राष्ट्रीय

विदेशी पायलट ने एयरफोर्स स्टेशन पर की फोटोग्राफी, वायु सेना ने हिरासत में लिया

नई दिल्ली, 13 जनवरी। राजस्थान के बाड़मेर में उतरलाई वायु सेना स्टेशन के प्रतिबंधित क्षेत्र की मोबाइल से तस्वीरें और वीडियो लेने पर एक विदेशी पायलट को वायु सेना ने हिरासत में ले लिया। कई घंटे तक हिरासत में रखने के बाद निजी विमानन कंपनी एलायंस एयर के माफ़ी मांगने पर वायु सेना ने पायलट को रिहा कर दिया। एलायंस एयर ने एक बयान में बताया है कि उक्त पायलट के विमान उड़ाने पर प्रतिबंध लगाकर उसे रोस्टर से हटा दिया गया है।

दरअसल, 9 जनवरी को निजी विमानन कंपनी एलायंस एयर की चार्टर उड़ान 9आई 962, एटीआर 72-600 (वीटी-एआईजेड) विमान में 23 यात्रियों के साथ उत्तरलाई से दिल्ली जाने के लिए तैयार हो रही थी। बोर्डिंग के दौरान ब्राजील के पायलट ने अपने मोबाइल से वायुसेना स्टेशन के प्रतिबंधित क्षेत्र की फोटो और वीडियो लेना शुरू कर दिया। यह देख वायु सेना स्टेशन पर मौजूद सुरक्षाकर्मियों ने उसे पकड़ कर पूछताछ के लिए हिरासत में ले लिया। उस पायलट की चार्टर उड़ान दोपहर में रवाना होनी थी, लेकिन पायलट के हिरासत में होने के कारण विमान करीब पांच घंटे तक खड़ा रहा।

वायु सेना अधिकारियों की पायलट से पूछताछ पूरी होने के बाद देर शाम दिल्ली के लिए उड़ान रवाना हो सकी। पूछताछ में यह पता नहीं चल सका कि वह शौकिया रिकॉर्डिंग कर रहा था या इसके पीछे कोई और वजह थी। बहरहाल, गणतंत्र दिवस नजदीक होने की वजह से इस घटना ने एयरलाइन अधिकारियों के बीच सुरक्षा को लेकर हड़कंप पैदा कर दिया है। मामले को गंभीरता से लेते हुए वायुसेना ने ‘प्रतिबंधित क्षेत्र’ में पायलट के तस्वीरें क्लिक करने को लेकर नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (डीजीसीए) के पास औपचारिक शिकायत दर्ज कराई है।

एलायंस एयर ने शुक्रवार को एक बयान में कहा है कि उनकी कंपनी के लिए देश की सुरक्षा सर्वोपरि है और इस तरह घटनाओं को एलायंस एयर गंभीरता से देखती है। उक्त पायलट को जांच लंबित होने तक डी-रोस्टर्ड कर दिया गया है। कंपनी ने कहा है कि आवश्यक सुधारात्मक कार्रवाई सुनिश्चित की जा रही है। एक एयरलाइन के रूप में कंपनी ने दोहराया है कि निर्धारित प्रक्रियाओं और नीतियों का पालन करेंगे। कंपनी ने विमान में सवार यात्रियों से असुविधा के लिए ईमानदारी से खेद भी व्यक्त किया है। एलायंस एयर के प्रवक्ता ने कहा कि संबंधित पायलट को जांच होने तक ‘डी-रोस्टर्ड’ कर दिया गया है।

बाड़मेर में उतरलाई वायु सेना स्टेशन पाकिस्तान के साथ देश की सीमा के करीब स्थित है। भौगोलिक निकटता के चलते इस वायु सेना स्टेशन ने भारत-पाकिस्तान युद्ध में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। यहां से नागरिक उड़ान के लिए निर्धारित मानदंडों के तहत हवाई या जमीन की फोटोग्राफी की अनुमति नहीं है और यात्री हैंड बैग में कोई सेंसर उपकरण नहीं ले जा सकते। विदेशी चालक दल के सदस्यों के साथ असैन्य नॉन-शेड्यूल उड़ानें (चार्टर उड़ानें) रक्षा मंत्रालय से मंजूरी प्राप्त करने के बाद ही वायु सेना के इन हवाई स्टेशनों पर आ सकती हैं। विदेशी चालक दल के सदस्यों के लिए शेड्यूल्ड उड़ानें संचालित करने वाली एयरलाइनों को गृह मंत्रालय (आईबी) और विदेश मंत्रालय से मंजूरी लेने करने की जरूरत होती है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker