खेल

 ऑस्ट्रेलिया ने वेस्टइंडीज को हराकर दूसरा टेस्ट मैच जीता, सीरीज पर जमाया कब्जा

एडीलेड, 11 दिसंबर। ऑस्ट्रेलिया ने एडीलेड में खेले गए दूसरे टेस्ट (डे-नाइट टेस्ट मैच) में वेस्टइंडीज को 419 रन से हरा दिया। इसी के साथ ऑस्ट्रेलिया ने दो मैचों की सीरीज को 2-0 से जीत लिया है। ऑस्ट्रेलिया ने वेस्टइंडीज के सामने 497 रनों का लक्ष्य रखा था। इसके जवाब में वेस्टइंडीज की टीम चौथे दिन सिर्फ 77 रन पर ही ऑलआउट हो गई। इससे पहले मैच में ऑस्ट्रेलिया ने वेस्टइंडीज को 164 रनों से हराया था।

इस डे-नाइट दूसरे टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का निर्णय लिया था। ऑस्ट्रेलिया ने अपनी पहली पारी 7 विकेट पर 511 रन बनाकर घोषित की थी। शानदार फार्म में चल रहे मार्नस लाबुशेन ने 163 रन और ट्रेविस हेड ने 175 रन की बड़ी पारी खेली थी। इनके अलावा पहली पारी में उस्मान ख्वाजा 62 और एलेक्स कैरी ने 41 रनों का योगदान दिया था। वेस्टइंडीज की ओर से पहली पारी में अल्जारी जोसेफ ने 2 विकेट, डेवॉन थॉमस ने 2 विकेट, जेसन होल्डर और के. ब्रेथवेट ने एक-एक विकेट लिया। इसके बाद वेस्टइंडीज की पहली पारी 214 रन पर ही सिमट गई थी। टीम के लिए टी. चंद्रपॉल ने 47 और एंडरसन फिलिप ने 43 रन की पारी खेली। इनके अलावा और कोई बल्लेबाज ज्यादा योगदान नहीं दे सका। ऑस्ट्रेलिया की ओर से नाथन लियोन ने पहली पारी में सबसे ज्यादा तीन विकेट झटके, जबकि मिचेल स्टार्क और माइकल नेसर ने दो-दो विकेट और कैमरन ग्रीन ने एक विकेट अपने नाम किया।

इस तरह पहली पारी में ऑस्ट्रेलिया को 297 रनों की बड़ी बढ़त हालिस की थी। फिर ऑस्ट्रेलिया ने अपनी दूसरी पारी में 6 विकेट पर 199 रन बना दिए और पारी घोषित कर दी। इस तरह ऑस्ट्रेलिया ने वेस्टइंडीज के सामने 497 रनों का लक्ष्य रखा। जवाब में मैच के चौथे दिन ही कैरेबियाई टीम 77 रन पर ऑलआउट हो गई और मैच 419 रनों के बड़े अंतर से हार गई। दूसरी पारी में ऑस्ट्रेलिया की ओर से मिचेल स्टार्क, माइकल नेसर और स्कॉट बोलांड ने 3-3 विकेट लिए।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker