हरियाणा

पीसीपीएनडीटी एक्ट के तहत ज्यादा से ज्यादा रेड कर अवैध गतिविधियों पर लगायें रोक

-10 वर्ष की आयु तक की बालिकाओं के खुलवायें सुकन्या समृद्घि योजना के खाते: नगराधीश

-पोक्सो एक्ट के तहत स्कूलों में जागरूकता अभियान चलाते हुए बेटियों को दें जानकारी

नगराधीश ने महिला एवं बाल विकास विभाग की योजनाओं की समीक्षा करते हुए दिए जरूरी दिशा-निर्देश

सोनीपत, 29 जून। लिंगानुपात में सुधार के उद्देश्य से नगराधीश डा. अनमोल ने निर्देश दिए कि प्रसव पूर्व लिंग जांच निरोधक अधिनियम (पीसीपीएनडीटी एक्ट) के तहत ज्यादा से ज्यादा रेड की जाए। रेड कर अवैध गतिविधियों पर रोक लगाई जाए। किसी भी सूरत में इस प्रकार की गतिविधियों में संलिप्त लोग बचने नहीं चाहिए। उन्होंने आम जनमानस का भी आह्वïान किया कि वे अवैध रूप से लिंग जांच व गर्भपात करवाने वालों की जानकारी प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग को उपलब्ध करवायें। ऐसा करने पर उन्हें पुरस्कृत करते हुए उनकी भी पहचान गुप्त रखी जाएगी।बुधवार को लघु सचिवालय में महिला एवं बाल विकास विभाग की योजनाओं की समीक्षात्मक बैठक का आयोजन किया गया, जिसकी अध्यक्षता नगराधीश डा. अनमोल कर रही थी। उन्होंने पीसीपीएनडीटी एक्ट के तहत की जा रही रेड की रिपोर्ट तलब करते हुए कहा कि गैर-कानूनी तरीके से अल्ट्रासाउंड करने वालों को पकड़ में लिया जाए। ऐसे सभी केंद्रों व लोगों को पकड़ें जो अवैध रूप से गर्भपात करवाते हैं अथवा लिंग जांच करवाते हैं। बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ अभियान की शत-प्रतिशत सफलता के लिए यह जरूरी है।नगराधीश ने पोक्सो एक्ट पर चर्चा करते हुए कहा कि विद्यालयों मेंं पोक्सो एक्ट को लेकर अधिकाधिक प्रचार-प्रसार किया जाए। नियमित रूप से बच्चों को जागरूक करते हुए एक्ट की जानकारी दी जाए। बच्चों को प्रोत्साहित करें कि वे उनके साथ होने वाले हर प्रकार के अनैतिक व गलत कार्य की सूचना अभिभावकों के साथ और जिला बाल संरक्षण इकाई के साथ साझा करें। उन्होंने निर्देश दिए कि विद्यालयों में लड़कियों के दाखिलों की जानकारी लेते हुए लड़कियों के लिए अलग से शौचालयों की स्थापना सुनिश्चित करें।नगराधीश डा. अनमोल ने निर्देश दिए कि 10 वर्ष तक की आयु की बालिकाओं के सुकन्या समृद्घि योजना के तहत बैंक खाते खुलवायेंं। उन्होंने कहा कि 0-6 वर्ष आयुवर्ग की बालिकाओं के सुकन्या समृद्घि खाते महिला एवं बाल विकास विभाग खुलवाये और इसके आगे 10 वर्ष की आयु तक की बालिकाओं के खाते शिक्षा विभाग खुलवायें। उन्होंने आपकी बेटी हमारी बेटी और प्रधानमंत्री मातृत्व योजना की भी विस्तार से समीक्षा की। उन्होंने कहा कि नियमित रूप से इन योजनाओं का लाभ पात्रों को दिया जाए।पोषण अभियान की समीक्षा करते हुए नगराधीश ने कहा कि पोषण ट्रेकर ऐप पर ठिगनापन व एनिमिया तथा अल्प पोषण वाले बच्चों की जानकारी नियमित रूप से अपलोड करें। इस मौके पर महिला एवं बाल विकास विभाग की डीपीओ प्रवीन कुमारी, एलडीएम जगतजीत, डा. स्वराज, सीडीपीओ गीता, निर्मल व सुशीला, संरक्षण अधिकारी (संस्थानिक) ममता शर्मा आदि संबंधित अधिकारीगण मौजूद थे।चिन्हित गांवों में चलायें विशेष जागरूकता अभियान:नगराधीश ने चिन्हित किये गये गांवों में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान के तहत विशेष जागरूकता अभियान चलाने के निर्देश दिए। इन गांवों में गढ़, बंदेपुर, निरथान, तुर्कपुर, डबरपुर, चटिया देवी, बसौदी, गयासपुर तथा खरखौदा के वार्ड-9 व वार्ड-13 शामिल हैं। उन्होंने कहा किन इन क्षेत्रों में लिंगानुपात की स्थिति को सुधारने की विशेष रूप से आवश्यकता है। इसलिए लोगों को जागरूक करते हुए विशेष अभियान चलायें।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker