हरियाणा

हरियाणा में भाजपा सरकार के आठ वर्ष पूरे होने पर सांसद रमेश कौशिक ने दी प्रदेशवासियों को शुभकामनाएं

-पिछले आठ साल में सरकार की योजनाओं को ऑनलाइन कर भाजपा सरकार ने किया भ्रष्टाचार पर वार-सांसद रमेश कौशिक

-प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री की जोड़ी ने आठ साल में हरियाणा के विकास को दिया नया मॉडल

-सोनीपत में औद्योगिकरण को बढ़ावा देने के लिए मारूति जैसी बड़ी कंपनिया कर रही है अपना निवेश

-गरीब लोगों के स्वास्थ्य के लिए प्रधानमंत्री ने चलाई आयुष्मान भारत योजना

-लोगों के परिवार पहचान पत्र के माध्यम से चिन्हित परिवारों की आय बढाने का काम लगातार जारी

-खर्ची पर्ची की व्यवस्था को खत्म कर मैरिट आधार में युवाओं को दी जा रही हैं सरकारी नौकरियां

-किसानों के खातों में सीधे भेजी जा रही है किसान से संबंधित सभी प्रकार की सब्सिडी

-गरीब लोगों को प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत दिए जा रहे हैं पक्के मकान

-हरियाणा की ऑनलाईन ट्रांसफर पॉलिसी का विभिन्न राज्य कर रहे अनुसरण

सोनीपत, 30 अक्टूबर। सांसद रमेश कौशिक ने हरियाणा में भाजपा सरकार के आठ साल पूरे होने पर जिलावासियों के साथ-साथ प्रदेशवासियों को शुभकामनांए देते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी तथा मुख्यमंत्री मनोहर लाल के नेतृत्व में भाजपा सरकार ने सरकार की लगभग योजनाओं को ऑनलाईन कर भ्रष्टाचार पर सबसे बड़ा वार किया है। जहां पहले प्लाटों की रजिस्ट्री करवाने के बदले दलालों द्वारा लोगों से मनचाहे पैसे वसूले जाते थे, लेकिन आज सभी प्रकार की रजिस्ट्री ऑनलाइन माध्यम से की जाती है ताकि लोगों को इस शोषण से बचाया जा सके। उन्होंने कहा कि सरकार की सभी जनकल्याणकारी योजनाओं के ऑनलाईन होने का सबसे बड़ा फायदा यह हुआ है कि सरकार की योजनाएं का लाभ सभी पात्र व्यक्तियों तक एक निश्चित समय पर पहुंच रहा है।

सांसद ने कहा कि प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री की जोडी ने पिछले आठ साल में हरियाणा के विकास को एक नया मॉडल दिया है। आज आप किसी भी क्षेत्र में चले जाए हरियाणा पूरे देश में आपको एक रोल मॉडल की तरफ आगे बढता दिखाई देगा। हरियाणा सरकार ने औद्योगीकरण का बढ़ावा देने के लिए सभी योजनाओं को इतना सरल बना दिया है आज विश्व की अनेक बड़ी कंपनियां हरियाणा में निवेश करने के लिए आगे आ रही हैं। उन्होंने कहा कि हाल ही में इसी का उदाहरण है कि खरखौदा आईएमटी में मारूति कंपनी अपना नया प्लांट स्थापित कर रही है, जिसका शिलान्यास पिछले दिनों प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा किया गया। इस कंपनी के शुरू होने से जिला में रोजगार के क्षेत्र में एक क्रांति आएगी और युवाओं को रोजगार के अवसर मिलेंगे। इसके अलावा हाल ही में गृह मंत्री ने गन्नौर रेल कोच नवीनीकरण कारखाने का भी उद्घाटन किया है।

सांसद ने कहा कि किसी भी देश को प्रगति के रास्ते पर आगे ले जाने के लिए वहां के लोगों का स्वस्थ रहना बहुत ही जरूरी है। इसी चीज को ध्यान में रखते हुए प्रधानमंत्री ने लोगों के स्वास्थ्य के लिए एक ऐतिहासिक कदम उठाया और आयुष्मान भारत योजना की शुरूआत की। इस योजना के तहत गरीब परिवारों के लोगों प्रतिवर्ष 05 लाख रूपये तक ईलाज पैनल में शामिल अच्छे अस्पतालों में मुफ्त करवा सकते हैं। सांसद ने कहा कि हरियाणा सरकार ने गरीब लोगों का हाथ थामते हुए एक और योजना की शुरूआत  की है, जिसके माध्यम से प्रदेश के प्रत्येक परिवार की एक परिवार पहचान आईडी बनाई गई है जिसमें हर व्यक्ति का पूरा डाटा शामिल है। परिवार पहचान पत्र के माध्यम से प्रदेश सरकार ने ऐसे परिवारों को चिन्ह्ति किया है जिनकी आय 01 लाख वार्षिक से भी कम है। ऐसे परिवारों की आय बढ़ाने के लिए हरियाणा सरकार ने मुख्यमंत्री अंत्योदय मेलों का आयोजन किया है, जिसमें इन परिवारों को मौके पर ही सरकार की योजनाओं का फायदा दिया जा रहा है।

सांसद रमेश कौशिक ने कहा कि प्रदेश सरकार ने नौकरियों में पुराने समय से चल रही खर्ची-पर्ची की व्यवस्था को खत्म करने का काम किया है। आज प्रदेश सरकार द्वारा युवाओं को सरकार नौकरियां मैरिट आधार पर दी जा रही है। इसका परिणाम यह निकला की आज गरीब परिवार का बच्चा भी पढ-लिखकर सरकारी नौकरी प्राप्त कर रहा है। सांसद ने कहा कि केन्द्र व प्रदेश सरकार किसानों के लिए मसीहा बनकर आगे आ रही है और किसानों को मिलने वाली सभी प्रकार की सब्सिडी आज सीधे उनके खातों में भेजी जा रही है ताकि किसानों को किसी भी प्रकार के भ्रष्टाचार का सामना न करना पड़े। आज किसानों को प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत हजारों करोड़ रूपये का फायदा दिया जा चुका है।

सांसद ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने गरीब लोगों के रहने की व्यवस्था करने के लिए देश में प्रधानमंत्री आवास योजना की शुरूआत की, जिसके तहत गरीब लोगों को पक्के मकान उपलब्ध करवाएं जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि आज हरियाणा सरकार ने अधिकारियों व कर्मचारियों के ट्रांसफर करने के लिए जो ऑनलाईन ट्रांसफर पॉलिसी बनाई है उससे देश के अनेक राज्य प्रभावित है और उसे अपने राज्य में लागू करने के लिए उसका अनुसरण कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि आज आप देश में कही चले जाएं आपको विकास के कार्य पूरा होते हुए दिखाई देंगे। जिला में केन्द्र सरकार द्वारा केएमपी-केजीपी सहित अनेक राष्ट्रीमार्गो का निर्माण किया है। जिससे यहां के विकास को बढ़ावा मिल रहा है। इसके अलावा दिल्ली-अमृतसर-कटरा एक्सप्रेसवे का कार्य भी तेजी से किया जा रहा है। केन्द्र सरकार द्वारा लोगों की सुविधा को देखते हुए सोनीपत से जींद रेलवे लाईन की शुरूआत की गई। यहीं नहीं भाजपा सरकार ने प्रदेश की जब बागडोर संभाली उस समय बुढापा पेंशन एक हजार थी जो आज बढकर 2500 हो गई है। 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker