हरियाणा

बड़ी औद्योगिक क्षेत्र की नार्थवेस्ट प्राईवेट लिमिटेड में लगी आग से हुआ काफी नुकसान


गन्नौर। बड़ी औद्योगिक क्षेत्र के फेस एक के प्लाट नम्बर 457,58 नार्थवेस्ट इंडस्ट्रीज प्राईवेट लिमिटेड में लंच के समय अज्ञात कारणों के चलते आग लग गई। कंपनी से उठता धुंआ देखकर कंपनी के कर्मचारियों ने आग की सूचना एचआर विभाग को दी। विभाग ने दमकल विभाग व बड़ी औद्योगिक क्षेत्र थाना पुलिस को सूचना दी। सूचना के बाद गन्नौर दमकल विभाग से गाड़ी मौके पर पहुंची और आग बु­ााने का प्रयास किया लेकिन आग पर काबू न होता देख जिला दमकल अधिकारी को सूचना दी। उसके बाद सोनीपत, कुंडली, समालखा से करीब 8 दमकल गाड़ियां पहुंची और करीब तीन घंटे की मशक्त के बाद आग पर काबू पाया। इसी बीच गन्नौर के एसडीएम सुरेन्द्र दून ने भी कंपनी में पहुंचकर मौका मुआयना किया। एसडीएम ने कंपनी के एमडी दिल्ली निवासी अंश से जानकारी ली। बताया गया कि कंपनी में आग लगने के कारण लाखों रूपये का कच्चा सामान जलकर राख हो गया। आग सबसे पहले कंपनी के स्टोर में लगी लेकिन वहां दमकल गाड़ी न पहुचने के कारण आग के कारण ज्यादा नुकसान हुआ। दमकल विभाग के कर्मचारियों ने आग पर काबू पा लिया।

जूसर मिक्सर व गीजर बनाने के कच्चे सामान में लगी आग
नार्थवेस्ट इंडस्ट्रीज प्राईवेट लिमिटेड में जूसर मिक्सर व गीजर बनाए जाने का काम किया जाता थ। कंपनी में अधिकत्तर कच्चा सामान लाकर जूसर मिकसर तैयार किए जाते थे। जिस समय कंपनी में आग लगी। उस समय कंपनी के स्टोर में कच्चा सामान रखा हुआ था। आग लगने के बाद कच्चे सामान से इतना धुंआ उठा और आसमान में लपटे बनी कि औद्योगिक क्षेत्र की काफी संख्या में लोगों की भीड़ एकत्रित हो गई।

आग ज्यादा लगने से करीब 8 दमकल गाड़ियों को बुलाया गया : दमकल अधिकारी
– दमकल अधिकारी ने बताया कि आग बढ़ती देख आग पर काबू पाने के लिए सोनीपत, समालखा व कुंडली दमकल केन्द्र से गाड़ियों को बुलाना पड़ा। दमकल विभाग द्वारा करीब 4 घंटे की कड़ी मशक्त के बाद आग पर काबू पा लिया है। आग से हुए नुकसान का पता कंपनी के आकलन के बाद ही बताया जा सकता है।

मन्दिर में आग बु­झने की प्रार्थना करती रही महिला कर्मचारी
– करीब 6 साल से कंपनी में कार्यरत महिला विती देवी आग की लपटों को देख कंपनी में बने मंदिर में पहुंची और भगवान से विलाप करते हुए प्रार्थना करती रही। कि भगवान कंपनी में लगी आग को बु­ााओ अन्यथा हम भी बर्बाद हो जाएंगे।

जेसीबी से दिवार तोड़कर दमकल गाड़ी से आग बुझाई
– कंपनी के स्टोर तक जब दमकल गाड़ी नही पहुंच पाई तो कंपनी की तरफ से आग पर काबू पाने के लिए जेसीबी की मदद से दिवार को तुड़वा दिया गया। उसके बाद आग पर काबू पाया। मौके पर खड़े लोगों का कहना था कि कि अगर स्टोर तक जल्दी पहुंचने का रास्ता मिल जाता तो इतना नुकसान नही होता।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker