अंतर्राष्ट्रीय

 एपेक सम्मेलन : अमेरिकी उपराष्ट्रपति कमला हैरिस ने चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग से मुलाकात की

बैंकॉक, 20 नवम्बर । दुनिया की दो सबसे बड़ी अर्थव्यवस्थाओं (चीन और अमेरिका) के बीच बातचीत का रास्ता खुला रखने की दिशा में एक और कदम उठाते हुए अमेरिकी उपराष्ट्रपति कमला हैरिस ने शनिवार को चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग के साथ बातचीत की।

हैरिस और शी ने शनिवार को बैंकॉक में एशिया-प्रशांत आर्थिक सहयोग (एपेक) मंच के शिखर सम्मेलन में एक बंद कमरे में हुई बैठक के दौरान अपने विचार एक-दूसरे के समक्ष रखे।

हैरिस ने एक ट्वीट में कहा कि मैंने राष्ट्रपति शी का अभिवादन किया। उन्होंने लिखा मैंने राष्ट्रपति बाइडन के उस बयान का जिक्र किया, जिसमें उन्होंने राष्ट्रपति शी के साथ 14 नवम्बर की अपनी मुलाकात के दौरान जोर देते हुए कहा था कि हमें दोनों देशों के बीच प्रतिस्पर्धा के जिम्मेदाराना प्रबंधन के लिए बातचीत का रास्ता खुला रखना चाहिए।

चीन के विदेश मंत्रालय के एक संक्षिप्त बयान में इंडोनेशिया के बाली में जी-20 शिखर सम्मेलन में बाइडन-शी की बैठक का भी संदर्भ दिया गया है, जिसे उसने पारस्परिक संबंधों को आगे बढ़ाने के लिए रणनीतिक और रचनात्मक करार दिया है। बयान में कहा गया है कि उम्मीद है कि उपराष्ट्रपति कमला हैरिस दोनों देशों के संबंधों को पटरी पर लाने की दिशा में चीन के साथ सक्रिय भूमिका निभाएंगे।

हैरिस ने बाद में एपेक की अध्यक्षता अमेरिका को सौंपे जाने से संबंधित समारोह में हिस्सा लिया। अमेरिका अगले साल समूह की बैठकों की मेजबानी करेगा।

उन्होंने समारोह में उपस्थित नेताओं से कहा कि अमेरिका सतत आर्थिक विकास को लेकर एपेक पर ध्यान केंद्रित करना जारी रखेगा। उन्होंने कहा कि थाईलैंड ने इस साल नए महत्वाकांक्षी लक्ष्यों के साथ मजबूत नींव रखी है। उन्होंने अपने गृह राज्य कैलिफ़ोर्निया की प्रशंसा करते हुए कहा कि एपेक 2023 की मेजबानी के लिए कैलिफ़ोर्निया से बेहतर कोई जगह नहीं है, जो आर्थिक नवाचार के लिए जाना जाता है।

एपेक बैठक के बाद हैरिस ने थाई प्रधानमंत्री प्रयुथ चान-ओचा से भी मुलाकात की। उनकी बातचीत का विवरण तुरंत उपलब्ध नहीं हो सका था, लेकिन ऐसा समझा जाता है कि इस दौरान दोनों नेताओं ने वैश्विक और क्षेत्रीय मुद्दों, यूक्रेन में युद्ध और थाईलैंड के पड़ोसी देश म्यांमार में जारी संकट पर चर्चा की है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker