हरियाणा

फतेहाबाद को मिली 500 करोड़ रुपये की 26 विकास परियोजनाओं की सौगात

जिला स्तरीय कार्यक्रम में पंचायत मंत्री देवेंद्र सिंह बबली, सांसद सुनीता दुग्गल, विधायक दुड़ा राम व लक्ष्मण नापा ने की शिरकत

फतेहाबाद, 4 सितम्बर। हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने रविवार को प्रदेश की 2010 करोड़ रुपये की लागत की 170 विकास परियोजनाओं के उद्घाटन व शिलान्यास किए। इसमें जिला फतेहाबाद की भी 500 करोड़ रुपये की 26 परियोजनाएं शामिल हैं। राज्य स्तरीय समारोह करनाल के डॉ. मंगलसेन ऑडिटोरियम में आयोजित किया गया।

इस कार्यक्रम में हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से प्रदेश के विभिन्न जिलों में विकास परियोजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास किया तथा अपना संदेश भी दिया। जिला स्तरीय कार्यक्रम डीपीआरसी सभागार में आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में प्रदेश के विकास एवं पंचायत मंत्री देवेंद्र सिंह बबली ने मुख्यातिथि के रूप में शिरकत की और सिरसा से सांसद सुनीता दुग्गल ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की।

कार्यक्रम में फतेहाबाद के विधायक दुड़ा राम व रतिया के विधायक लक्ष्मण नापा विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल हुए। उद्घाटन व शिलान्यास समारोह के दौरान जिला फतेहाबाद को लगभग 497 करोड़ 68 लाख 48 हजार रुपये की 26 विकास परियोजनाओं की सौगात मिली, जिनमें उद्घाटन की 8 विकास परियोजनाओं शामिल हैं, उन पर कुल 46 करोड़ 83 लाख रुपये की राशि खर्च हुई है जबकि शिलान्यास की 18 विकास परियोजनाओं पर कुल 450 करोड़ 85 लाख 48 हजार रुपये खर्च होंगे।

जिला स्तरीय कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्यातिथि विकास एवं पंचायत मंत्री बबली ने जिला को मिली 500 करोड़ रुपये की विभिन्न विकास परियोजनाओं के लिए मुख्यमंत्री का आभार प्रकट किया और कहा कि प्रदेश सरकार सबका साथ-सबका विकास और सबका प्रयास के तहत विकास कार्य करवा रही है। कैनिबेट मंत्री ने कहा कि प्रदेश की ढाणियों में म्हारा गांव जगमग गांव योजना के तहत 24 घंटे बिजली देने के लिए योजना बना रही है। गांवों की ढाणियों में बिजली उपलब्ध करवाने की लंबे समय से मांग की जा रही थी, सरकार इस पर विचार कर रही है और इसे जल्द ही लागू किया जाएगा।

उन्होंने कहा कि गांवों में ग्रीन एनर्जी के तहत सोलर पैनल से बिजली की व्यवस्था और सीसीटीवी कैमरे लगाए जाने की योजना पर काम किया जाएगा। इसके लिए पहले फेज में प्रदेश के 700 गांवों की मंजूरी मुख्यमंत्री ने दी है, इस पर काम करवाया जाएगा। इसके अलावा ग्रे वाटर मैनेजमेंट के तहत प्रदेश के 18 हजार तालाबों में से 3400 तालाबों के लिए पहले फेज के तहत टैंडर जारी किए जा चुके हैं।

इसके अलावा पंचायती राज विभाग के पुराने भवनों को चिन्हित किया गया है, जिनमें पहले फेज के तहत 1207 ई-लाईब्रेरी बनाने का काम किया जा रहा है, जहां पर युवाओं को शिक्षा से संबंधित नवीनतम जानकारी हासिल होगी। ये ई-लाईब्रेरी युवाओं के उज्ज्वल भविष्य के लिए मिल का पत्थर साबित होंगी। कैबिनेट मंत्री श्री बबली ने कहा कि पंचायती राज विभाग के 800 ऐसे भवनों का भी चयन किया गया है, जहां युवा क्लबों के अंडरटैकिंग देने के बाद जिम शुरू करवाए जा रहे हैं। विकास एवं पंचायत मंत्री ने कहा कि स्कूलों में भी पंचायती राज विभाग द्वारा अनेक प्रकार के विकास कार्य करवाए जाने के लिए मंजूरी दी जा रही है।

सिरसा लोकसभा क्षेत्र की सांसद सुनीता दुग्गल ने कहा कि आज मुख्यमंत्री ने 2000 करोड़ रुपये की विकास परियोजनाएं प्रदेश में शुरू की हैं, उनमें से एक चौथाई हिस्सा फतेहाबाद जिला का है। फतेहाबाद जिला को विकास के मामले में अग्रणी बनाने के लिए सरकार काम कर रही है। उन्होंने कहा कि लंबे समय से मांग की जा रही योजनाओं को अब मूर्तरूप दिया जा रहा है। हरियाणा विकास के मामले में आगे बढ़ रहा है। फतेहाबाद के विधायक दुड़ा राम ने कहा कि काफी सालों से जिला स्तर पर बड़ा अस्पताल बनाने की मांग होती रही। उनके विधायक बनने के बाद उन्होंने स्वयं मुख्यमंत्री से 200 बैड के अस्पताल को काफी सालों से अटके रहने का मामला संज्ञान में लाया। इस पर मुख्यमंत्री ने तुरंत कार्यवाही की और आज 234 करोड़ रुपये की लागत से 200 बैड के अस्पताल का निर्माण करवाया जा रहा है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker