दिल्ली

 आग से आठ लोगों को दमकल ने बचाया

नई दिल्ली

बाहरी उत्तरी जिले के समयपुर बादली इलाके में बुधवार तड़के एक मकान में आग लग गई। ग्राउंड फ्लोर पर लगी आग का धुंआ ऊपर पहुंचा तो वहां मौजूद लोगों का दम घुटने लगा। बचने के चक्कर में एक युवक ने दूसरी मंजिल से नीचे छलांग लगा दी। युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गया। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंचे दमकल कर्मियों ने एक ही परिवार के दो मासूमों समेत कुल आठ लोगों को सीढ़ी लगाकर सुरक्षित बचाया।

हादसे में कुछ लोगों की तबीयत धुंए की वजह से बिगड़ गई थी, जिसके बाद उनको नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद सभी को छुट्टी दे दी गई। दूसरी मंजिल से कूदने वाले युवक विनय (28) का अस्पताल में इलाज जारी है।

दमकल की चार गाड़ियों ने कई घंटों में आग पर काबू पाया। शुरुआती जांच के बाद पुलिस आशंका जता रही है कि ग्राउंड फ्लोर पर रखे सामान में शार्ट सर्किट की वजह से आग लगी। पुलिस आग की सही वजहों का पता करने का प्रयास कर रही है।

पुलिस के मुताबिक बुधवार सुबह करीब 3.49 बजे पुलिस व दमकल विभाग को बादली एक्सटेंशन के मकान में आग लगने की सूचना मिली। खबर मिलते ही पुलिस मकान नंबर-12, ए-ब्लॉक पहुंची। यहां दो मंजिला मकान में आग थी। मकान में चुन्नी लाल और उनका परिवार रहता है। चुन्नी लाल का 100 गज के मकान में ग्राउंड फ्लोर पर एसी स्पेयर पार्ट्स का कारोबार था। यहां पर पार्ट्स की पैकिंग भी होती थी। पहली और दूसरी मंजिल पर चुन्नी लाल का परिवार रहता है।

हादसे के समय पूरा परिवार ऊपरी मंजिल पर सो रहा था। ग्राउंड फ्लोर पर आग लगी और धुंआ ऊपरी मंजिल पर पहुंच गया। मौजूद लोगों का दम घुटा तो वह नीचे की ओर भागे। लेकिन नीचे जाने का रास्ता बंद था। धुंआ बढ़ता ही जा रहा था। खिड़की पर आकर परिवार ने मदद की गुहार लगाई तो पड़ोसी वहां पहुंचे।

इस बीच पुलिस व दमकल की गाड़ियां भी वहां पहुंच गई। एक टीम को आग पर काबू पाने में लगाया गया जबकि दूसरी टीम फंसे हुए लोगों को बचाने में जुट गई। अभी बचाव कार्य चल ही रहा था कि घबराए हुए चुन्नी के बेटे विनय (28) ने दूसरी मंजिल से रस्सी के सहारे नीचे लटकर छलांग लगा दी। हादसे में वह गिरने और धुंए की वजह से जख्मी हो गया।

इस दौराल दमकल विभाग ने एक-एक लोगों को सीढ़ी की मदद से नीचे उतारना शुरू कर दिया। दमकल विभाग के कर्मचारियों ने चुन्ना लाल (58) इसकी पत्नी भगवती (55), बेटा नवीन (26), विकास (27), सुमित (32), इसकी पत्नी अन्नू (30), बेटियां कामया (8) और परी (3) को सुरक्षित बाहर निकाला। यह लोग धुंए की वजह से असहज महसूस कर रहे थे। इनको प्राथमिक उपचार के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई।

दूसरी ओर दमकल विभाग के कर्मचारियों ने सुबह आठ बजे तक आग पर काबू पा लिया। बाद में कूलिंग का काम चलता रहा। सुबह करीब 11.30 बजे दमकल की गाड़ियों ने मकान से वापसी कर ली। पुलिस आग की सही वजहों का पता लगाने का प्रयास कर रही है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker