हरियाणा

जन सेवा एवं व्यवस्था परिवर्तन ही आम आदमी पार्टी का ध्येय है-डा0 रजनीश जैन

जीं

जन सेवा एवं व्यवस्था परिवर्तन ही आम आदमी पार्टी का ध्येय है।यह कहना है आम आदमी पार्टी की महिला विंग की जिलाध्यक्ष एवं समाज सेवी डा0 रजनीश जैन का। अपनी टीम के साथ डा0 जैन जींद स्थित सैक्टर 8 के पार्क में लोगों से रुबरु हो रही थी।

अपने जन सम्पर्क अभियान के तहत नुक्कड़ सभा के माध्यम से उन्होंने महिलाओं समेत लोगों से अपील की कि वे आम आदमी पार्टी के साथ जुड़े और पार्टी के संगठन को मजबूत बनायें।उन्होंने दिल्ली के मुख्यमंत्री एवं आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविन्द केजरीवाल के कुशल नेतृत्व में आप की जनहितैषी नीतियों बारे लोगों को प्रेरित किया और पार्टी के अधिक से अधिक सदस्य बनने की आवश्यकता पर बल दिया। उन्होंने कहा कि नेता डा0 अशोक तंवर के आम आदमी पार्टी में शामिल होने से प्रदेश स्तर पर आप बहुत मजबूती हुई है और हरियाणा में आप का जनाधार बढता जा रहा है। उन्होंने कहा कि पंजाब की तर्ज पर हरियाणा में भी गठबंधन सरकार एक विधायक -एक पैंशन का नियम लागू करे।

इससे करोडो़ं रुपयों की बचत होगी और यह सारा पैसा गरीबों व जरूरतमंद परिवारों समेत आम आदमी के कल्याण एवं राज्य के विकास में खर्च किया जा सकेगा। उन्होंने कहा कि हाल ही में चार बार विधायक रहे चुके पूर्व मंत्री निर्मलसिंह ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल के नेतृत्व में पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान द्वारा पंजाब विधानसभा में एक विधायक-एक पैंशन प्रस्ताव एवं आप की नीतियों से प्रभावित होकर आप में शामिल होने के बाद अपनी तीन विधायकी पैंशन छोड़ने का ऐलान किया जो सराहनीय है।उन्होंने कहा कि आप हरियाणा के प्रभारी डा0 सुशील गुप्ता के दिशा-निर्देशानुसार हरियाणा में कोई भी आम आदमी पार्टी का नेता एक से ज्यादा पैंशन नहीं लेगा। जनता का पैसा जनता की सुविधाओं व उनकी भलाई में ही लगना चाहिए। जनसेवा भाव ही आम आदमी पार्टी का उद्देश्य है।इस मौके पर आम आदमी पार्टी के सुरेश शर्मा, अंकुश मोर, प्रवीणकुमार, शीला बंसल, विमलेश दहिया, ज्योति सैनी भी मौजूद रही।Attachments area

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker