हरियाणा

चेयरपर्सन सरोज रमेश राठी विकास कार्यों में हो रही लगातार अनियमितताओं को लेकर हुई सख्त

*  लोकनिर्माण विभाग अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए कोताही बर्दाश्त नही होगी

*चेयरपर्सन सरोज रमेश राठी बोली-मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर, उपमुख्यमंत्री, विभागीय मंत्री व उच्च अधिकारियों को अनियमितताओं को लेकर शिकायत की जाएगी

सिद्धार्थ राव, बहादुरगढ़। विकास कार्यों में हो रही लगातार अनियमितताओं को लेकर नगर परिषद चेयरपर्सन सरोज रमेश राठी ने लोकनिर्माण विभाग अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए कि कोई भी कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। लोगों ने चेयरपर्सन सरोज रमेश राठी को शिकायत करते हुए कहा कि शहर के नजफगढ़ रोड बहादुरगढ़ बालौर चुंगी से लेकर झाड़ौदा बॉर्डर की तरफ सड़क के साथ में इंटरलॉकिंग टाइल लगाने का कार्य किया जा रहा हैं। टाइलों को लगाने से पहले ठीक प्रकार से बेस तैयार नहीं किया जा रहा है। टाइलों के नीचे केवल मिट्टी डाली जा रही है, जिससे जगह-जगह टाइलें धसनी शुरू हो चुकी है जबकि काम अभी पूरा भी नहीं हुआ है। पुरानी टाइलों को नई टाइलों के साथ मिलाकर लगाया जा रहा है। टाइलों को उखाड़ने में जो पहले से लगी हुई है उसमें जेसीबी का प्रयोग करने से पानी व सीवर के कनेक्शन, स्ट्रीट लाइट, बिजली तार के कनेक्शन टूट चुके हैं उन्हें बगैर ठीक करवाए ही टाइल लगाई जा रही है। सड़क पर पानी जो बारिश में रुक जाता है उसके निकासी की व्यवस्था किए बगैर ही टाइलें लगाई जा रही हैं। वही चेयरपर्सन सरोज रमेश राठी ने लोक निर्माण विभाग को मौखिक तौर पर कहकर कार्य को रुकवाया गया। वही कल लोक निर्माण विभाग संबंधित अधिकारियों, मुख्यमंत्री मनोहरलाल खट्टर, उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला, डीसी व डीएमसी को इसकी लिखित शिकायत की जाएगी। कई दिनों पहले भी निजामपुर रोड़ पर भी काफी अनियमितता मिली थी जिसको रुकवाया गया था। एक्शन अनिल रोहिल्ला को कहा कि जल्द से जल्द समस्या का समाधान किया जाए और चेयरपर्सन सरोज रमेश राठी ने मौके पर अधिकारियों के साथ निर्माण कार्य का निरीक्षण किया और काम को रुकवाया। उन्होंने कहा कि वे अधिकारियों को पहले भी सख्त हिदायत दे चुके हैं कि निर्माण कार्य में कोई भी घटिया सामग्री प्रयोग नहीं की जाएगी और गुणवत्ता युक्त सामग्री ही प्रयोग की जाए और विकास कार्यों को अच्छे ढंग से किया जाए। चेयरपर्सन सरोज रमेश राठी ने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर, उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला, विभागीय मंत्री, डीसी, डीएमसी व उच्च अधिकारियों को अनियमितताओं को लेकर शिकायत की जाएगी कोई भी लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी अगर कोई अधिकारी व कर्मचारी व ठेकेदार भ्रष्टाचार करता है तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई करवा कर उसको बर्खास्त करवाने की मांग की जाएगी। उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार के खिलाफ उनका व भाजपा सरकार का मुख्य एजेंडा हैं। उन्होंने कहा कि लोगों को परेशान नहीं होने दिया जाएगा और जल्द ही उच्च गुणवत्ता वाली सामग्री की टाइलें व लेवल के साथ उस को व्यवस्थित ढंग से लगाने का कार्य किया जाएगा। इस अवसर पर पिंटू, रामवीर, धर्मेंद्र, आशु पप्पू, बिजेंद्र राठी, सतबीर, किशोरी, रवि, सुशील राठी, मोहम्मद इरफान, योगेश, सुनील, अजय, आशु, प्रशांत, सौरभ आदि मौजूद रहें।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker