उत्तर प्रदेश

जिलाधिकारी ने अवैध कब्जा रोकने में नाकाम लेखपाल सोनबरसा को किया निलम्बित

– जन शिकायत के निस्तारण में लापरवाही न करें अफसर

– तहसील स्तर की शिकायतें तहसील में ही निस्तारित करायी जायें

वाराणसी,19 जुलाई। जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा ने मंगलवार को कलेक्ट्रेट स्थित राइफल क्लब सभागार में जन सुनवाई की। इस दौरान फरियादियों ने कहा कि उनके आवेदनों पर अधिकारियों द्वारा दिये गये निर्देशों का पालन नही हो रहा।

तहसील स्तर पर जिन शिकायतों का निस्तारण किया जाना चाहिए उन पर कार्यवाही न करने के कारण पीड़ित उच्चाधिकारियों के पास शिकायत लेकर पहुंच रहे हैं। एक पीड़ित फुलवरिया कैंट निवासी नीरज कुमार सिंह ने जिलाधिकारी को बताया कि लेखपाल के खिलाफ शिकायत पर आपने उसके खिलाफ अनुशासनहीनता की कार्यवाही की थी। जांचोपरांत बंजर भूमि पर किये गये कब्जे को अतिक्रमण मुक्त कराने के लिए मुख्य राजस्व अधिकारी ने निर्देशित भी किया था।

जिलाधिकारी ने लेखपाल अंचल परिहार को जम कर डांटा और कारण बताओ नोटिस जारी किये जाने का निर्देश दिया। इसी तरह ग्राम सोनवरसा, परगना कटेहर, तहसील सदर, वाराणसी की निवासी माधुरी यादव ने शिकायती पत्र दिया था कि उसने आराजी नं. 33छ रकबा 0.354 हे0 बैनामा कराया और धारा 116 के अन्तर्गत बंटवारा के लिए प्रार्थना पत्र दिया था। परन्तु विपक्षी द्वारा कब्जा नहीं लेने दिया जा रहा है। जिलाधिकारी ने जमीन की पैदाइश कराने व किसी का अवैध कब्जा हो तो उसकी नामजद एफआईआर दर्ज कराने का निर्देश दिया था। इस मामले में सम्बन्धित लेखपाल सोनबरसा ने निर्देश की अवहेलना की। इस पर जिलाधिकारी ने सुनवाई के दौरान ही लेखपाल को मोबाइल पर कड़ी फटकार लगाई और निलम्बित करने का निर्देश देते हुए चेतावनी दी कि आज शाम तक यदि पैमाइश कराकर रिपोर्ट प्रस्तुत नहीं की तो बर्खास्त करने की कार्यवाही भी की जायेगी। इसके साथ ही एसडीएम सदर तथा एसओ चौबेपुर को स्पष्टीकरण देने का निर्देश दिया।

जिलाधिकारी ने कहा कि जनता की शिकायतों का निस्तारण गम्भीरता से न करने वाले कर्मचारी/अधिकारी अपनी कार्यशैली में सुधार लायें और एक सप्ताह में शिकायतों का निस्तारण सुनिश्चित करें।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker