख की घोषणा की
-पर्वतारोही नीतिश दहिया को पांच लाख रुपये की पुरस्कार राशि व देंगे नौकरी: उप-मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला

-उप-मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला मटिंडू में आयोजित पर्वतारोही नीतीश दहिया के सम्मान समारोह में हुए शामिल


खरखौदा (सोनीपत), 19 अगस्त।  मात्र 22 वर्ष की आयु में माउंट एवरेस्ट व दक्षिण अफ्रीका की ऊंची चोटियों को फतेह करने वाले नीतीश दहिया को बधाई देते हुए हरियाणा के उप-मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने उन्हें यंगेस्ट माउंटेनर इन द वल्र्ड का खिताब जीतने के लिए अग्रिम शुभकामनाएं दी। साथ ही उन्होंने नीतीश से हुई चर्चा के बाद मिली जानकारी पर कहा कि माउंट एवरेस्ट की चढ़ाई अब चीन के साथ नेपाल की ओर से चढ़ाई करने पर भी पर्वतारोहियों को सहायता राशि प्रदान करवायेंगे। इसके लिए नीति में आवश्यक संशोधन करवाया जाएगा।
मटिंडू में पर्वतारोही नीतिश दहिया के सम्मान समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए उप-मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने कहा कि उन्हें ज्ञात हुआ है कि यदि माउंट एवरेस्ट पर चीन की ओर से चढ़ाई करें तो ही सरकार पर्वतारोही को सहायता राशि प्रदान करती है, किंतु यदि पर्वतारोही नेपाल की ओर से माउंट एवरेस्ट की चढ़ाई करता है तो उसे सहायता राशि नहीं मिलती। इस प्रकार की नीति में संशोधन करवायेेंगे ताकि पर्वतारोहियों को पूर्ण लाभ मिल सके। उन्होंने कहा कि यह बेहद महंगा खेल है। उन्होंने नीतिश को पहले ही सहायता उपलब्ध करवाई थी। भविष्य में भी वे नीतीश को सहायता देते रहेंगे। सरकार की नीति अनुसार नीतीश को सरकारी नौकरी व पांच लाख रुपये की पुरस्कार राशि दिलाई जाएगी।  

उप-मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने ग्रामीणों का आह्वान किया कि वे जिस हॉल में बैठे हैं उसे कुश्ती हॉल में तब्दील करवाने की सहमति प्रदान करें तो वे तुरंत हॉल को रेनोवेट करने के आदेश देंगे। उन्होंने हॉल में जिम व मैट की व्यवस्था के लिए 11 लाख रुपये प्रदान करने की घोषणा भी की। कुश्ती हॉल में दहिया खाप अपनी ओर से कोच की व्यवस्था करे, जिसके उपरांत शीघ्र ही सरकार की ओर से भी कोच की व्यवस्था की जाएगी। उन्होंने कहा कि सरकार स्पोटर््स इन्फ्रास्ट्रक्चर को भी लगातार बढ़ा रही है। खुशी की बात है कि विंटर स्पोर्ट्स में भी हरियाणा के खिलाड़ी सफलता हासिल कर रहे हैं। उन्होंने अपने हलके की खिलाड़ी का उदाहरण भी प्रस्तुत किया जिन्होंने आईस स्केटिंग में हरियाणा को राष्ट्रीय स्तर पर दो स्वर्ण व एक रजत पदक दिलाया। ऐसे युवा निरंतर प्रेरणा बनने का काम कर रहे हैं। साथ ही उन्होंने कहा कि हम आजादी का महोत्सव मना रहे हैं, जिसमें पहली बार हर भारतीय को अपने घरों में राष्ट्रीय ध्वज फहराने का अवसर मिला है जो कि खुशी व गर्व की बात है। नीतीश ने तो विश्व की ऊंची चोटियों पर तिरंगा फहराया है जिससे पूरे देश व प्रदेश का नाम रोशन हुआ है। 

राई हलका विधायक मोहनलाल बड़ौली ने भी नीतीश को बधाई देते हुए कहा आजादी के अमृत महोत्सव के दौरान पर्वतारोही ने विश्व की ऊंची चोटियों पर तिरंगा फहराकर देश को गौरवान्वित किया है। उनका हौसला प्रशंसनीय है। जजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डा. केसी बांगड़ ने नीतीश सहित उनके पिता राजबीर व माता सविता को भी बधाई दी। साथ ही उन्होंने उप-मुख्यमंत्री को भगीरथ की संज्ञा देते हुए कहा कि वे विकास की गंगा लेकर आये हैं।

इस अवसर पर डा. केसी बांगड़, पदम सिंह दहिया, पवन खरखौदा, भाजपा जिलाध्यक्ष तीर्थ राणा सहित तेलूराम जोगी, देवेंद्र कादयान, भूपेंद्र मलिक, सुमित राणा, रोहताश दहिया, अजीत आंतिल, राज सिंह दहिया, ओमप्रकाश, बबीता दहिया, अंजू बाला खटक, कुलदीप पहलवान, अनूप दहिया, राकेश सरपंच, जोनी लठवाल, एसडीएम शिखा आंतिल, एक्सईएन प्रशांत कौशिक सहित अन्य अधिकारीगण व गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker