उत्तर प्रदेश

ओवरब्रिज के निर्माण के चलते मुरादाबाद होकर किया जाएगा सात ट्रेनों का संचालन

-गाजियाबाद-टूंडला और गाजियाबाद-मारीपत स्टेशनों के बीच रोड ओवरब्रिज के निर्माण के चलते एनएचएआई ने रेलवे से ट्रैफिक एवं पावर ब्लॉक लिया

मुरादाबाद, 13 जून । गाजियाबाद-टूंडला और गाजियाबाद-मारीपत स्टेशनों के बीच रोड ओवरब्रिज के निर्माण के चलते सात ट्रेनों का संचालन मुरादाबाद होकर किया जाएगा। ओवरब्रिज के निर्माण को इस कार्य के लिए एनएचएआई ने रेलवे से ट्रैफिक एवं पावर ब्लॉक लिया है। इसके चलते नई दिल्ली से टूंडला-अलीगढ़ होकर कानपुर तक जाने वाली विभिन्न ट्रेनें प्रभावित रहेंगी।

उत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी दीपक कुमार ने बताया कि 14, 15, 16, 21, 22, 25, 29 व 30 जून तथा 03 से 05 जुलाई तक ट्रेन संख्या 02569 दरभंगा-नई दिल्ली क्लोन एक्सप्रेस को बाराबंकी-लखनऊ-मुरादाबाद-गाजियाबाद मार्ग से चलाया जाएगा। 02 और 09 जुलाई को ट्रेन संख्या 02570 नई दिल्ली-दरभंगा एक्सप्रेस को गाजियाबाद-मुरादाबाद-लखनऊ-बाराबंकी मार्ग से चलाया जाएगा। 02 जुलाई को ट्रेन संख्या 12566 नई दिल्ली-दरभंगा एक्सप्रेस को गाजियाबाद-मुरादाबाद-लखनऊ-बाराबंकी मार्ग से चलाया जाएगा। 02 जुलाई को ट्रेन संख्या 12368 आनंदविहार-भागलपुर एक्सप्रेस को गाजियाबाद-मुरादाबाद-लखनऊ-बाराबंकी मार्ग से चलाया जाएगा। वहीं 30 जून और 07 जुलाई को ट्रेन संख्या 14619 अगरतला-फिरोजपुर एक्सप्रेस को पं. दीनदयाल उपाध्याय-लखनऊ-मुरादाबाद-गाजियाबाद मार्ग से चलाया जाएगा। 02 और 09 जुलाई को ट्रेन संख्या 82501 लखनऊ-नई दिल्ली एक्सप्रेस को लखनऊ-मुरादाबाद-गाजियाबाद मार्ग से चलाया जाएगा। 01 और 08 जुलाई को ट्रेन संख्या 12817 थावे-आनंदविहार एक्सप्रेस को पंडित दीनदयाल उपाध्याय-लखनऊ-मुरादाबाद-गाजियाबाद मार्ग से चलाया जाएगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker