बिहार

कोहरे के कारण दो मार्च तक नहीं चलेगी बरौनी-अंबाला हरिहर एक्सप्रेस

बेगूसराय, 21 नवम्बर । बरौनी से अम्बाला के बीच चलने वाली हरिहर एक्सप्रेस सहित बरौनी जंक्शन से गुजरने वाली कई प्रमुख ट्रेनों को कोहरे के कारण एक दिसम्बर से 28 फरवरी तक रद्द कर दिया गया है।

पूर्व मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी वीरेन्द्र कुमार ने बताया कि कोहरे के कारण संरक्षित रेल परिचालन को सुनिश्चित करने के लिए एक दिसम्बर से 28 फरवरी तक कुछ ट्रेनों का परिचालन रद्द तथा कुछ ट्रेनों के परिचालन के दिनों में कमी कर दी गई है। गाड़ी संख्या 14524 अम्बाला-बरौनी हरिहर एक्सप्रेस तीन दिसम्बर से 28 फरवरी तक, 14523 बरौनी-अम्बाला हरिहर एक्सप्रेस पांच दिसम्बर से दो मार्च तक रद्द रहेगी।

14618 अमृतसर-बनमनखी जनसेवा एक्सप्रेस एक दिसम्बर से 28 फरवरी तक, 14617 बनमनखी-अमृतसर जनसेवा एक्सप्रेस तीन दिसम्बर से दो मार्च तक, 15903 डिब्रूगढ़-चंडीगढ़ एक्सप्रेस दो दिसम्बर से 27 फरवरी तक, 15904 चंडीगढ-डिब्रूगढ़़ एक्सप्रेस चार दिसम्बर से एक मार्च तक तथा 15621 कामाख्या-आनंद विहार एक्सप्रेस एक दिसम्बर से 23 फरवरी तक एवं 15622 आनंद विहार-कामाख्या एक्सप्रेस दो दिसम्बर से 24 फरवरी तक रद्द रहेगी।

इसके अलावा 14006 आनंद विहार-सीतामढ़ी लिच्छवी एक्सप्रेस एक दिसम्बर से 28 फरवरी तक, 14005 सीतामढ़ी-आनंद विहार लिच्छवी एक्सप्रेस तीन दिसम्बर से दो मार्च तक तथा 14674 अमृतसर-जयनगर शहीद एक्सप्रेस एक दिसम्बर से 28 फरवरी तक एवं 14673 जयनगर-अमृतसर शहीद एक्सप्रेस तीन दिसम्बर से दो मार्च तक रद्द रहेगी।

इसी प्रकार एक दिसम्बर से 28 फरवरी तक गाड़ी संख्या 12505 कामाख्या-आनंद विहार एक्सप्रेस प्रत्येक बुध, शुक्र एवं रविवार को, 12506 आनंद विहार-कामाख्या एक्सप्रेस प्रत्येक मंगल, शुक्र एवं रविवार को, 12523 न्यू जलपाईगुड़ी-नई दिल्ली एक्सप्रेस प्रत्येक शनिवार को, 12524 नई दिल्ली-न्यू जलपाईगुड़ी एक्सप्रेस प्रत्येक रविवार को रद्द रहेगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker