उत्तर प्रदेश

अनवरगंज से मंधना तक बनेगी एलिवेटेड रेलवे लाइन, जाम से मिलेगी मुक्ति

कानपुर, 06 नवम्बर। शहर को उत्तर एवं दक्षिण में बांटने वाली अनवरगंज-मंधना रेलवे लाइन अब एलिवेटेड होने जा रही है। इससे शहरवासियों को जाम से मुक्ति मिल सकेगी, तो वहीं लोगों का समय भी बचेगा। इसके लिए रविवार को अन्तिम बैठक हुई और स्थानीय स्तर पर कार्रवाई पूरी हो गई। यहां से कार्रवाई पूरी होने के बाद रेलवे जल्द अपनी मुहर लगा देगा।

कानपुर-फर्रुखाबाद रेलवे लाइन के तहत अनवरगंज से मंधना तक शहरवासियों को भीषण जाम का सामना करना पड़ता है। इस बीच जगह-जगह पड़ने वाली रेलवे क्रासिंगों से औसतन 15 मिनट में एक ट्रेन गुजरती है। इससे बार-बार रेलवे फाटकों को बंद करना पड़ता है और रेलवे लाइन से सटे होने के चलते जीटी रोड पर जाम लग जाता है। इसको लेकर समाजसेवी संस्थाएं, व्यापारी और राजनेता लंबे समय से मांग कर रहे थे कि इस रेलवे लाइन को हटा दिया। कई बार रेलवे के अधिकारियों ने मुआयना भी किया पर बात नहीं बन पाई।

इधर, भाजपा सांसद सत्यदेव पचौरी और देवेन्द्र सिंह भोले के साथ विधायक नीलिमा कटियार और सुरेन्द्र मैथानी ने जबरदस्त पहल की। इसको लेकर कई बार रेलवे के अधिकारियों के साथ बैठकें हुईं और रेल मंत्री तक मामले को उठाया गया। आखिरकार रेलवे ने मन बना लिया कि इस रेलवे लाइन को हटाना है और रविवार को रेलवे के अधिकारियों ने जनप्रतिनिधियों और प्रशासनिक अधिकारियों के साथ अन्तिम कार्रवाई पूरी करने के लिए मंडलायुक्त कार्यालय में बैठक की।

विधायक नीलिमा कटियार ने बताया कि रेलवे के अधिकारियों के साथ सहमति बन गई है कि अनवरगंज स्टेशन से मंधना तक के रेलवे लाइन ट्रैक को हटाया जाएगा। इसकी जगह एलिवेटेड रेलवे लाइन बनाई जाएगी और स्थानीय स्तर की कार्रवाई भी पूरी कर ली गई।

इस एलिवेटेड रेलवे लाइन में करीब 1200 करोड़ रुपये खर्च होंगे। 16.5 किमी एलिवेटेड रेल ट्रैक पर दो स्टेशन होंगे। पहला मेडिकल कॉलेज और दूसरा दलहन पर होगा। दलहन वाले का नाम अटल बिहारी बाजपेयी रेलवे स्टेशन रखा जाए इसकी भी संस्तुति हो गई है। स्थानीय स्तर पर रेलवे अधिकारियों और प्रशासनिक अधिकारियों के साथ कार्रवाई पूर्ण कर ली गई है और अब रेलवे मंत्रालय जल्द इस प्रोजेक्ट को हरी झण्डी दे देगा।

इस दौरान शहर सांसद सत्यदेव पचौरी, अकबरपुर सांसद देवेन्द्र सिंह भोले, सुरेन्द्र मैथानी, एमएलसी सलिल विश्नोई, अरुण पाठक के साथ रेलवे के अधिकारी और प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहें।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker