खेल

लीजेंड्स लीग क्रिकेट सीजन 2 के जरिये मैदान पर वापसी करेंगे गौतम गंभीर

नई दिल्ली, 19 अगस्त। लीजेंड्स लीग क्रिकेट ने सीजन 2 में भारत के बेहतरीन सलामी बल्लेबाजों में शामिल गौतम गंभीर के खेलने की पुष्टि की है। गंभीर अपनी आक्रामक बल्लेबाजी के दम पर खेल के तीनों फॉर्मेट में सबसे अधिक मांग में रहने वाले खिलाड़ियों में से एक रहे हैं।

गंभीर 2007 और 2011 में भारत की दो विश्व कप विजेता टीम में शामिल रहे हैं। 2011 विश्व कप फाइनल में उनके शानदार 97 रन याद कर आज भी भारत का हर क्रिकेट प्रेमी रोमांचित हो उठता है। गंभीर 147 एकदिवसीय और 37 टी 20 ओआई मैच में भारत का प्रतिनिधित्व करते हुए सीमित ओवरों में 6000 से अधिक रन अपने नाम कर चुके हैं। उन्होंने कोलकाता नाइट राइडर्स की कमान संभाल कर 2012 और 2014 अर्थात् दो आईपीएल सीज़न में टीम को जीत दिलाई जो उल्लेखनीय उपलब्धि है।

गौतम गंभीर ने कहा, ‘‘मैं आप सभी को यह बताते हुए बहुत खुश हूं कि मैंने 17 सितंबर से आगामी लीजेंड्स लीग क्रिकेट में खेलने का वादा किया है। मैं एक बार फिर क्रिकेट के मैदान पर उतरने को लेकर उत्साहित हूं। विश्व क्रिकेट के चमकते सितारों के साथ एक बार फिर खेलना मेरे लिए सौभाग्य और सम्मान की बात होगी।”

लीजेंड्स लीग क्रिकेट के सह-संस्थापक और सीईओ रमन रहेजा ने कहा, ‘‘विश्व कप फाइनल-2011 में गौतम गंभीर के मैच जिताने वाले 97 रन कौन भूल सकता है?‘‘ मुझे विश्वास है कि सीजन 2 में गंभीर और अन्य मशहूर खिलाड़ियों के उसी रोमांचक प्रदर्शन को लेकर उनके प्रशंसक उत्साहित होंगे।’’

पिछले कुछ सप्ताह में इस लीग से क्रिस गेल, हरभजन सिंह, वीरेंद्र सहवाग, शेन वॉटसन, ब्रेट ली, मोहम्मद कैफ, इरफान पठान, मुथैया मुरलीधरन और जैक्स कैलिस जैसे कई जाने-माने खिलाड़ी जुड़े हैं। लीजेंड्स लीग क्रिकेट का आगामी सीजन भारत के 6 शहरों – कोलकाता, नई दिल्ली, कटक, लखनऊ, जोधपुर और राजकोट में खेला जाएगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker