राष्ट्रीयहरियाणा

कैथल: संयुक्त सड़क सुरक्षा मंच 15 जनवरी को पीडब्ल्यूडी की करेगा तालाबंदी

कैथल, 1 जनवरी। हल्का गुहला चीका में सड़कों की खस्ता हालत से खफा संयुक्त सड़क सुरक्षा मंच ने 15 जनवरी को पीडब्ल्यूडी के कार्यालय की तालाबंदी का ऐलान किया है। रविवार को धरना स्थल पर 18 दिन मंच ने सद्बुद्धि यज्ञ का आयोजन किया जिसमें इलाके के लोगों ने भारी संख्या में हिस्सा लिया। नए साल की पहली सुबह से ही लोगों का जनसैलाब शहीद ऊधम सिंह चौक पर उमड़ना शुरू हो गया।

यज्ञ के समय पर तो हजारों की तादात में लोग इस यज्ञ में लाईन लगाकर आहुति डालते नज़र आए ,एक समय तो लोगो की तादात इतनी बढ़ गई की ट्रेफिक जाम की नौबत आ गई जिसे सड़क सुरक्षा मंच के सदस्यो ने खुद मोर्चा संभाल ट्रेफिक को चलाया। नया वर्ष भी आंदोलनकारियों ने आज धरना स्थल पर ही मनाया ।सरकार की नीतियों से नाखुश दिखाई दिए आज शहर के हजारों लोगों ने सद्बुद्धि हवन यज्ञ में भाग लिया। सद्बुद्धि यज्ञ में आए लोगों ने सरकार को जमकर कोसा ।लोगों ने कहा कि सरकार ने नैतिकता के सभी सीमाएं लांघ दी है और सरकार से अब कोई उम्मीद भी बाकी नहीं रह गई ।सड़क सुरक्षा मंच के सदस्यों ने मंच पर उपस्थित लोगों की राय लेने के बाद ऐलान किया कि अगर 15 तारीख तक सड़कों के टेंडर नहीं हुए तो सड़क सुरक्षा मंच लोक निर्माण विभाग के दफ्तर को ताला लगा देगा।

इस सद्बुद्धि यज्ञ में मंडी एसोसिएशन के प्रधान सतपाल जैन, मंडी एसोसिएशन के पदाधिकारी राजकुमार जखोली, पूर्व विधायक बूटा सिंह, नरेश ढाडे,राजपाल राणा, सोनू कंबोज, धर्मेंद्र गोल्डी,कर्मजीत अंटाल,कुलभूषण शर्मा, बिपिन जैन,रणजोध गुराया,मिल्खी राम अग्रवाल, ब्लॉक समिति का पूर्व प्रधान नेत्रपाल शर्मा ने भी सद्बुद्धि यज्ञ में आहुति डाली, रविवार को अनशन पर बैठे आबादकार संघर्ष समिति से साहब सिंह संधू ,होशियार सिंह राणा , सोहन सिंह, जसविंदरपाल सिंह ,सुखविंदर सिंह बंटी 24 घंटे के लिए अनशन पर बैठे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker