उत्तर प्रदेश

 केशव प्रसाद मौर्य ने समीक्षा बैठक कर दिये निर्देश

प्रयागराज, 13 अक्टूबर । उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने गुरूवार को सर्किट हाउस के सभागार में डेंगू की रोकथाम के लिए प्रशासन द्वारा की गयी व्यवस्थाओं एवं कार्रवाईयों की समीक्षा कर अधिकारियों से प्लेटलेट्स की उपलब्धता बनाये रखने के निर्देश दिए। कहा कि हर जरूरतमंद को प्लेटलेट्स मिलने में किसी भी प्रकार की असुविधा नहीं होनी चाहिए।

उन्होंने अधिकारियों से कहा कि अस्पताल में आने वाले मरीजों का समुचित उपचार किए जाने के साथ ही उनके साथ अच्छा व्यवहार भी किया जाये। उन्होंने अस्पतालों में पर्याप्त मात्रा में बेड की व्यवस्था कराये जाने के लिए कहा है। उन्होंने प्लेटलेट्स की पर्याप्त उपलब्धता बनाये रखने के लिए ब्लड डोनेशन कैम्प लगाये जाने के लिए कहा। इसके लिए छात्रों, युवाओं एवं विभिन्न संगठनों की सहायता से ब्लड डोनेट करने की अपील करने के लिए कहा। उपमुख्यमंत्री ने डेंगू के लिए बनाये गये कंट्रोल रूम के नम्बरों का व्यापक प्रचार-प्रसार कराये जाने के लिए कहा।

उपमुख्यमंत्री ने हॉस्पिटलों, स्कूलों, घनी बस्तियों तथा अन्य भीड़ वाले स्थानों पर विशेष रूप से छिड़काव एवं फागिंग कराये जाने के लिए कहा है। उन्होंने यह भी कहा कि जहां फागिंग हो, वहां किसी विशिष्ट व्यक्ति को अवश्य साथ रखें। उन्होंने नगर आयुक्त को निर्देशित करते हुए कहा कि छिड़काव के लिए उपयोग की जाने वाली दवा की गुणवत्ता एवं उसके मानक का विशेष ध्यान रखा जाये। अधिकारियों से चौराहों पर लगी एलईडी स्क्रीनों के माध्यम से डेंगू से बचाव एवं उसके लक्षणों के बारे में निरंतर लोगों को जागरूक करने को कहा।

उपमुख्यमंत्री ने मुख्य विकास अधिकारी को लगातार इस कार्य की मानीटरिंग करते रहने के निर्देश दिए है। अभी हाल में हुई बरसात के बाद नदियों में बढ़े जलस्तर के घटने के बाद वहां पर फागिंग, ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव एवं साफ-सफाई के साथ-साथ जल-निकासी हेतु सभी आवश्यक कार्रवाईयां सुनिश्चित करने के लिए कहा। उन्होंने कहा कि बरसात के समय जिन लोगो के मकान गिर गए है, उनका सही मूल्यांकन करते हुए ऐसे लोगों को निर्धारित अनुमन्य धनराशि उपलब्ध करायी जाये। इसके साथ ही बरसात से जिन किसानों की फसलों को नुकसान हुआ है, उनको भी प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत लाभान्वित कराने की कार्रवाई सुनिश्चित की जाये।

बैठक के बाद उपमुख्यमंत्री ने तेज बहादुर सपू्र चिकित्सालय (बेली) पहुंचकर डेंगू वार्ड तथा ब्लड बैंक का निरीक्षण किया। उन्होंने डेंगू वार्ड में पहुंचकर मरीजों से मुलाकात की और उनका हाल-चाल जाना। कहा कि अस्पतालों में जो भी मरीज आए, चिकित्सक पूरे मनोयोग एवं संवेदनशीलता के साथ उनका उपचार करें। बेली अस्पताल के ब्लड बैंक में जाकर वहां की व्यवस्थाओं को देखा तथा अधिक से अधिक लोगो को ब्लक डोनेट करने के लिए प्रेरित करने को कहा। उन्होंने बेली अस्पताल में बार कोड स्कैनर मशीन भी लगाये जाने हेतु आवश्यक कार्रवाई करने के लिए कहा है। पुलिस लाइन में लगाये गए ब्लड डोनेशन कैम्प में पहुंचकर वहां पर ब्लड डोनेट करने वालों से बातचीत करते हुए अधिक से अधिक लोगो को ब्लड डोनेट करने हेतु प्रेरित करने के लिए कहा।

इस अवसर पर सांसद फूलपुर केशरी देवी पटेल, जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ वीके सिंह, विधायक फूलपुर प्रवीण पटेल, विधायक फाफामऊ गुरू प्रसाद मौर्य, एमएलसी सुरेन्द्र चौधरी, भाजपा महानगर अध्यक्ष गणेश केसरवानी, जमुनापार अध्यक्ष विभवनाथ भारती, अवधेश गुप्ता, मण्डलायुक्त विजय विश्वास पंत, जिलाधिकारी संजय कुमार खत्री, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शैलेश कुमार पाण्डेय, मुख्य विकास अधिकारी शिपू गिरि, मुख्य चिकित्साधिकारी नानक शरण सहित अन्य सम्बंधित विभागों के अधिकारीगण उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker